Shimla: पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासे ddnewsportal.com

Shimla: पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासे ddnewsportal.com

Shimla: पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासे 

विजिलेंस की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कुछ ऐसा...

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने प्रारंभिक रिपोर्ट दी थी। उसके आधार पर वह कह सकते हैं कि करीब 60 फीसदी पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक होना गंभीर बात है। पेपर लीक मामले में वह कह सकते हैं कि पांच साल से यह वारदातें चली हुई थीं। सीएम ने यह बात बुधवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कही।

सुक्खू ने कहा कि आज या कल विजिलेंस ब्यूरो की नई रिपोर्ट भी सरकार को मिलेगी। पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती से संबंधित पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भी छापे मारे हैं। सीबीआई तो भारत सरकार के अंतर्गत आती है। जब छापे मारे गए हैं तो उसमें कई बातें सामने आई हैं।
पिछले पांच साल से पेपर लीक की यह वारदातें चली हुई थीं। गोर हो कि हमीरपुर में जेओए आईटी और अन्य पेपर लीक मामले में हमीरपुर स्थित राज्य कर्मचारी आयोग को निलंबित किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो में जांच चल रही है।