हिमाचल चुनाव: बागियों ने बढ़ाई मुश्किलें....... 25 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल चुनाव: बागियों ने बढ़ाई मुश्किलें.......  25 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल चुनाव: बागियों ने बढ़ाई मुश्किलें.......

25 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

टूटेंगे कांग्रेस के सपने: जयराम 
मनकोटिया-कालिया हुए भाजपा के
बेटे ने कटवा दिया पिता का टिकट 
हिमाचल में बगावत रिकार्ड की और
हमीरपुर: कांग्रेस का डाॅ वर्मा पर दांव
मेजर मनकोटिया अवसरवादी: चौहान
कांग्रेस डूबता जहाज: कश्यप
लगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण
मुसाफिर हुए आजाद, भरा पर्चा
किरनेश जंग के नामांकन में उमड़ी भीड़ 
हर वर्ग का मिल रहा सहयोग: सुखराम
सिरमौर: पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर
दीपावली पर खूब चले पटाखे
बोलेरो हादसे में दो की मौत


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- Paonta Sahib: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रोशनी का पर्व।

पांवटा उपमण्डल मे दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और मिठाईयां बाटंकर खूब आतिशबाजियां चलाई। पांवटा शहर मे भी रंगबिरंगी आतिषबाजियों का नजारा देखने को मिला। उपमण्डल के ग्रामीण गिरिपार क्षेत्र मे भी दिवाली धूमधाम से मनाई गई। गिरिपार क्षेत्र के कंई गावों मे नई दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है जो अभी तीन चार दिन चलेगा। इस अवसर पर ग्रामीण ढोल नगाड़ों व हुड़ुक की थाप पर नाचगाने मे मषगूल है।

पांवटा शहर की बात करें तो बीती सोमवार की देर रात्रि तक शहर मे आकाश रंगबिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था। भव्य आतिशबाज़ी का नजारा देखने लायक रहा। लोग एक दूसरे के घर गये व मिठाईयां देकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बाजारों मे भ़ी रौनक रही। लोग खरीददारी के लिये बाजारो मे उमड़े। आतिशबाजी व मिठाईयों की दुकानो पर विशेषकर भारी भीड़ उमड़ी रही। हालांकि इस बार चाईनिज

लाईटों को शहरवासियों ने काफी हद तक न कही लेकिन आतिशबाजियां खूब चलाई। इको फ्रेंडली दिवाली मनाए जाने की अपील का पांवटा मे कोई खास असर देखने को नही मिला। वहीं अब गिरिपार क्षेत्र मे भी दीवाली मनाने के अंदाज मे समय के साथ साथ काफी परिवर्तन आ गया है। अब छोटे छोटे गांव मे भी खूब आतिशबाजियां होती है। शहरीकरण के प्रभाव मे यहां भी मिठाईयों का आदान प्रदान एक फेशन सा बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र मे भी दिवाली का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया गया। गौर हो कि गिरिपार के अधिकतर इलाके मे दिवाली के ठीक एक माह बाद बुढ़ी दिवाली का पारम्परिक पर्व मनाया जाता है जिसकी
तैयारियों मे भी लोग जुट गये है। 

2- चुनाव संबंधी जानकारी के लिए पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर जारी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिला सिरमौर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दो सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55-पच्छाद (अ.जा.), 56-नाहन तथा 57- श्री रेणुका जी (अ.जा.) के लिए सौरभ गौड (भा.प्र.से.) मोबाइल नंबर 94184 83809 तथा 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई के लिए दिनेश श्रीवास्तव (भा.प्र.से.) के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01704-299068 व मोबाइल नंबर 76500 83809 चुनाव संबंधी

जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नाहन, श्री रेणुका जी तथा पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आम जनता सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ गौड से परिधि गृह नाहन के कमरा नंबर 203 में प्रातः 10 सेे 11 बजे तक तथा पांवटा तथा शिलाई से संबंधित जनता सामान्य पर्यवेक्षक दिनेश श्रीवास्तव से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब के सेट नंबर 1 में प्रातः 9 से 10 बजे तक चुनाव संबंधित शिकायतें तथा फीडबैक देने के लिए मिल सकते हैं।

3- कांग्रेस उम्मीदवार किरनेश जंग ने भरा नामांकन, उमड़ी भीड़।

पाँवटा साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी किरनेश जंग ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने के बाद चुंगी नंबर-6 पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं का जुलूस बाजार होते हुए रामलीला मैदान में पंहुचा जहां पर जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए

प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग ने सभी का आभार करने के साथ साथ सुखराम चौधरी पर आरोपों की झड़ी लगा दी और कांग्रेस के कार्यकाल मे पाँवटा साहिब में हुए विकास कार्य गिनवाये। उन्होंने कहा कि इस पांच साल के कार्यकाल में पाँवटा साहिब में विकास की गति थम गई। ऊर्जा मंत्री कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य के ही फीते काटते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है इसलिए विकास मेअं भागीदार बनें। इह दौरान उन्होने कांग्रेस की जारी की गई 10 गारंटियां भी गिनवाई। इससे पहले जनसभा को युवा नेता व पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के उम्मीदवार

किरनेश जंग को जीताकर भेजना है ताकि पाँवटा का विकास करवा सके। उन्होंने वायदा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही नह किरनेश जंग के नेतृत्व में पाँवटा शहर की काया पलट कर रख देंगे। वह पाॅंवटा को चंडीगढ नही बनायेंगे बल्कि इस तरह का विकास करवायेंगे कि लोग ये कहें कि हमे अपने शहर को पाँवटा साहिब की तरह बनाना है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे और स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर करवाया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि टिकट की लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे। जनसभा को पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, कांग्रेस प्रभारी पाॅंवटा साहिब दलीप चौहान आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

4- राजनैतिक: हर वर्ग का मिल रहा भरपूर सहयोग: सुखराम

पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जहां कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने आज अपने पर्चे दाखिल किये वहीं भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। मंगलवार को सुखराम चौधरी जनसंपर्क अभियान के तहत पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवला में पंहुचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नितियों का प्रचार काया और एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग आज हमारे साथ कंधे से कंधा

मिलाकर खड़ा है। ये सब भाजपा नीत जयराम ठाकुर की सरकार में हर वर्ग के कल्याण के किये काम की बदौलत है। वह चाहे हर घर नल हो ये सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने के काम हो। पाँवटा साहिब विकास में नंबर वन रहा है। एक और सरकार नें जहां जनता को राहत देते हुए 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त की हैं वही किसानों का भी खास ध्यान रखकर सरकार ने उनके लिए बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट करने का काम किया है। जिससे पाॅंवटा साहिब के हजारों किसानों को लाभ हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव सुभाष चौधरी, प्रधान बलबीर धीमान, शमशाद अली, शमशेर अली, लतीफ मोहम्मद, शरीफ मोहम्मद, चमनदिन, सरवर अली, सेवा राम, गुलजार सिंह, चरण सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

5- गंगूराम मुसाफिर बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे, बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें।

विधानसभा चुनाव के  लिए नामांकन के आखिरी दिन सिरमौर जिला के पच्छाद के सराहां से करीब 40 साल बाद फिर से गंगूराम मुसाफिर बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं। मंगलवार को उन्होंने सराहां में एसडीएम के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुसाफिर के समर्थन में हजारों लोगों की भीड़ जुटी। गंगूराम  को टिकट न दिए जाने से नाराज समर्थकों ने

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं  राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह अमर रहे के नारों से मेला मैदान गूंज उठा। बता दें कि गंगूराम मुसाफिर ने शनिवार को राजगढ़ में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पार्टी हाईकमान को 25 अक्टूबर तक टिकट बदलने का अल्टीमेटम दिया था। जब हाईकमान ने टिकट नहीं बदला तो मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गंगूराम मुसाफिर ने 40 वर्षों के बाद एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले मुसाफिर 1982 में कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उसके बाद वह लगातार 6 बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने।

6- वन विभाग ने नष्ट की 400 लीटर लाहण।

पाँवटा साहिब के भंगानी वन परिक्षेत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी मामराज के नेतृत्व में टीम ने आरक्षित वन माजरी के जंगल में 02 शराब की भट्टियों को तोड़कर लगभग 400 लीटर लाहन नष्ट की

है। इस टीम में वन रक्षक अनिल, मुद्दासीर, रतन व वन कर्मी हरिचंद शामिल रहे। टीम ने लोहे के ड्रमों को काट कर नष्ट किया व लाहन को मौके पर बहाया। अवैध शराब माफिया पर लगातार कारवाई जारी है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी। 

(हिमाचल)

1- कांग्रेस के सपने नहीं होंगे साकार: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष लगातार हमसे पूछते रहते हैं कि प्रदेश के विकास के लिए क्या किया। हमने जो किया वह जनता के सामने नजर आ रहा है। लेकिन हम नेता प्रतिपक्ष से पूछते हैं कि जब वह पूर्व कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री थे तो उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में क्या काम किया। वह इसका जबाव दें। भाजपा ने अपने वादे के अनुसार हरोली में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया। वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया। इतने बड़े कार्य भी यदि नेता प्रतिपक्ष को नजर नहीं

आ रहे हैं। तो भाजपा क्या करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सपने में बैठी है कि उनकी सरकार बनेगी और रिवाज नहीं बदलेगा। लेकिन हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हिमाचल में इस बार रिवाज भी बदलेगा और भाजपा सरकार भी बनाएगी और कांग्रेस के सत्ता में आने के सपने चूर-चूर होंगे। मंगलवार को हरोली में भाजपा प्रत्याशी प्रो. राम कुमार का नामांकन करवाने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने घालूवाल रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा देश के जिन भी राज्यों में कुछ माह पहले चुनाव हुए हैं। वहां पर कांग्रेस नेता ढूंढे नहीं मिल रहे। कांग्रेस पार्टी का पड़ोसी राज्य पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड में क्या हाल हुआ है। किस कदर जनता ने कांग्रेस को नकारा हैं। यह सबके सामने हैं।

2- कांग्रेस को झटका: मेजर मनकोटिया और राकेश कालिया भाजपा में शामिल।

नामांकन दाखिल करने की तिथि के अंतिम दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मेजर विजय सिंह मनकोटिया और राकेश कालिया भाजपा में शामिल हो गये हैं। पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन भी मौजूद थे। उधर, गगरेट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे राकेश कालिया ने भी प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

3- बेटे ने कटवा दिया पिता का टिकट, कुल्लू से अब नरोत्तम ठाकुर भाजपा उम्मीदवार।

कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र से बेटे हितेश्वर सिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के कारण कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का टिकट कट गया है। उनके स्थान पर अब भाजपा टिकट पर नरोत्तम ठाकुर चुनाव लड़ेंगे। यह दूसरा मौका है जब भाजपा ने टिकट को बदला है। इससे पहले भाजपा ने चम्बा से इंदिरा कपूर के स्थान पर

नीलम नैय्यर को अपना प्रत्याशी बनाया था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कुल्लू दौरे के दौरान यह स्पष्ट किया था कि यदि हितेश्वर चौहान बंजार से चुनाव मैदान में डटे रहते हैं तो उस स्थिति में महेश्वर सिंह का टिकट कट जाएगा। हुआ भी ऐसे ही तथा नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा ने कुल्लू से महेश्वर सिंह के स्थान पर नरोत्तम ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना दिया। उधर, टिकट कटने के बाद महेश्वर सिंह अब आजाद मैदान में उतर गये हैं। 

4- हमीरपुर में लास्ट टाइम पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, डाॅ पुष्पेंद्र वर्मा पर दांव।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. वर्मा फिलहाल हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर हैं। सीईसी ने पत्र जारी कर हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस

सीईसी के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया है। डॉ. वर्मा वर्तमान में हमीरपुर में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इस सीट पर आज नामांकन से ठीक पहले कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन था। बता दें कि इससे पहले हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा हुआ था। आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू में सहमति नहीं बनने से हमीरपुर में प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा रहा।

5- कांग्रेस जैसा मान-सम्मान भाजपा में नहीं मिलेगा: चौहान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख नरेश चौहान ने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उनको कांग्रेस जैसा मान-सम्मान नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने हमेशा अवसरवादी राजनीति की है। इसके अलावा दूसरे नेता जो भाजपा में गए हैं, वहां पर घुटन महसूस कर रहे हैं।

6- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज: कश्यप

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, ऐसे में कांग्रेस के नेता भाजपा के सारथी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी को पूरा मान-सम्मान देगी तथा फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है।

7- हिमाचल में भी लगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण।

मंगलवार यानी आज इस साल का अन्तिम सूर्य ग्रहण लगा। इस बार सूर्य ग्रहण का असर हर जगह दिखा। यह सूर्यग्रहण हर राशि के लिए अलग होगा। सूर्य ग्रहण लगने से जहां गोवर्धन पूजा एक

दिन बाद होगी वहीं भाई दूज का मुहूर्त भी 26 और 27 अक्टूबर हो गया है। सूर्य ग्रहण चार घंटे, तीन मिनट का रहा। सूर्य ग्रहण दोपहर में दो बजकर 29 मिनट पर लगा और इसका समापन शाम 06 बजकर 32 मिनट पर हुआ। भारत में इसकी शुरुआत शाम को 04 बजकर 22 मिनट से हुई और यहां यह सूर्यास्त के साथ ही समाप्त हो गया।

8- बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगो की मौत।

शिमला में भरमौर-सियूर संपर्क मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात यह हादसा हुआ है। दुर्घटना के बाद वाहन गिरने की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग मौके पहुंचे और उन्होंने घायलों को भरमौर अस्पताल

पहुंचाया, जिसमें से एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। चंबा में चिकित्सक ने दूसरे व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतकों की पहचान अशोक कुमार पुत्र देसराज निवासी गांव रैटन, डाकघर सिंयूर, तहसील भरमौर और सनी कपूर पुत्र अर्जुन सिंह वीपीओ ग्रीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए। एसपी अभिषेक यादव के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुटी है।