हिमाचल: गाड़ियाँ बही-मकान टूटे....... 19 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: गाड़ियाँ बही-मकान टूटे.......  19 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल: गाड़ियाँ बही-मकान टूटे.......

19 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

बागवानों की हितैषी सरकार: सीएम
लंपी रोग 9 जिलों मे महामारी घोषित 
कांग्रेस चुनाव समिति में पांच नेता और
शिक्षक महासंघ की सीएम से भेंट
किन्नौर में भूकंप से दहशत
नड्डा-जयराम कल सिरमौर में
शिक्षा मंत्री के घर CBI रेड निंदनीय: नाॅटी 
एडवोकेट्स के धरने पर ऊर्जा मंत्री 
पाँवटा साहिब में चोर चुरा ले गये भैंसे
मौसम अपडेट: 25 तक सताएगा अंबर

सिरमौर जिला में आज 11 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- नड्डा-जयराम कल सिरमौर में, पांवटा की जनसभा में 10 हजार लोग जुटाने का लक्ष्य।

20 अगस्त यानि कल शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर सिरमौर जिला के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान पांवटा साहिब मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जो जनसभा आयोजित की जाएगी उसमे 10 हजार लोगों को जुटाने का भाजपा ने लक्ष्य रखा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर पांवटा साहिब में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत

करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब शहर की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री से जो भी मांगा, उन्होंने दिया है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने 2 उपतहसीलें राजपुर व खोडोंवाला में दी हैं। करोड़ों रुपए के जल संरक्षण, पेयजल व नाबार्ड के तहत सड़क इत्यादि के विकास कार्य हुए। 
वहीं, सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 अगस्त, 2022 शनिवार को ज़िला सिरमौर के नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में प्रात: 11:00 बजे तथा दोपहर बाद 02:30 बजे नाहन चौगान मैदान में प्रगतिशील हिमाचल : स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में जनसमूह को सम्बोधित करेंगे।

2- शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के घर पर सीबीआई की रेड डालना निंदनीय: नाॅटी

केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार और आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर जिस तरह बौखलाहट में आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड डलवाई है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और केंद्र सरकार को तथा भाजपा को यह बताना चाहती है इस तरह की दमनकारी नीतियों और सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल से आम आदमी पार्टी के हौसलों को कम नहीं किया जा सकता। यह बात पाँवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में अनिंदर सिंह नॉटी, प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी (किसान विंग), गुरजीत सिंह नंबरदार संगठन मंत्री पांवटा साहिब, आदर्श मेहता राज्य उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी महिला विंग, परमजीत बंगा, जसविंदर बिलिंग, चरणजीत जैलदार, हरबंस सिंह, अरशद अली, राजिंदर राणा, अमरजीत सिंह बहराल, वसीम मलिक,

वचित्र सिंह, मोहन सिंह सैनी, नवनीत सैनी, शकील, निशान सिंह लवली, दलमीर सिंह, कमल चौधरी आदि ने कहा कि हिमाचल तथा गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से पूछना चाहती है कि क्या मनीष सिसोदिया का कसूर यह है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के स्तर को इतना अच्छा कर दिया कि आज पूरी दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बात हो रही है तथा उसी शिक्षा मॉडल को अब पंजाब में भी धरातल पर लागू करने का काम शुरू हो चुका है। दो दिन पहले मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश में भी शिक्षा पर केजरीवाल की पांच गारंटी जारी की थी जिसका एक व्यापक और सकारात्मक संदेश पूरे हिमाचल प्रदेश की जनता में गया और केंद्र की भाजपा सरकार और संगठन इससे बुरी तरह तिलमिला उठा। क्या आज देश में विकास की बात करना और जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना देशद्रोह हो चुका है। असल में भारतीय जनता पार्टी इस देश में असली मुद्दों पर राजनीति करना ही नहीं चाहती। पहले भी हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का आधार

मजबूत करने पर इसी प्रकार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तथा हिमाचल प्रभारी श्री सतेंद्र जैन जी को प्रताड़ित किया गया था हालांकि अभी तक अदालत में उनके खिलाफ भी कोई ठोस सबूत केंद्र की एजेंसी साबित नहीं कर पाई है और अब मनीष सिसोदिया के बहाने एक बार फिर मुद्दों से हिमाचल और गुजरात की जनता को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम आदमी पार्टी का संगठन दबाव में आ जाए जो कदापि नहीं होगा। आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ अपने नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी है और हम दुगने उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी की हिमाचल में सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे।

3- प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर स्थित प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पांवटा नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर व उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि तप, यज्ञ, साधना व सच्चे मन से ईश्वर की अटूट भक्ति से ही प्राप्त किया जा सकता है। हम सब को ब्रह्माकुमारी आश्रम से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बहन सुमन के मार्गदर्शन में आस्था, विश्वास व भक्ति से जुड़े सभी केंद्र बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं। जिसमे राधाकृष्ण, कलयुग की पांच निशानी, व सदमार्ग पर चलते हुए ईश्वर की भक्ति व विश्वास, सत्कर्मों व सच्चे ज्ञान बारे संदेश दिया गया। सैंकड़ो लोगों ने सेंटर

में पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लिया। नाट्य मंचन से भगवान श्रीकृष्ण के बाल जीवन पर प्रकाश डाला गया। देर रात तक एक से बढ़कर एक धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग ने और आश्रम की बहनों ले बढ़चढ़ कर भाग लिया और साथ ही में सभी ने अलग अलग कार्यकर्म में भी भाग लिया। इस केंद्र की संचालिका बीके सुमन की तरफ से कृष्ण लीला, म्यूजियम में लगे आध्यात्मिक चित्रों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बीके शक्ति बहनों की ओर से लोगों को राजयोग मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान की जानकारी भी दी गईं। इसके साथ ही पांवटा साहिब के विभिन्न मंदिरों गीता भवन मन्दिर, विश्व कर्मा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रघुनाथ मंदिर बद्रीपुर शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

4- धरने पर बैठे वकीलों से मिले ऊर्जा मंत्री, मांग पूरी करने का आश्वासन। 

पाँवटा साहिब के एसडीएम चौक पर पिछले 12 दिनों से पांवटा साहिब में स्थाई एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे वकीलों से मिलने आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एडवोकेट से बात की तथा उन्हें मांग को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया। गौर हो कि पौंटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन पांवटा साहिब पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठा हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा

कि इस दौरान पांवटा साहिब की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं तथा अन्य लोगों का उन्हें समर्थन मिला है। शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने भी धरना स्थल पर आकर उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पांवटा साहिब के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान एसोसिएशन उनसे मांग करेगा कि जल्दी एडीजे कोर्ट खोला जाए। उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तो 22 अगस्त को बैठक आगामी रणनीति बनाई जाएगी। वहीं, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बार एसोसिएशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। इस दौरान उनके साथ एसडीम विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, बीडीसी के चेयरमैन हितेंद्र कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

5- चोर चुरा ले गये डेढ़ लाख रूपये की दो भैंसे।

पांवटा साहिब में अब चोर पशुओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। यहां पर शातिरों ने दो भैंसे चोरी कर ली है। जिसकी भैंस मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टोक्यो में बीते कल सुरेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह (चाचा-भतीजा) के घर में चोर घुस गए और आंगन में बांधी भैंसों को चुरा लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस दौरान परिवार के सदस्य सोए हुए थे, आहट सुनते ही जैसे उठे और बाहर निकले तो घर में बंधी पैसे नहीं थी। उन्हें इधर-उधर देखा तो सामने रोड पर पाया कि गाड़ी में भैंसों को लोड किया जा रहा है। इस दौरान कि वह वहां पहुंचते चोर गाड़ी से भागने में कामयाब हो गए। हालांकि परिवार वालों ने चोरों का हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज तक पीछा किया मगर वह हाथ नहीं आए। शिकायतकर्ता के मुताबिक चोरी हुई भैंसों की कीमत डेढ़ लाख से भी अधिक है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्दी चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे।

(हिमाचल)

1- प्रदेश सरकार ने बागवानों के हितों को दी प्राथमिकता: जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में किसानों को विपणन, शीत भण्डार और सीए स्टोर जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री आज यहां ओक ओवर में चेतन बरागटा के नेतृत्व में आए जुब्बल-नावर-कोटखाई के भाजपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवानों को एक अप्रैल, 2022 से एचपीएमसी या खुले बाजार के माध्यम से खरीदे गए कार्टन और ट्रे की खरीद पर छह प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कार्टन और ट्रे का जीएसटी बिल भुगतान, बिक्री प्रमाण पत्र और आधार के साथ जुड़े बैंक खाते का विवरण प्रदान कर बागवान यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा इस क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ बागवानों के हितों के प्रति भी समर्पित थे। उन्होंने कहा कि बरागटा न केवल किसानों के अधिकारों के प्रति मुखर रहे बल्कि उन्होंने बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ इसके विविधिकरण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद क्षेत्र के कई नेता बागवानों के तथाकथित हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेब उत्पादकों के सभी लम्बित लाभ जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में न केवल बागवानों को जीएसटी में राहत प्रदान की है बल्कि मण्डी मध्यस्थता योजना के तहत सेब के विपणन मूल्य में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड वृद्धि की है जबकि पूर्व सरकार ने विपणन मूल्य में प्रति किलोग्राम केवल 1.50 रुपये की वृद्धि की थी। उन्होंने पूर्व सरकार पर बागवानों के हितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि किसानों को फसल विविधिकरण के साथ-साथ फसलों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि

उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में जुब्बल कोटखाई क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इसके कई नेता अब पार्टी छोड़ रहे हैं। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा बागवानों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहे। 
भाजपा नेता चेतन बरागटा ने किसानों को पैकेजिंग सामग्री के लिए जीएसटी में छह प्रतिशत राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेब उत्पादकों की विभिन्न मांगों के प्रति मुख्यमंत्री सदैव संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र से भाजपा के निष्कासित नेताओं को पुनः पार्टी में वापस लेने के लिए आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे।

2- कांग्रेस चुनाव समिति का विस्तार, पांच वरिष्ठ नेता शामिल।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनावों के लिए गठित कांग्रेस चुनाव समिति का विस्तार किया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं। इनमें चंद्र कुमार, हर्षवर्धन चौहान, कुलदीप कुमार, जगत सिंह नेगी और सुरेश चंदेल शामिल हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने अधिसूचना जारी की है। अब प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी में आनंद शर्मा सहित 19 सदस्य हो गए हैं। कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह रहेंगी। प्रदेश चुनाव समिति में जी-23 में शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को विशेष तरजीह दी गई है। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट तय करने में चुनाव समिति अहम भूमिका निभाएगी। समिति प्रदेश से टिकट के लिए दमदार दावेदारों के नाम तय कर केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजेगी। हाईकमान प्रदेश चुनाव समिति, स्कीनिंग कमेटी और पार्टी के सर्वे के आधार पर तय करेगा कि किसे टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा जाए। कमेटी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, सुखविंद्र सुक्खू, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, ठाकुर कौल सिंह, कुलदीप राठौर, धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर, हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा और विनय कुमार को रखा गया है। कमेटी में अन्य सदस्यों के रूप में हिमाचल से सभी एआईसीसी सचिव और पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रमुख शामिल रहेंगे। 

3- तीन जिलो को छोड़कर लंपी रोग महामारी घोषित।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति को छोड़कर नौ जिलों में लंपी त्वचा रोग को महामारी घोषित कर दिया है। इन जिलों में 6,300 पशु संक्रमित हो गए हैं। 150 करीब पशु अब तक दम तोड़ चुके हैं। शुक्रवार को 756 नए पशु संक्रमित हुए हैं। हिमाचल में यह बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। प्रदेश सरकार ने बीमारी पर काबू पाने के लिए टास्क फोर्स गठित की है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर जाकर पशुओं का इलाज कर रही है। मदद को लेकर मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैक्सीन खरीदने के लिए 12 लाख की राशि जारी की है। इसके अलावा जिलों को भी दवाइयां खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक हिमाचल प्रदेश में 27,831 से ज्यादा गायों को वैक्सीन लगाई गई है। प्रभावित जिलों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं। पांच किलोमीटर के दायरे में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से गांव-गांव में डॉक्टरों की टीमें भेजी जा रही हैं। पशुपालकों को बीमारी के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। सरकार हिमाचल में लंपी त्वचा रोग से मरे पशुओं का मुआवजा प्राकृतिक  आपदा कोष से देगी। पशुपालकों को पशु चिकित्सक का प्रमाणपत्र संलग्न कर मुआवजे के लिए दावा करना होगा। पशु चिकित्सक की यह रिपोर्ट लगानी अनिवार्य होगी कि पशु की मौत लंपी त्वचा रोग के कारण हुई है। सरकार ने पहले ही वायरस से मरे पशुओं के मालिकों 30,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा कर रखी है। पशुपालकों को मुआवजा

लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज क्षेत्र से संबंधित उपमंडलाधिकारी के पास मुआवजे लिए भेजना होंगे। एसडीएम ही ऐसे पशुपालकों को मुआवजा राशि भी जारी करेंगे। हिमाचल में रोग की चपेट में आने वाले पशुओं की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। इससे पशुपालकों की चिंता तो बढ़ी है और साथ ही सरकार के लिए भी रोग यह किसी चुनौती से कम नहीं है। 
राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि लंपी त्वचा रोग से मरने वाले पशुओं को प्राकृतिक आपदा कोष से पशुपालकों को मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है। पशुपालकों को मुआवजे के लिए क्षेत्र के पशु चिकित्सक का प्रमाणपत्र लेकर मुआवजे के लिए दावा संबंधित एसडीएम के पास ही करना होगा।

4- मुख्यमंत्री से मिला शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, रखी ये मांगे...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और बजट सत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करने का आग्रह किया। इस बैठक में प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल सरकार द्वारा बजट सत्र में जितनी भी

घोषणाएं की है उन्हें पूरा करने का आग्रह किया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आग्रह पर हिमाचल सरकार ने 16 मांगो में से 12 को पूरा करने का वायदा किया था। परन्तु अभी तक कई विषय हल नही हुए है। जिसमे एसएमसी अध्यापकों को नियमित करना, प्रवक्ता से मुख्याध्यापक के ऑप्शन को बहाल करने, प्रवक्ता पदनाम देना, कंप्यूटर अध्यापको को न्याय दिलाना, भाषा तथा संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी की अधिसूचना जारी करना आदि विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द आदेश जारी कर मांगो को अमलीजामा पहनाने की मांग की।

5- मुख्यमंत्री ने किया बाल कलाकार के गीत का विमोचन।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर में रामपुर बुशहर के बहुचर्चित बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा के गीत ‘माये नी मेरिए’ का विमोचन किया। विमोचन अवसर पर शिमला की साईं ह्यूमन वेल्फेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसायटी ने मुख्यमंत्री

के माध्यम से मास्टर भाविक राजा को एक लाख रुपये की राशि भी भेंट की। छठी कक्षा में अध्यनरत यह दस वर्षीय बाल कलाकार पिछले कई दिनों से अपने मधुर गीतों के कारण सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहा है। मुख्यमंत्री ने मास्टर भाविक राजा का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

6- किन्नौर जिले में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप, इलाके में दहशत।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, इस प्राकृतिक आपदा से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। विभाग के

अनुसार, दोपहर करीब 12 बजकर दो मिनट पर जिले में और उसके आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि किन्नौर में इससे पहले भी दो बार भूकंप के झटके आए थे। जिसके बाद भूस्‍खलन की घटनाएं भी हुई थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है। डीसी किन्नौर ने बताया कि भूकंप के झटकों से फिलहाल किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

7- मौसम अपडेट: बारिश ने अब इस जिले में मचाई तबाही, 25 तक मौसम खराब।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने फिर कहर बरपाया है। अब प्रदेश के चंबा जिले में अलर्ट के बीच रात से जारी भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन होने व मलबा आने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिले के भटियात के जतरुंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां दो गाड़ियां बह गई हैं और 20 मकानों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में 87 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 38 बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित रही। सबसे ज्यादा चंबा जिले में 37 व कुल्लू में 32 सड़कें ठप रही। उधर, भारी बारिश के चलते बनीखेत के पद्दर नाले में बाढ़ आने से सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी व एक कार  बह गई। साथ ही नाले के साथ घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। इससे लोगों में दहशत मच गई। विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। आज से कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।  

शाम पांच बजे तक का कोविड/मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-