यूनियन के दबाव के आगे झुकी सरकार- मानी सभी मांगे ddnewsportal.com
अब 30 को नहीं थमेंगे HRTC बसों के पहिये
यूनियन के दबाव के आगे झुकी सरकार, मानी ये सभी मांगे...
एक तरफ 31 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल दौरा है तो वहीं दूसरी तरफ HRTC ड्राईवर यूनियन ने 29 मई की रात से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। यूनियन का सरकार पर यह दबाव काम आया और उनकी मांगे मान ली गई। अब एचआरटीसी के कर्मचारी 30 मई को हड़ताल पर नहीं जाएंगे। गुरूवार को परिवहन मंत्री से हुई वार्ता के बाद एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने हड़ताल को टाल दिया है। ऐसे में अब एचआरटीसी ड्राइवर 30 मई को काम छोड़ो आंदोलन नहीं करेंगे। परिवहन मंत्री से हुई वार्ता में एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बन गई है। HRTC ड्राइवर
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग जारी हो जाएगा। जून महीने का वेतन छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जुलाई माह में प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य लंबित वित्तीय मांगों पर भी बैठक में सहमति बनी है। बैठक में कर्मचारियों को 36 महीनों का नाइट ओवरटाइम देने पर भी सहमति बनी है। जुलाई महीने से कर्मचारियों को 2-2 महीने का नाइट ओवर टाइम प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 2006 से लंबित डीए व 4-9-14 के लंबित एरियर की छठे वेतन आयोग के साथ अदायगी की जाएगी। जिसके बाद एक दिन की हड़ताल को वापिस ले लिया गया है।