अलर्ट: अचानक आएगी बाढ़....... 03 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
अलर्ट: अचानक आएगी बाढ़.......
03 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
विधायक बनने को हाटी का इस्तेमाल
यहां खुलेगा बीडीओ कार्यालय
सरकार फिर लेगी 2500 करोड़ का लोन
सिरमौर: सबसे बड़ा डिजिटल इंक पैन
कांग्रेस जल्द लाएगी चार्जशीट: प्रतिभा
विधायक के खिलाफ हुए भाजपा वर्कर
1.21 लाख गायों का वैक्सीनेशन: कंवर
जनानी के साथ चलेगा जमाना: इंदु
ABVP ने कर डाला इनका घेराव
बिना भेदभाव की भाजपा सरकार: सुखराम
जुनेजा अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल
धान की फसल की विशेष गिरदवारी: डीसी
मौसम: बारिश का येलो अलर्ट जारी
सिरमौर जिला में आज 11 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- विधायक बनने को हाटी का इस्तेमाल और अब कर रहे विरोध।
हाटी विकास मंच ने आज हाटी का विरोध करने वालों को चेताया है कि वह क्षेत्र में जातिवाद का जहर घोलना बंद कर दें वरना परिणाम अच्छे नही होंगे। शिमला में मीडिया से बातचीत में मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा, अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा और उनकी पूरी टीम ने ने कहा कि हाटी के हितों की राह में रोड़ा अटकाने वालों की अब खैर नहीं होगी। उन्होंने गिरिपार के समाज में जातिवादी का जहर घोलने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वह नहीं सुधरे तो फिर पैदा होने वाली परिस्थितियों के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने रेणुका के पूर्व विधायक पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विधायक बनना था
तब हाटी के हितों की पैरवी की लेकिन अब अपनी पेंशन मिल रही है तो हाटियों को टेंशन दे रहे हैं। समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा अटका रहे हैं। उन्होंने सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता को भी चेतावनी दी कि वह भी अपने आचरण में सुधार करें और हाटी विरोधी रवैया छोड़े और उनके पक्ष की बातें करें। क्योंकि भाजपा ने ही अपने घोषणापत्र में हाटी को एसटी का दर्जा दिलाने का वादा किया है। अगर भाजपा का
कोई भी नेता हाटी का विरोध करता है तो वह मिशन रिपीट में सबसे बड़ा बाधक बनेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे नेताओं को गिरिपार में प्रवेश करने पर पाबंदी लगाएंगे। अगर फिर भी नहीं सुधरे तो उनका घेराव किया जाएगा। चाहे वह किसी भी दल का कितना ही बड़ा नेता क्यों न हों। इस मौके पर मंच के सचिव दलीप सिंगटा, उपाध्यक्ष गोविंद राणा, दीपक चौहान, कपिल चौहान, फकीर नेगी, बंसी ठाकुर, गोपाल ठाकुर, नीटू चौहान, दीपक चौहान, सुरेश सिंगटा, वकील श्याम चौहान, सलाहकार मदन तोमर, मीडिया प्रभारी रविन्द्र जस्टा, एचपीयू के हाटी रिसर्च विंग के मुख्य सलाहकार कपिल कपूर, प्रदीप ठाकुर शंक्वान आदि मौजूद रहे।
2- सिद्धपीठ धोलीढांग में श्रीमद्भागवत कथा, इस दिन समापन।
संत ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी महाराज की चौथी पुण्यतिथी के अवसर पर पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरली-आगरो स्थित सिद्धपीठ श्री पूर्णानंद आश्रम धौलीढांग में 2 सितंबर से 9 सितंबर तक दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा तथा उसके बाद प्रत्येक दिवस विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री प्रकाश चैतन्य जी द्वारा समस्त भक्तों को कथामृत रसपान कराया जा रहा है। गुरासां धौलीढांग के गद्दीआसीन संत श्री श्यामानंद जी महाराज सहित समस्त संतो के सानिध्य में आयोजित इस कथा का सीधा प्रसारण दिशा टी.वी. चैनल के साथ ही दिशा टी.वी. फेसबुक पेज व प्रकाश चैतन्य यू-ट्यूब पेज पर भी किया जा रहा है। प्रथम दिवस पर कथा व्यास श्री प्रकाश चैतन्य जी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का बखान
करते हुए बताया कि पिछले जन्मों के पुण्य कर्मों के कारण ही जीवमात्र को कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। शुकदेव जी द्वारा भागवत ग्रंथ की संरचना की कथा का बखान करते हुए बताया कि कलिकाल में केवलमात्र भागवत कथा ही मनुष्य व पितृ तारणी है। गुरासां धौलीढांग के महंत श्री श्यामानंद जी महाराज सहित गुमान सिंह तोमर, चतर सिंह चौहान, पंचीराम तोमर, सुमेरचंद देवा तथा प्रवीण चौहान आदि आश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारीगण ने बताया कि समस्त गुरूभक्तों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्यों से भी सैंकड़ों की तादात में भक्तगण व संतगण यहां प्रतिदिन पहुंच रहे हैं जिनके ठहरने व भोजन का सारा इंतज़ाम आश्रम समीति की ओर से किया जा रहा है।
3- पांवटा में अल्प संख्यक समुदाय की 89% आबादी को बिजली की सुविधा: सुखराम
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि समाजिक के अन्य वर्गों की तरह अल्प संख्यक वर्ग को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ के राष्ट्रीय आहवान के साथ हम सबको आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारा देश सुदृढ़ हो
सके। सुखराम चौधरी शनिवार को पांवटा साहिब के गोयल धर्मशाला में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन की अध्यक्षता के अवसर पर बोल रहे थे। इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों तथा पांवटा विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। सुख राम चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग और समुदाय को प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने अल्प संख्यक सुमदाय के लोगों का आहवान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा से लेकर तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करें ताकि से बच्चे सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सभी अवसरों का लाभ उठाने के लिए पात्र हो सकें। उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र में बहुत से स्थानों पर ऐसे स्कूलों को अपग्रेड किया गया है जहां पर अल्प संख्यक समुदाय के लोग बहुल संख्या में रहते हैं। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा क्षेत्र में अल्प संख्यक समुदाय के 89 प्रतिशत जनसंख्या को बिजली की सुविधा प्रदान की जा चुकी है और जो परिवार तकनीकी कारणों से बचे हैं उन्हें भी यह सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि अल्प संख्यक समुदाय भी प्रदेश सरकार की 125 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ उठा सके।
इस मौके पर अल्प संख्य मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिदिदकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर समुदाय और वर्ग को स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाया है और समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं योजनाएं आरम्भ की हैं जिनका लाभ हम सबको उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना सेकट काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शानदार ढंग से देश का नेतृत्व किया जबकि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश की बागडोर बहुत ही बढ़िया ढंग से संभाली और दवा, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी नहीं होने दी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवम् चेयरमैन वक्फ बोर्ड राजबली, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक क शमशाद अली, मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशेर अली, प्रदेश महामंत्री आरिफ अली, महामंत्री समीम अहमद, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, ओएसडी शेखरानंद उप्रेती सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
4- मैनकाईंड अस्पताल: महिला के पेट से निकाली 32 किलोग्राम रसौली।
पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित JC जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के चिकित्सक ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां के डाक्टर्स ने महिला के पेट से 32 किलोग्राम की रसौली निकाली है। सर्जरी के बाद महिला का वजन मात्र 40 किलोग्राम रह गया है। महिला पातलियों पंचायत की रहने वाली है। ये महिला कई अस्पतालों में गई लेकिन इस ख़तरनाक ऑपरेशन के लिए मना कर दिया था क्योंकि इससे महिला की जान को खतरा था। अंत में यह महिला इलाज के लिए इस अस्पताल में पहुंची। इस बड़ी सर्जरी के लिए सर्जन डॉ नीलेश द्वारा एक टीम बनाई गई जिसमें डॉक्टर रमन, इकराम, पंचम राणा, अंकुश को शामिल किया गया। इस बड़ी सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया की भी टीम बनाई गई और
32 किलो से अधिक वजन की रसौली सफलता के साथ निकाल दी गई। इस बारे में सर्जन डॉक्टर नीलेश जगने, एनएसथीसिया स्पेशलिस्ट डॉक्टर रजत मंगला ने बताया कि अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटिव टीम द्वारा बड़ी सर्जरी में साहसी निर्णय लिया गया, जिसके बाद हमने मिलकर लगभग 32 किलो की रसोली महिला के पेट से सफलता के साथ निकाल दी गई। अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा में हर तरह की सुविधा मरीजों को दे रहे हैं। जिसमें ऑर्थो स्पेशलिस्ट यानी हड्डियों के विशेषज्ञ भी मौजूद हैं जो 8 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कर चुके हैं। यह सुपर स्पेशलिस्ट भी मौजूद है और कम खर्चे पर बेहतरीन ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
5- खेल जिंदगी में महत्वपूर्ण हिस्सा: कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां विधानसभा पच्छाद में आयोजित अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए देखना हमेशा खुशी की बात है। खेल आज की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतिस्पर्धा की भावना हमें भाईचारे की भावना सिखाती है। उन्होंने कहा कि हमें नशे के खिलाफ लड़ने की जरूरत है और हमारे समाज की इस बुराई से लड़ने के लिए खेल सबसे अच्छा हथियार है।
6- उपायुक्त ने धान की फसल में लगी बीमारी के दृष्टिगत दिए विशेष गिरदावरी के आदेश।
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने सिरमौर जिला के पांवटा क्षेत्र के साथ-साथ मोगीनंद, कालाआम, बर्मापापड़ी और नागल सुकेती आदि क्षेत्र में बीमारी की चपेट में आने के कारण धान की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के दृष्टिगत राजस्व विभाग को विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। यह निर्देश उपायुक्त ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उपायुक्त ने कहा कि धान की फसल में बीमारी लगने की शिकायत किसानों की ओर से लगातार आ रही हैं तथा कृषि विभाग ने भी धान की फसल को नुकसान होने की पुष्टि की है जिसे देखते हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग को विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से शीघ्र गिरदावरी कार्य को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए ताकि किसानों की धान की फसल में हुए नुकसान का सही-सही आकलन किया जा सके। उप निदेशक कृषि विभाग राजेन्द्र ठाकुर ने बैठक में जानकारी दी कि जिन क्षेत्रों में धान की बुआई जल्दी की गई वहां पर ज्यादातर फसल में बीमारी (वायरस) का प्रकोप देखने को मिला है। कृषि वैज्ञानिकों ने इस धान की फसल में हो रहे नुकसान के लिए ‘‘साउथर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस’’, जिसे चाइनीज वायरस भी कहा जा रहा है, को जिम्मेवार पाया है। उन्होंने बताया कि मूलतः यह चाईनिज वायरस है जिसमें धान का पौधा छोटा रह जाता है। इसमे संक्रमित पौधे की पत्तियां पतली एव सीधी रह जाती हैं जिसके कारण पौधे की जड़ें एवं तनें बुरी तरह प्रभावित हो जाती हैं। इससे फसल उत्पादन भी घट जाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, जिला राजस्व अधिकारी माया राम, परियोजना निदेशक आत्मा साहेब सिंह व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
7- जिला स्तरीय टूर्नामेंट में चमके द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी।
पाँवटा साहिब के जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल का खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 14 और अंडर-19 प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। अंडर 14 टूर्नामेंट में जो की 28 से 31 अगस्त 2022 तक मानपुर देवड़ा में हुए थे, उसमें जूडो प्रतियोगिता में ऋषि शर्मा, रमन कुमार, शौर्य शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। तथा सानिध्य शर्मा, साहिल शर्मा, भुवन्यु शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रणव कृष्णा बास्केटबॉल के लिए तथा आदित्य फुटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। वहीं पर दूसरी तरफ 28 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ब्वॉयज स्कूल पांवटा में हुआ। यहां हाई जंप में हितेन सपोलिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। द स्कॉलर्स होम स्कूल की बास्केटबॉल टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल कोच गुरजीत सिंह को हार्दिक बधाई दी है। हितेन सपोलिया, यशवंत और तनिष्क खुराना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए। अंडर 14 जिला स्तरीय
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर को गवर्नमेंट स्कूल सराहं में हुआ। यहां गुरमन प्रीत सिंह ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा 4×100 मीटर रिले रेस में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चुना गया है। इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है। इस अवसर पर स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, प्रवीण ठाकुर, ज्ञान सिंह तोमर, निशा ठाकुर और लक्ष्मी शर्मा को भी हार्दिक बधाई दी।
(हिमाचल)
1- मुख्यमंत्री ने यहां की खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि जवाली में एक नया विकास खंड कार्यालय खोला जाएगा और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत किया जाएगा। ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में आज कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र के ज्वाली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं कीं। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देश की जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्र और तिरंगे के प्रति गौरव, स्नेह और सम्मान की भावना पैदा करना है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75वें वर्ष मंे प्रवेश कर चुका है और राज्य सरकार प्रदेश भर में 75 कार्यक्रम आयोजित करके इस महत्वपूर्ण अवसर को शानदार तरीके से मना रही है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को राज्य के गौरवमयी विकासात्मक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सफर से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन सभी नेताओं, डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षकों, कर्मचारियों, श्रमिकों, किसानों और सबसे बढ़कर उन सभी लोगों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का है, जिन्होंने हिमाचल के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने हिमाचल को देश के अन्य
राज्यों के लिए एक आदर्श राज्य बनाने तथा सक्षम नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद भी किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 9.11 करोड़ रुपये लागत की चार विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। जिसमें हरनोटा बनोली रोड को जोड़ने के लिए नारियल पनोला से गांव चचियां तक लिंक रोड पर बनोली खड्ड पर 2.52 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, बनोली से चचियां सड़क मार्ग पर बनोली खड्ड पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, हरनोटा बनोली से चचियां मस्तगढ़ जौंटा रोड पर बुहाल खड्ड पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल और ग्राम पंचायत हार के खब्बल में 2.70 करोड़ रुपये लागत से निर्मित गौ अभयारण्य शामिल है।
2- सिरमौर के नौरंगाबाद में शिक्षक ने बनाया 20 फुट लंबा व 48 किलो वजनी डिजिटल इंक पैन।
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र नाहन के धौलाकुआं स्थित राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में 20 फुट लंबा व 48 किलो वजनी एक डिजिटल इंक पैन बनाया है। स्कूल के मुख्याध्यापक संजीव अत्री द्वारा स्थापित किए इस इंक पैन का शुभारंभ शनिवार को स्कूल परिसर में विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने किया। शिक्षक संजीव अत्री ने दावा किया कि यह विश्व का सबसे बड़ा इंक पैन होगा। क्योंकि इससे पहले देश में 38 किलो वजन व 18 फुट लंबा
बॉल पेन तैयार किया गया था। टीचिंग और लर्निंग करवाने वाले इस पैन की विशेषता यह भी रहेगी कि यह साऊंड सैंसर से लैस है। यदि कोई शिक्षक अगले दिन अवकाश करने वाला है तो संबंधित अध्यापक अपना लैक्चर रिकाॅर्ड करके मोबाइल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन के पास भेजेगा। इसके बाद साऊंड सैंसर की मदद से संबंधित रिकाॅर्ड लैक्चर को पैन में सैंड कर दिया जाएगा और अगले दिन बच्चों को पैन के समीप बिठाकर छुट्टी पर गए शिक्षक की आवाज में पढ़कर सुनाया जाएगा। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।
3- हिमाचल सरकार फिर लेगी 2,500 करोड़ का कर्ज।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को संशोधित वेतनमान का एरियर देने को हिमाचल सरकार 2,500 करोड़ का कर्ज लेगी। वित्त विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी होगी। बीते दिनों सरकार ने 1,000 करोड़ का कर्ज लिया था। 15 सितंबर तक अधिकारियों और कर्मचारियों को एरियर दिया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की थी। इसके लिए बीते दिनों सरकार ने 1,000 करोड़ का ऋण भी ले लिया है। इस राशि से एरियर के तौर पर नाममात्र की राशि ही देने योग्य बन रही है। ऐसे में सरकार ने अब 2,500 करोड़ रुपये का और ऋण लेने का फैसला लिया है। कुल 3,500 करोड़ का ऋण लेकर सरकार अब एरियर सहित पेंशनरों को भी वित्तीय लाभ देगी। बीते दिनों हुई पेंशनरों की जेसीसी बैठक में पेंशनरों को वित्तीय लाभ देने के लिए करीब 127 करोड़ रुपये की जरूरत बताई गई थी।
4- लम्पी रोग: एक लाख से अधिक गायों को लगाई वैक्सीन: कंवर
हिमाचल प्रदेश में गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभियान छेड़ा है। इसके तहत पशुधन को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किए जा रहे हैं। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि पशुपालन विभाग स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है और साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पांच किमी के दायरे में रोग प्रतिरोधी टीकाकरण किया जा रहा हैं। अब तक 1,21,080 गायों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो निरंतर जारी है। प्रदेश के सभी जिलों से इस रोग के बारे में प्रतिदिन सूचना एकत्रित कर केंद्र सरकार को भेजी जा रही है। विभाग बीमारी से संबंधित टीकाकरण, पशु की मृत्यु तथा संक्रमण दर इत्यादि का विवरण विभागीय वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट कर रहा है। सभी जिलों में रोगी पशुओं के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं और वैक्सीन खरीदने के लिए जिला स्तर पर 12 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी कर दी गई है। विभागीय बजट से भी दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री ने कहा कि समस्त जिला उप-निदेशकों को संबंधित जिला के उपायुक्त से मिलकर पीड़ित गोवंश के उपचार एवं बीमारी की रोकथाम के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों को स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मक्खी-मच्छर की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयों को छिड़काव करवाने को भी कहा गया है। अब तक प्रदेश के नौ जिलों में कुल 44,022 पशु इस रोग से ग्रस्त पाए गए हैं। इनमें से 1,623 गोवंश की मृत्यु दर्ज की गई है। अब तक 14,820 ठीक हो चुके है। प्रदेश सरकार टीकाकरण एवं बीमार पशु का उपचार निशुल्क कर रही है।
5- जिस ओर जनानी चलेगी, उस तरफ जमाना चलेगा: इंदु
देश में नारी शक्ति का भी रिवाज बदल गया है। पंच से लेकर राष्ट्रपति के पद पर नारी शक्ति है। आंगनबाड़ी, आशा वर्कर से लेकर रक्षा मंत्री तक महिला है। यह बात राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने ढालपुर में हुए कुल्लू विस के महिला मोर्चा के महासम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि अब जिस ओर जनानी चलेगी, उस तरफ जमाना चलेगा। महिलाओं की भूमिका बदल गई है। महिलाएं परिवार के साथ समाज और देश की सेवा कर रही हैं। महिलाएं निर्णय ले सकती हैं। नेतृत्व भी कर सकती हैं। यह सब बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाया है। उन्होंने कहा कि देश के आठ राज्यों में महिला राज्यपाल हैं। प्रदेश के विस चुनावों के लिए कांग्रेस दस और आम आदमी पार्टी चार गारंटी लेकर आई है। देश में 50 से भी अधिक समय तक कांग्रेस ने राज किया है। जो गारंटी अब दे रही है, वह पहले क्यों नहीं दी गई। कांग्रेस के समय विदेशों में पहले प्रधानमंत्री पीछे बैठता था और अब पीएम मोदी सबसे आगे बैठते हैं। दुनिया भी भारत की ओर देख रही है। कांग्रेस ने झूठ बोलकर देश चलाया है। उन्होंने महिलाओं से विधानसभा चुनाव के लिए हर बूथ में जाकर केंद्र और प्रदेश की जनहित की योजनाएं बताने का आह्वान किया। कहा कि महिला शक्ति मिशन रिपीट में जुट जाए। कहा कि प्रदेश में 35 हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिन्हें सरकार कई तरह के लाभ दे रही है।
6- कांग्रेस जल्द ही भाजपा सरकार के खिलाफ लाएगी चार्जशीट: प्रतिभा
प्रदेश कांग्रेस जल्द ही भाजपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाएगी। इसमें सरकार के काले कारनामों का विस्तृत उल्लेख होगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ चार्जशीट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जल्द जारी होगा। इसको तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस की सरकारों के काम को
देखा है और कांग्रेस की 10 गारंटियां जारी होने के बाद भाजपा बैकफुट पर है, ऐसे में उसके नेता बचाव के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 10 गारंटियां पार्टी के वचन हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन्हें पूरा किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा है। राज्य के सैंकड़ों युवा सेना में जाने को उत्सुक हैं। मगर सेना से 23 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद वह क्या करेगा? उन्होंने कहा कि हिमाचल लगातार केंद्र से राज्य के लिए अलग बटालियन की मांग कर रहा है। वह इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से दिल्ली में उठाएंगी।
7- Political: यहां विधायक के ही खिलाफ हो गये कार्यकर्ता।
जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आने लगा है राजनैतिक पारा भी चढ़ने लगा है। कहीं अपनों से नाराज़गी तो कहीं दूसरी पार्टी या निर्दलीय से भाजपा में आए विधायक व नेताओं को पार्टी के कार्यकर्ता सहन नही कर पा रहे हैं। यही सब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के देहरा में देखने को मिल रहा है। यहां पर बीजेपी में एमएलए होशियार सिंह की एंट्री के बाद से ही भूचाल आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को एक बार फिर उसी भूचाल के झटके महसूस किए गए। यहां निर्दलीय विधायक के पार्टी में आने से नाराज चल रहे नेताओं ने सुनहेत के एक निजी होटल में मीटिंग की। इस बैठक में देहरा विधानसभा क्षेत्र के 32 बूथों के लगभग दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ता पहुंचे। कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठनात्मक महामंत्री जगदीप डढ़वाल को अपना उम्मीदवार बनाने की बात भी कही। जगदीप डढ़वाल भी दोपहर बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने भी विधायक होशियार सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। डढ़वाल ने कहा कि ‘यह विधायक पहले बीजेपी के मंत्रियों को गालियां निकालते रहे। बीजेपी जॉइन करने के बाद बोले कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसके साथ चलेंगे, लेकिन अब चार दिन पहले ही एक कार्यक्रम में होशियार सिंह कह रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे। जनता जिस पार्टी से चुनाव लड़ने के कहेगी वह लड़ेंगे। जनता चाहे बीजेपी से कहे या कांग्रेस से वह चुनाव लड़ेंगे।’
डढ़वाल ने इसके साथ ही कहा कि, ‘विधायक ने पूर्व मंत्री व देहरा से पूर्व विधायक रहे रविन्द्र सिंह रवि के खिलाफ भरी सभा में जो टिप्पणी की वो भी हम सहन नहीं करेंगे।’ डढ़वाल ने कहा कि जब
विधायक बीजेपी से जुड़े हमने भी स्वागत किया। जो मन में रोष था उसको पार्टी हाईकमान के समक्ष रखा। हमने धैर्य से काम लिया। लेकिन जब विधानसभा में विधायक को रूलिंग में जगह नहीं मिली तो उनके तेवर ही बदल गए। नित आनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जोकि बीजेपी का कार्यकर्ता सहन नहीं करेगा। जगदीप डढ़वाल ने कहा कि वह बड़े लम्बे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वह संगठनात्मक जिला देहरा के महामंत्री हैं। उन्होंने हर छोटे-बड़े ओहदे पर रहकर पार्टी की सेवा की है। अगर पार्टी उनपर विश्वास जताती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जगदीप डढ़वाल ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान विधायक होशियार सिंह को टिकट देती है तो पार्टी कार्यकर्ता आहत होंगे। अगर पूर्व मंत्री रमेश धवाला को टिकट मिलता है तो पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी होगी व सभी लोग उनको एक्सेप्ट कर लेंगे। जगदीप डढ़वाल ने कहा कि जिसने पार्टी के लिए अपना जीवन लगाया हो उस कार्यकर्ता को टिकट मिलनी चाहिए।
8- ABVP ने किया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का घेराव।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चम्बा जिले के एक काॅलेज में विद्यार्थी से पेपर चैक करवाए जाने के मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर शनिवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी का घेराव किया और कार्रवाई करने की मांग की। विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि हाल ही में जो जिला चम्बा के एक कॉलेज में
प्राध्यापक द्वारा किसी छात्र से अन्य छात्रों के पेपर चैक करवाने का मामला सामने आया है, उसमें संलिप्त सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। आकाश ने कहा कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया में कॉलेज का एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक विद्यार्थी कम्प्यूटर पर पेपर चैक कर रहा होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत सौंपी है और शिकायत पत्र के माध्यम से मांग कि है इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
9- मौसम अपडेट: चार जिलों में आ सकती है बाढ़, येलो अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। वहीं, येलो अलर्ट के बीच शनिवार को भी कई भागों में बारिश हुई। शिमला में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 सितंबर के लिए भी प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई भागों में 9 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, प्रदेश के चार जिलों में अचानक बाढ़ आने का खतरा जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, सिरमौर व शिमला जिले के कई भागों में अचानक बाढ़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उधर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप खनियारा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के एक दिन बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को इलाके का दौरा किया। क्षेत्र में शुक्रवार को हुई भारी बारिश में कई घर और दुकानें तबाह हो गई थीं इसके अलावा, 15 घर और तीन दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, क्षेत्र में 45 भेड़ और बकरियां भी बाढ़ आने के बाद लापता है। कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा के साथ खनियारा का दौरा किया। जिंदल ने राहत कर्मियों को भारी बारिश से प्रभावित लोगों के पुनर्वास में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
शाम पांच बजे तक का कोविड मिडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-