हिमाचल- स्कूलों में छुट्टियाँ....... 18 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
देखें वीडियो
हिमाचल- स्कूलों में छुट्टियाँ.......
18 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता: सीएम
कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर बवाल: अनुराग
कुल्लू को 100 विस्तरों का अस्पताल
जमा दो का परिणाम 93.90 फीसदी
घुमारवी की वाणी स्टेट टाॅपर
बेटियों ने फिर पछाड़े बेटे
होगी श्रीखंड महादेव यात्रा!
हिमाचल में डेंगू की दस्तक
सिरमौर में भी बेटियों का दबदबा
भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या: मेहता
सिरमौर पुलिस की मानवता
सिरमौर में आज 01 मामला और.......कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) 100वें वर्ष में पीएम की माता जी।
स्थानीय (सिरमौर)
1- BKD स्कूल की खुशवंत कौर के 96.8 फीसदी अंक, प्रदेश में चौथा स्थान।
पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशवंत कौर ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश में कॉमर्स संकाय में चौथा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए जानकारी दी कि छात्रा खुशवंत कौर ने कॉमर्स संकाय में 500 मे से 483 अंक लेकर राज्य भर मे चौथा स्थान लिया
है। प्रधानाचार्य ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। स्कूल से कुल 48 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उतीर्ण की है। जो स्कूल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने खुशवंत कौर के 96.8% और वरूण कुमार 93.9% और इशिका ने 93.6% लेने पर बधाई दी और कहा कि इन मेधावियों ने स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
2- जरवा जुनेली की साक्षी प्रदेश के टाॅप टेन में, आईएएस बनना है सपना।
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली की छात्रा साक्षी ने जमा दो की परीक्षा में 96.6% अंक हासिल कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। साक्षी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ना केवल स्कूल प्रबंधन का बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर प्रतिदिन स्कूल पहुंचती है। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचर्य केदार सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि साक्षी होनहार छात्रा है और शैक्षिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने बताया कि साक्षी की
उपलब्धि के बाद स्कूल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि साक्षी इसी तरह मेहनत कर भविष्य में अपने सपने को साकार करेंगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल में साक्षी को 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकार की तरफ से लैपटॉप भी प्राप्त हुआ है। वहीं, साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपने परिजनों को दिया है। साक्षी ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाकर IAS अधिकारी बनना चाहती है। इसके लिए वह पूरी मेहनत करेंगी।
3- डीसी सिरमौर Facebook पेज पर लाइव देख सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम।
जिला सिरमौर में 21 जून 2022 को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नाहन चौगान में किया जाएगा, जिसे लोग डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज DCSirmaur पर लाइव देख सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 10000 लोग पूरे जिला में योग करेंगे। नाहन चैगान के अतिरिक्त 14 अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें गुरुद्वारा मैदान पांवटा सहिब, परशुराम ताल श्री रेणुका जी, स्कूल मैदान राजगढ़, स्कूल मैदान त्रिलोकपुर, स्कूल मैदान माजरा, स्कूल मैदान शिलाई, श्री बडूसाहिब, स्कूल मैदान बेचड का बाग, स्कूल मैदान धामला, मां भंगायणी मन्दिर मैदान
हरिपुरधार, नौहराधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गत्ताधार मैदान, सराहां स्कूल और स्कूल मैदान कालाम्ब शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिला में सभी आयुर्वेदिक संस्थानों और फार्मा उद्योगों में भी योग आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि योग अभ्यास के लिए लोगों को अपने साथ योगा मैट या चादर लानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 10 से 15 डेमोंस्ट्रेटर मंच से योग मुद्रा करके लोगों को दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवक लोगों के मध्य उपस्थित रहेंगे जो उन्हें ठीक प्रकार से योग करने में सहायता प्रदान करेंगे।
4- जिला के दिव्यांग लाभार्थी व वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क उपकरण प्राप्त करने के लिए करें आवेदन: उपायुक्त
जिला सिरमौर में दिव्यांगजन, जोकि 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रुप से अक्षम हों और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो किसी भी प्रकार से अक्षम हों, उन्हें सरकार द्वारा उनकी शारीरिक अक्षमता के अनुसार निःशुल्क उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसके लिए प्रार्थी नजदिकी लोकमित्र केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज केे विशेष सक्षम व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पंहुचाना है जो बढ़ती उम्र में चलने-फिरने के साथ अन्य दिक़्कतों का सामना कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, नजर के चश्मे, वॉकिंग स्टिक, एल्बो क्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, कृत्रिम डेंचर्स इत्यादि उपकरण सरकार की और से निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, दिव्यांगता के अनुसार जरूरतमंद को आधुनिक उपकरण जैसे कमोड के साथ व्हील चेयर, कमोड के साथ स्टूल, रीड स्पाइनल स्पॉट, सर्विकल कॉलर, लिम्बोसेक्रल, वाल्कर, फुट किट सिलीकॉल सॉल के साथ उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद सरकार द्वारा चयनित एल्मिको कंपनी 2 से 3 महीने के भीतर शिविर आयोजित कर प्रार्थी की दिव्यांगता का आकलन करेगी और प्रार्थी की जरुरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन वृद्धजनों को पात्र माना जायेगा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो। इसके अतिरिक्त, प्रार्थी के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड प्रति, पेंशन से संबंधित दस्तावेज, शारीरिक अक्षमता की स्थिति में प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट, व मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए एडिप योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए प्रार्थी के पास 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें प्रतिमाह आय 15000 रुपये से कम हो व एक फोटो अवश्य होनी चाहिए।
5- जिला परिषद सिरमौर की विशेष बैठक सहित पांच स्थाई समितियों की बैठकों का किया आयोजन।
जिला परिषद सिरमौर द्वारा पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि की समीक्षा बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल ने की। बैठक में पांच स्थाई समितियों साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिति, शिक्षा और स्वास्थ्य समिति, सामाजिक न्याय समिति व कृषि और उद्योग समिति की बैठकों का आयोजन कर विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, स्थायी समितियों की बैठक में उन्हें सौंपे गए सभी विषयों के बारे में गहनता से चर्चा की गई। जिला परिषद सचिव अंचित डोगरा ने बताया कि यह विशेष बैठक 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों की समीक्षा के लिए की गई जिसके अंतर्गत पांच स्थाई समितियों और विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्थायी समितियों की बैठक विस्तृत रूप से की जाएगी। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा व अन्य सदस्य तथा समितियों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
6- देश में की जा रही लोकतंत्र की हत्या: मेहता
हिमाचल कांग्रेस के लीगल सेल के राज्य समन्वयक आईएन मेहता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ की जा रही ED की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए है साथ केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए हैं। नाहन में मीडिया से बात करते हुए आईएन मेहता ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए केंद्र सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से केंद्रीय जांच एजेंसियों व संवैधानिक एजेंसियोंका दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को बेवजह ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है यह मामला साल 2015 में सामने आया था और जांच के बाद इस मामले को बंद किया गया था मगर अब सरकार
राजनीतिक द्वेष के चलते इस पर कार्रवाई कर रही है जो बेहद निंदनीय है। कांग्रेस नेता का कहना है कि चुनाव की नजदीकियों के साथ ही केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करने की कोशिश की जाती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है और यही कारण है कि देश के अधिकतर राज्यों में इसका विरोध किया जा रहा है। आई एन मेहता ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर अगर सरकार द्वारा झूठे केस दर्ज किए जाते हैं तो कांग्रेस लीगल सेल उनकी कानूनी लड़ाई लड़ेगा। एक सवाल के जबाब में कांग्रेस नेता आई एन मेहता ने यह भी कहा कि OPS की बहाली को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है कि यदि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा और ओपीएस का मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल है।
7- मनोज शर्मा ने 84.6 फीसदी अंक लेकर हासिल किया पहला स्थान।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार के परिणाम में सरकारी स्कूल के बच्चों की बेहतरीन परफार्मेंस रही है। इसी कड़ी मे जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित रावमा छात्र पाठशाला का परीक्षा भी बेहतरीन रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से तीनो संकाय में कुल 116 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमे से 97 विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि आर्टस संकाय में मनोज शर्मा पुत्र भगत राम ने 84.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में टाॅप किया है। इसी
संकाय में रजनीश पांडे ने 82.3% तथा निखिल शर्मा ने 81.6 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स संकाय में मनीष ने 78.4%, विशाल धीमान ने 77.6% तथा सूरज कुमार ने 71.8 फीसदी अंक लेकर क्रमशः पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। साथ ही विज्ञान संकाय में देवदत ने 83 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर 82.4% अंक के साथ विपिन तथा तीसरे स्थान पर 81.4 प्रतिशत अंक लेकर सचिन कन्याल रहे है। प्रधानाचार्य ने बताया कि यदि ओवरऑल परिणाम की बात करें तो आर्टस का 89.8%, कॉमर्स का 96% तथा साईंस का 76.3% परिणाम रहा है। उन्होंने परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
8- पांवटा साहिब- बीबीजीत कौर स्कूल की स्मृति शर्मा ने 441 अंक लेकर स्कूल में किया टाॅप।
पांवटा साहिब के शमशेरपूर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक माध्यमिक विद्यालय का जमा दो ईएनटी परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल की स्मृति शर्मा ने विज्ञान संकाय में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा बारहवीं सत्र मार्च 2022, का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है। वार्षिक परीक्षा परिणाम (कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग, विज्ञान वर्ग ) का 98 प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में स्मृति शर्मा ने 441/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और मोहम्मद असीम खान ने 418/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान
एवम 392/500 अंक प्राप्त कर मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य वर्ग में रजनी ने 434/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और मोहम्मद साहिल ने 423/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं सिमरन चौधरी ने 427/500 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कला वर्ग में ईशा कुमारी ने 408/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कृतिका कुमारी ने 397/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पुष्प लता ने 394/500 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल एवं विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ एवम सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
9- दुगाना की चंचल पुंडीर रही कफोटा स्कूल की टाॅपर।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा की चंचल पुंडीर पुत्री गुलाब सिंह पुंडीर दुगाना ने 444/500 अंक हासिल कर स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह मानव पुंडीर ने 415/500 अंक लेकर दूसरा और पीयूष ने 412/500 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय,
शिक्षकों और अभिभावकों तथा परिजनों का नाम रोशन किया है। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेश चौहान ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। उन्होंने अव्वल आए और उतीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय शिक्षा खंड कफोटा विजय कंवर ने भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक मंगल कामनाएं की है।
10- स्वयंसेवियों ने किया एनएसएस वाटिका में पौधारोपण।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने प्रातः काल पूर्व स्वंयसेवी शिवानी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। नाश्ते के पश्चात एन एस एस इकाई ने महाविद्यालय परिसर में लगे पौधों की छंटाई, क्यारियों, पानी के स्रोतों एवम मैदान की साफ सफाई की। इस अवसर पर डॉ वाई एस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर स्वंयसेवकों का मनोबल बढ़ाने हेतु उपस्थित रहें। स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ वीना राठौर के सानिध्य में एन एस एस वाटिका में पौधरोपण किया। अपने संवाद में प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने अपने कार्यकाल के दौरान विशेष रूप से कोरोना काल के दौरान स्वंयसेवकों के
उत्साह, समाज सेवा के प्रति लगाव एवम प्रयास की सराहना की। दूसरे तकनीकी सत्र में सुरेंदर कमांडर ने स्वंयसेवकों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसके बाद स्वंयसेवकों के 6 समूहों के बीच एकल नृत्य एवम एकल भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रो रीना चौहान प्रोग्राम अफसर ने कहा कि ये गतिविधियां स्वंयसेवकों का आत्मविश्वास बढाकर उनके व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करती है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डॉ वीना राठौर, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, जसमेर सिंह, जावेद प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान एवम डॉ जय चंद मौजूद रहे। राष्ट्रगान से तीसरे दिन का विधिवत समापन किया।
11- सिरमौर पुलिस ने उपचार कर परिवार से मिलाया यूपी से लापता हुआ पवन।
जिला सिरमौर पुलिस ने तीन साल से लापता व्यक्ति का न केवल उपचार करवाया बल्कि उसे परिजनों से भी मिलाकर मानवता की मिसाल कायम की है। दरअसल, 29-05-2022 को गुन्नुघाट (नाहन) के पास पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने एक ऐसे व्यक्ति को घूमते हुए देखा जो वेशभूषा एवं पहनावे से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति प्रतीत हो रहा था। जिस पर प्रभारी पुलिस थाना नाहन को उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थय देख-रेख अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को अपनी सुरक्षा में लिया और उसे उपचार हेतू डा0 YSPMC कॉलेज नाहन में दाखिल करवाया। उसके उपरान्त चिकित्सा अधिकारी के परामर्श पर उक्त व्यक्ति का उपचार IGMC शिमला में भी करवाया गया। उपचार के दौरान उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार हुआ। इस दौरान पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने के लिए इश्तहार जारी किए और साथ ही साथ सोशल मिडिया के माध्यम से भी प्रचार किया। परिणाम स्वरूप पुलिस उक्त मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने में सफल हुई। शनिवार को मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति जिसकी पहचान पवन कुमार पुत्र वैजनाथ निवासी गांव व डाकघर शाहजहांपुर, तहसील घिरोर, जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश उम्र 19 साल के तौर पर हुई, के भाई भानवेन्द्र एवं जीजा महासुन्दर उत्तर प्रदेश से नाहन पहुंचे। जिन्होने बताया कि पवन कुमार वर्ष 2019 से गुम था तथा वह उसके मिलने की उम्मीद बिल्कुल ही खो चुके थे। वह दोनों पवन कुमार से मिलकर अत्यन्त खुश हुए और उन्होने पवन कुमार को उनसे मिलाने और उसकी देख-रेख/उपचार करवाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया।
(हिमाचल)
1- अग्निवीरों को दूसरे विभागों में भी प्राथमिकता के आधार पर देंगे नौकरी: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को दूसरे विभागों में भी प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इस पर प्रदेश सरकार भी विचार कर रही है। पुलिस के अलावा होमगार्ड व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को सेना में जोड़ना है। चार साल की सेवा देने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे जाने का अवसर मिलेगा। नौजवानों के लिए प्रधानमंत्री ने एक
महत्वपूर्ण योजना शुरू की है और युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत करना है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश व प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों को घेरते हुए कहा कि अग्निपथ योजना पर राजनीति की जा रही है। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक है, ऐसे में उनका भला नहीं होने वाला है। सदर कांग्रेस विधायक पर कहा कि चुनाव आने दो उनपर ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। जिस तरह की भाषा से वह बात करते हैं वह कुल्लू व हिमाचल की संस्कृतिक नहीं है। फोरलेन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर जल्द सरकार विचार करेगी। इस पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भुंतर हवाई अड्डे से लेकर कुल्लू अस्पताल तक फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
2- कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर करवाया जा रहा अग्निपथ योजना का विरोध: अनुराग
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर बतचीत के दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे शोर-शराबे को केवल मात्र कांग्रेस हाईकमान के भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया। कांग्रेस द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध किए जाने के सवाल पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जनता को हाईकमान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का जवाब देने से बच रही है। एक तरफ ईडी और पूरा देश नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के
नेताओं की जुबानी सच्चाई सुनना चाहता है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार की सच्चाई को छुपाने के लिए देशभर में अराजकता का माहौल खड़ा कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर का कहना था कि अग्निपथ योजना के तहत जहां 4 साल में साढ़े 17 वर्ष की आयु से लेकर साढ़े 21 वर्ष तक के युवाओं को लाखों रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे वहीं, रिटायरमेंट के समय अलग से लाखों रुपए का भुगतान उन्हें किया जाएगा जबकि इस चार साल के अरसे के दौरान दसवीं पास युवाओं को +2 का सर्टिफिकेट और जमा दो पास युवाओं को स्नातक तक की डिग्री हासिल करने का मौका रहेगा। उन्होंने कहा कि लंबे विचार विमर्श के बाद ही सरकार द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। इसमे युवाओं का भला है। इसलिए युवा किसी भी भ्रम व बहकावे में न आएं।
3- मुख्यमंत्री ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में किये 14.38 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 14.38 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उन्होंने 12.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के 100 बिस्तर क्षमता केे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य खंड, 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र मोहल, 16 लाख की राशि से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र बागन का लोकार्पण तथा नगर पंचायत कार्यालय भुन्तर और विकास खंड कार्यलय भुन्तर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भुंतर सब्जी मंडी परिसर में आयोजित चार दिवसीय भुंतर मेेले (शाढ़ी जाच) के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढालपुर कुल्लू का नाम शहीद बालकृष्ण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करने की घोषणा की। उन्होंने भुंतर में लघु सचिवालय खोलने, प्राथमिक पाठशाला रसकट को माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक पाठशाला डोभी खराल को माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय नरोगी को उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय खोखन को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक पाठशाला घाट ग्राम पंचायत भलान को माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक पाठशाला रामनगर ग्राम पंचायत जेष्ठा को माध्यमिक विद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीज में वाणिज्य की कक्षाएं आरंभ करने और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मणिकर्ण में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने मेला आयोजन स्थल पर छत निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। जय राम ठाकुर नेे कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति को सहेजने में यहां आयोजित होने वाले मेलों, त्यौहारों और उत्सवों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि 2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये, राज्य स्तर के मेलों की राशि एक लाख रुपये से बढ़ा कर डेढ़ लाख रुपये जबकि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों की अनुदान राशि को भी बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा और प्रगति के लिए उसकी संस्कृति का संरक्षण और प्रसार अनिवार्य है। सांस्कृति धरोहर से संपन्न राष्ट्र ही विश्व में अपनी पहचान और वर्चस्व रखते हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के गत साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान जिला कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए विभिन्न भवन निर्माण कार्यों के लिए 113.63 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई जिसमें से 42 लाख रुपये के व्यय से तेगुबेहड़ में ट्रांजिट आवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग, स्वास्थ्य उप केंद्र पिन्नी, स्वास्थ्य उप केंद्र रतोचा, सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकुहल, आदि भवनों का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि 66 करोड़ 62 लाख रुपये के व्यय से आनी में निर्मित होने वाले 100 बिस्तर क्षमता के भवन, 13 करोड़ रुपये से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन दलाश, 2 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाटीबीड़ के भवन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है।
4- 93.90 फीसदी रहा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड जमा दो का परीक्षा परिणाम।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में हमीरपुर जिले के सर्वाधिक नौ विद्यार्थी मेरिट सूची में आए हैं। सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने तीसरे और चौथे नंबर पर बाजी मारी है। कला संकाय में बेटियों ने क्लीन स्वीप कर दिया है। मेरिट लिस्ट में पहले 10 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा कायम किया। एक भी छात्र टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। बिलासपुर की वाणी गौतम पहले 98.8% (494/500), एंजल और
वंशिका दूसरे 98% (490/500) और शीतल वर्मा, तन्वी वर्मा तीसरे 97.8% (489/500) स्थान पर रहीं। कॉमर्स संकाय में पहले सात स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी है। तनिषा भारद्वाज 98% अंकों के साथ पहले स्थान पर (490/500), माल्या भाटिया 97.4% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर (487/500) और शगुन सिंह 96.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर (484/500) रही हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।
5- घुमारवी की वाणी गौतम जमा दो में स्टेट टाॅपर।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा जमा दो यानि 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया, जिसमें टॉपर जिला बिलासपुर की घुमारवीं की छात्रा वाणी गौतम बनी है। घुमारवीं की वाणी गौतम ने पूरे प्रदेश में प्लस टू यानि प्लस टू की परीक्षा पहला स्थान हासिल किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल में पहुंचकर मेधावी छात्रा की बड़ी उपलब्धि के प्रति
शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई की। बेटी वाणी गौतम ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है तथा भविष्य में सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के लिए आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्होंने ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम पढ़ाई कितने घंटे करते हैं, पर यह जरूरी है कि जब हम पढ़ते हैं तो मन लगाकर पढ़ना चाहिए, जिससे जो भविष्य में बनना निर्धारित किया गया है, उसे पाया जा सके।
6- हिमाचल में छुट्टियों का शैडयूल जारी, इस तारीख से बरसात की छुट्टियाँ...
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ये शेड्यूल जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में लागू रहेगा। इसके तहत 21 जून से 28 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 38 दिनों की बरसात की छुट्टियां रहेंगी। फेस्टिवल ब्रेक दिवाली से दो दिन पहले शुरू होकर कुल चार दिन का होगा। इसी तरह सर्दियों की छुट्टियां छह दिन की होंगी जोकि लोहड़ी पर्व से दो दिन पहले शुरू होंगी। वहीं वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद 1 से 4 अप्रैल तक चार दिन की छुट्टियां रहेंगी। इस तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में शौक्षणिक सत्र के दौरान कुल 52 छुट्टियां दी जाएंगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी उप शिक्षा निदेशकों, स्कूल प्रिंसिपल व मुख्याध्यापकों को आदेश जारी किए गए हैं।
7- श्रीखंड छड़ी यात्रा को मान्यता देने की तैयारी।
हिमाचल सरकार शिमला जिले के उन्नू महादेव ज्यूरी (रामपुर) से श्रीखंड छड़ी यात्रा को मान्यता देने की तैयारी कर रही है। इससे देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं में श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए एक और मार्ग खुलने की उम्मीद जगी है। सरकार ने यात्रा के पूरे रास्ते का निरीक्षण करने के लिए संयुक्त टीम का गठन किया है। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एवं एलायड स्पोर्ट्स, पर्यटन विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी रास्ते का निरीक्षण करेंगे। ज्यूरी से श्रीखंड के बीच खराब रास्तों को दुरुस्त करवाने के बाद यात्रा के लिए मार्ग को मंजूरी दी जाएगी। श्रीखंड कैलाश छड़ी यात्रा समिति उन्नू महादेव ज्यूरी दशकों से वाया फांचा श्रीखंड महादेव रास्ते को
सरकार से मान्यता की मांग कर रही है। सरकार से मान्यता न मिलने पर वर्ष 2006 में समिति ने छड़ी यात्रा शुरू की। इसे 2014 में बंद करना पड़ा था। छड़ी यात्रा में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल होने लगे थे। इससे रास्ते में भीड़ बढ़ने लगी थी। श्रीखंड कैलाश पवित्र छड़ी यात्रा समिति उन्नू महादेव ज्यूरी के महंत बाबा मस्त गिरी ने सरकार से यात्रा को जल्द मान्यता देने की मांग की है। कहा कि इस रास्ते का बेस कैंप उन्नू महादेव ज्यूरी में होगा। कुल्लू जिले से जाने वाले रास्ते के मुकाबले यहां से करीब 15 किलोमीटर कम पैदल चलना पड़ता है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि ज्यूरी से वाया फांचा श्रीखंड यात्रा प्रशासन ने बंद की है। जब तक रास्ते सही नहीं करवाए जाते और यात्रा के लिए मान्यता नहीं मिलती, तब तक कोई इस रास्ते से यात्रा न करे। उधर, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि ज्यूरी से श्रीखंड महादेव रास्ते की संयुक्त टीम निरीक्षण करेगी। रिपोर्ट के आधार पर जहां मार्ग ठीक करने की आवश्यकता है, वहां रास्ते ठीक किए जाएंगे और मार्किंग की जाएगी। ऐसी यात्रा के लिए सर्च एंड रेस्क्यू और ट्रैकिंग कोर्स की आवश्यकता होगी। स्थानीय पंचायत प्रधानों को अपने क्षेत्र के युवाओं से ट्रेनिंग करवाने को कहा गया है।
8- हिमाचल में डेंगू की दस्तक, परवाणू में 21 चपेट में।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 21 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिलाभर में अलर्ट जारी कर दिया है। ज्यादातर मरीज उद्योगों के कामगार हैं। इनकी ईएसआई अस्पताल में डेंगू रैपिड किट से जांच की गई, जिसमें इन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई है। अब इन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 13 मरीज हरियाणा के कालका और एक पिंजौर से है। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में
रहने वाले अन्य लोगों को डेंगू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक ये मरीज बुखार और उल्टी की समस्या से परेशान होकर ईएसआई अस्पताल परवाणू में इलाज के लिए आए तो इनकी हालत ज्यादा खराब होने पर इनकी डेंगू रैपिड किट से जांच की गई। इस दौरान परवाणू के टकसाल से तीन, मसूलखाना से दो, जाबली से एक, परवाणू के सेक्टर-1 से एक मरीज, हरियाणा के कालका से 13 और पिंजौर के एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई। ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनोद कपिल ने बताया कि परवाणू और साथ लगते क्षेत्रों से आए डेंगू से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले सामने आने के बाद आशा वर्कर भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-