स्कूलों पर फिर बड़ा निर्णय....... 28 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

स्कूलों पर फिर बड़ा निर्णय.......  28 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

स्कूलों पर फिर बड़ा निर्णय.......

28 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

हरैक विद्यार्थी लौटेगा सकुशल वतन: सीएम
चुनावी वर्ष के बजट को महामंथन
कर्मचारियों को विकल्प चुनने की बढ़ी डेट
50 फीसदी केपेस्टी, प्रेयर पर निर्णय
महासंघ की ओल्ड पैंशन बहाली की मांग
यूक्रेन से छात्राओं का पांवटा तक का सफर 
5 शिक्षकों को इसलिए मिला सम्मान 
सिरमौर- होगी लोक नृत्य प्रतियोगिता
भोलेनाथ की होगी जय जयकार
अफीम के साथ दबोचे तस्कर 
मौसम नही देगा राहत

सिरमौर में आज 06 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- यूक्रेन से अपने वतन लौटी पांवटा साहिब की दो छात्राएँ।

रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों मे शामिल पांवटा साहिब की दो छात्राएँ भी अपने वतन सुरक्षित लौट आई है। छात्राएं अक्षिता चौधरी और मुस्कान खान आज सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। शाम तक उनके पांवटा साहिब पंहुचने की संभावना है। उन्हे लेने उनके

परिजन दिल्ली गये हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची पांवटा की छात्रा अक्षिता और मुस्कान ने बताया कि वे बीती शाम रोमानिया एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। जिसके बाद भारत सरकार ने उनको जब तक फ्लाइट भारत के लिए नहीं निकलीं तब तक एक होटल में रखा। वहाँ भोजन आदि सुविधाएं प्रदान की गई। उसके बाद बिना किसी शुल्क रोमानिया से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का आभार जताया है। अक्षिता ने बताया कि वे शाम तक पांवटा साहिब पहुंच जाएंगे।

2- पांवटा में छात्राओं को बताया विज्ञान का महत्व।

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारतीय विज्ञान दिवस मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं के साथ एनएसएस वाॅलिंटियर्स ने भी इसमे भाग लिया। एनएसएस वोलेंटियर्स रिजुता,

अंजली, आकांक्षा, मोनिका, सिमरन, चांदनी, साक्षी आदि ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर विज्ञान दिवस के महत्व को बताया। सबिरा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय और इस दिन के महत्व को बताया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन राधेश्याम ने किया। इस अवसर पर अधीक्षक कामराज चौहान, नरेश दुआ, जसविंदर, कमलजीत, गीताराम तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

3- कल भोले की भक्ति में डूबेगी पांवटा नगरी। 

कल यानि मंगलवार पहली मार्च को देश मे महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है और आयोजन को लेकर भक्तों में भी खुशी है। दरअसल, दो वर्ष के उपरांत इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर कोरोना की ज्यादा पाबंदियां न होने के चलते

आयोजन हो रहे है। पौंटा साहिब के पातलियों स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाना है। यहां पर इस विशेष मौके पर मेले का आयोजन होता है। साथ ही अगले दिन यानि बुधवार को भंडारे का आयोजन भी समीति द्वारा किया जा रहा है। वहीं, मंदिर के साथ ही बाबा बालकनाथ की गुफा और माता के मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। यहाँ आने वाले भक्त उक्त मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लेते हैं। समीति ने पिछले दो महिने से मंदिर परिसर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। 
उधर, बातापुल स्थित स्वामी श्री पूर्णानंद जी महाराज सनातन धर्म संघ, शाखा आश्रम, नजदीक तपन हुंडई, मंदिर परिसर में भी मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष एवं समस्त गुरुभक्त, स्वामी पूर्णानंद जी महाराज सनातन धर्म संघ ने कहा कि महाशिवरात्रि के व्रत के दिन व्रत

रखने वाले शिव भक्तों को शाम के समय फलाहार की व्यवस्था होगी। महाशिवरात्रि के संध्याकाल से 4 पहर की पूजा एवं रुद्र अभिषेक के साथ-साथ शिव भक्तों द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा। चार पहर की पूजा का आरंभ संध्या काल के बाद होगा। 2 मार्च को प्रातः काल 9:00 बजे से भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। सभी शिव भक्त इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं
और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सकते है। इसके अलावा पांवटा साहिब के बद्रीपुर, तारूवाला, कुंजा मतरालियो आदि अनेकों शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर आयोजन होने है। 

4- रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों को दिया सम्मान, 5 शिक्षक सम्मानित। 

पीटीएफ पांवटा साहिब द्वारा हर वर्ष एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में 6 माह के अंतराल के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शिक्षक खंड पांवटा साहिब के समस्त शिक्षकों की सहयोग से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत जनवरी से जून 2022 तक सेवानिवृत्त

होने वाले शिक्षकों एवं अधिकारी के सम्मान में आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन भाटिया पैलेस में किया गया। इस में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पांवटा साहिब हृदय राम, संत राम सी एच टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिरमौरी ताल, रघुवीर शर्मा मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर घाट, महेंद्र कुमार मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्वालापुर और सुषमा रानी सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षिका को स्मृति चिन्ह, लोई शॉल, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पावटा इकाई के अध्यक्ष पूर्ण तोमर ने आए हुए सभी अतिथियों और उनके साथ आए परिजनों और अध्यापकों का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों द्वारा राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला और राजस्थान सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक पुरानी पेंशन बहाल करने की पुरजोर मांग की। राज्य उपाध्यक्ष रामपाल ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन संघ के महासचिव गोपाल चौधरी द्वारा किया गया । खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हृदय राम ने सेवाकाल के 38 साल पूर्ण करने पर अपने अनुभव सांझा किए। अंत में जिला के वरिष्ठ

उपाध्यक्ष देशराज चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का शिक्षक सम्मान समारोह पर पधारने पर आभार व्यक्त किया गया। आयोजन के दौरान गोपाल चौधरी और रंजना शर्मा द्वारा गानों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया और बाद में सभी ने नाटी व भंगड़ा डालकर समारोह का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर रक्षा ठाकुर, अंजना महेश्वरी, प्रताप ठाकुर, प्रेमपाल, धर्म सिंह, दारा सिंह तोमर, मामराज शर्मा, सुशील गुप्ता, जिला के पूर्व पी टी एफ अध्यक्ष संतराम शर्मा, सिमरत अरोड़ा, मलकीत सिंह, सुनील तोमर, रामलाल हांडा, रचना यादव, प्रदीप चौहान, ओम प्रकाश, राजीव लखड़वाल, कविता शर्मा और मीनाक्षी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

5- नाहन में आयोजित की जाएगी दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता।

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा नाहन के जिला परिषद भवन के सभागार में आगामी 10 व 11 मार्च 2022 को दो दिवसीय जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला सिरमौर के लोकनृत्यों, संगीत, गायन व वादन आदि परम्परा का पुरातन स्वरूप बनाए रखना तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों, गायकों व वादकों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर जिला की लोक संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान जिला सिरमौर सेे पदमश्री सम्मान प्राप्त विद्या नन्द सरैक को उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रथम स्थान पर रहने वाले दल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय मेलों  में विभाग द्वारा मंच प्रदान किया जाएगा तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले दल को  राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में मंच प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दलों को  प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दल में कलाकारो की संख्या वादक कलाकारों सहित 20 हो परन्तुं 16 से कम न हो। इसके अलावा प्रतियोगिता में पारंपरिक लोक गीत व वाद्न ही प्रस्तुत करना होगा तथा संबंधित दल को केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत ही प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में लोक नृत्य की अवधि 12 से 15 मिनट होगी। उन्होंने बताया कि नृतकों, गायकों अथवा वादकों के परिधान व आभूषण परम्परागत एवं मौलिक होने चाहिए तथा दल को पारम्परिक वाद्य यन्त्रों का प्रयोग करना होगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों का मिला जुला लोकनृत्य, गायक दल, वादक दल और कलाकारों की अदला-बदली वाला दल प्रतियोगिता में मान्य नहीं होगा। इस प्रतियोगिता में भाषा विभाग के अर्न्तगत पंजीकृत कोई भी दल भाग ले सकता है जिसके लिए भाषा विभाग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-223115  पर 5 मार्च 2022 से पूर्व पंजीकरण  अथवा नामांकन करवाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों तथा संस्थाओं को विभागीय नियमानुसार मानदेय व यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता विभाग द्वारा देय होगा। निर्णायक मडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

(हिमाचल)

1- यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए सरकार प्रयासरत: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तथा यूक्रेन से भारत लौटे विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को यूक्रेन में भारतीय दूतावास के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि छात्र दूतावास के अधिकारियों और अपने-अपने संस्थानों के प्रबंधन से परामर्श के उपरान्त ही स्थान छोड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार सेे लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार स्थिति से पूरी तरह अवगत है और सुरक्षित वापसी प्रक्रिया की निगरानी और समन्वय के लिए यूक्रेन के विभिन्न पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों से समुचित समन्वय के लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन भी

स्थापित की है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर अब तक 218 लोगों ने पंजीकरण करवाया है और अब तक हिमाचल प्रदेश के 102 विद्यार्थी भारत पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 317 विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को सकुशल घर वापिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के माता-पिता से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी स्थिति की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत आने वाले सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क घर लाने के लिए व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से सुरक्षित वापिस लौटे विद्यार्थियों का भी स्वागत किया।

2- हिमाचल के बजट को लेकर पीटरहाॅफ में दिनभर चला मंथन।

हिमाचल प्रदेश के चुनावी वर्ष में पेश किए जाने वाले पांचवें बजट की तैयारियों को लेकर सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में दिनभर मंथन चला। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसी कड़ी में तीन मार्च को कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में बजट के आंकड़ों को मंजूरी दी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत लाखों कर्मचारियों की बजट पर नजर टिकी है। रविवार को दिन भर चली बैठकों के बाद सोमवार को वित्त विभाग के अधिकारियों के

साथ मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर अंतिम दौर की चर्चा की। पीटरहॉफ में सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई बैठक शाम पांच बजे तक चली। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार का बजट 50192 करोड़ रुपये का है। चुनावी वर्ष में बजट 55 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। सरकार ने नए वेतनमान देने का एलान किया है। इससे खर्च और अधिक बढ़ गया है। सरकार पर पुरानी पेंशन को बहाल करने का दबाव भी बढ़ गया है। राजस्थान सरकार इसकी घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन देने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब पुरानी पेंशन को लेकर क्या फैसला लेते हैं। इसका इंतजार बढ़ गया है।

3- कर्मचारियों को वेतनवृद्धि विकल्प चुनने की बढ़ी डेट।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो लाख नियमित कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि के विकल्प चुनने के लिए डेट को बढ़ा दिया गया है। पहले ये तिथी 28 फरवरी थी जिसकी मियाद को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। सोमवार को वित्त विभाग ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। वेतन वृद्धि के लिए सरकार तीन विकल्प दे रही है। इससे पहले 15 फरवरी तक कर्मचारियों से विकल्प मांगे गए थे। इसके बाद सरकार ने विकल्प देने की तारीख को 28 फरवरी तक बढ़ाया था। अब एक बार इसकी अवधि बढ़ा दी गई है। 15 फीसदी विकल्प का लाभ लेने वालों को एरियर नहीं मिलेगा। इस विकल्प में

बेसिक पे और डीए में 15 फीसदी की सीधी बढ़ोतरी से नया वेतनमान निर्धारित होगा। वेतन वृद्धि को लेकर पहले से दिए गए 2.25 और 2.59 के गुणाक से वेतन तय करने का विकल्प भी कर्मचारी दे सकते हैं। कई विभागों के कर्मचारी दो विकल्पों से संतुष्ट नहीं थे। कर्मचारी पंजाब की तर्ज पर 15 फीसदी बढ़ोतरी के तीसरे विकल्प की मांग कर रहे थे। तीसरे विकल्प से अगर वरिष्ठ और कनिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में फर्क आता है यानी कनिष्ठ कर्मचारियों का वेतन ज्यादा हो जाता है तो वरिष्ठों को स्टेपअप का भी लाभ नही मिलेगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में प्रदेश के कर्मचारियों को कई वितीय लाभ मिलेंगे। इसको देखते हुए सरकार ने विकल्प चुनने की तिथि बढ़ा दी है। डाॅ पुंडीर ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश में पुरानी पेंशन को लागू करने की भी मांग कर रहा है। 

4- स्कूलों पर लगी कोरोना बंदिशें होंगी कम: शिक्षा मंत्री

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में लगी बंदिशें और कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है तथा स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में आने वाले दिनों में बंदिशों को कम करने के लिए सरकार विचार करेगी। गोर हो कि स्कूलों में प्रार्थना सभा, खेल गतिविधियों पर रोक के अलावा अभी कक्षाओं में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बैठाए जा रहे हैं। सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से

अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जेबीटी भर्ती का परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। हाईकोर्ट से आए फैसले पर विधि विभाग से चर्चा के बाद आयोग को जल्द भर्ती परिणाम निकालने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों से सहजता और सरलता से अपनी मांगों को बताने की अपील की है।उन्होंने कहा कि हर मांग को रखने का निर्धारित तरीका होता है। नियमों के बीच रहकर ही कर्मचारियों को अपनी बात कहनी चाहिए। किसी के भी बहकावे में आकर उग्र नहीं होना चाहिए। 

5- राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शिवरात्रि की बधाई।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और शिवरात्रि हिमाचल प्रदेश में मनाए जाने वाले मुख्य पर्वों में से एक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिवरात्रि का यह पावन अवसर लोगों के जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता लाएगा। जय राम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रदेश के लोग प्राचीन काल से ही पारम्परिक उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कामना की कि शिवरात्रि का त्यौहार आपसी भाइचारे को सुदृढ़ कर प्रदेश के लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करने में सहायक सिद्ध होगा।

6- बरोटीवाला में तस्करों से पकड़ी अफीम, अब पुलिस रिमांड...

हिमाचल प्रदेश में नशे की जड़े गहरी होती जा रही है। आए दिन नशा तस्कर नशे के सामान के साथ पुलिस की गिरफ्त में आना इसकी गवाही दे रहा है। अब हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस की एसआइयू टीम ने मंधाला पंचायत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो लोगों को 880 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोग बरोटीवाला थाना के तरह मंधाला स्थित हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते पैदल जा रहे थे। एसआईयू टीम ने शक के आधार पर जब उन दोनों व्यक्तियों को रोका तो वह घबरा गए। पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम

गुरपाल पुत्र महलुलाल निवासी गांव शेरगंज बिचरैया डॉ. सिकरौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उम्र 40 साल जबकि  दूसरे ने खुशपाल पुत्र मुन्ना लाल उम्र 22 साल बताई। टीम ने जब गुरपाल के उठाए बैग की तलाशी ली तो उसमें 880 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा ने बताया कि एसआइयू टीम ने दो लोगों से 880 ग्राम अफीम पकड़ी है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वह अफीम कहा से लेकर आए। 

7- मौसम अपडेट- अभी राहत नही देगा अंबर।

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी भी राहत देने के मूड़ में नही है। प्रदेश को शीतलहर से निजात नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी यानि आज सोमवार और 1 मार्च मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा जबकि शेष भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं 2 व 3 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यम में बारिश तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। उधर, बीते दिन बारिश और बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़कें मौसम खुलने के बावजूद बहाल नहीं हो पाई हैं। रविवार को प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 145 सड़कें अवरुद्ध रहीं। वहीं कुल्लू में 40, चम्बा व शिमला 26-26, मंडी 17 और किन्नौर में 2 सड़कें बंद हैं। शिमला जिले में 130 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। इसी तरह कुल्लू जिले में 26, चम्बा में 2 और किन्नौर व लाहौल-स्पीति में 1-1 ट्रांसफार्मर बंद हैं। और अब फिर अंबर कड़े तेवर दिखाने को तैयार है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-