कैबिनेट- कल होंगे बड़े फैसले....... 27 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कैबिनेट- कल होंगे बड़े फैसले.......  27 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक।

कैबिनेट- कल होंगे बड़े फैसले.......

27 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

क्या मास्क होगा अनिवार्य
प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती पर संशय
दहकते अंगारों पर गुर और चेली
पाँवटा साहिब में गंगा जमुनी तहज़ीब 
सेवानिवृत्त करमचारियों का प्रदर्शन 
तहसीलदार को किया निलंबित 
घूस लेते दबोचे दो सरकारी कर्मचारी 
HRTC की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त 
मां को तलवार से काट डाला
सिरमौर: सरकारी खजाने में हाथ साफ
फैक्ट्री के पास बेच रहा था अफीम

सिरमौर जिला में आज 25 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- खास खबर- यहां कावड़ियों की सेवा करते दिखे मदरसा के छात्र, नजर आई हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब।

जिस धार्मिक सौहार्द के लिए हिंदुस्तान जाना जाता है, जिस गंगा जमुनी तहज़ीब की लोग मिसालें देते हैं वो नजारा हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में फिर देखने को मिला। ऐसे नजारे जब देखते हैं तो सीना गर्व से चौड़ा होता है कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग एक दूसरे से मिल जुलकर ही नही रहते बल्कि एक दूसरे के पर्व और त्यौहार की दिली इज्ज़त करते हैं। आजकल कांवड़ यात्रा चल रही है। कावड़ियें गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं और पैदल वापिस

लौटते हैं। इस दौरान हिंदु समाज के लोग तो जगह जगह सेवा शिविर लगाकर कावड़ियों की आवाभगत करते हैं। लेकिन खुशी दोगुनी तब हो जाती हैं जब दूसरे धर्म के लोग भी इस यात्रा में चल रहे कावड़ियों की सेवा में जुट जाते हैं। ऐसा नजारा आजकल पाँवटा साहिब के नाहन रोड़ स्थित मिश्रवाला में देखने को मिल रहा है। यहां पर स्थित मदरसा कादरिया में शिक्षा ले रहे छात्र मदरसा संचालकों के साथ मिलकर पैदल चल रहे कांवडियों की सेवा कर रहे हैं। मदरसा और मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कावड़ियों को फल और जल-पान की सड़क किनारे ही व्यवस्था की गई है जिसमे छात्र सेवा कर रहे हैं।  इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गई है जो शैयर हो रही है। ऐसे नजारे बताते हैं कि ऐसा धार्मिक सौहार्द और एकता सिर्फ भारत में देखने को मिल सकती है। 

2- हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेल्फी खींच कर वेबसाइट पर करें अपलोड: गौतम

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आरंभ किया है। इसके लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट www.harghartiranga.com बनाई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को झंडा लगाने और झंडे के साथ एक सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करना है। फोटो सोशल मीडिया

पर डालते समय #harghartiranga हैश टैग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उपायुक्त ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों पर तिरंगा फहराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

3- 18 वर्ष या अधिक आयु के पात्र नागरिक मतदाता सूची में दर्ज करवाएं अपना नाम: उपायुक्त 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले प्रत्येक वर्ष की प्रथम जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाता था तथा नये मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जाता था लेकिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 14 (4) में संशोधन किये जाने के फलस्वरूप अब पहली बार प्रथम जनवरी, प्रथम अप्रैल प्रथम जुलाई एवं प्रथम अक्तूबर 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेंगे।  उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्थात 55 पच्छाद (अ०जा०) 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी (अ०जा०), 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई के सभी युवा, जो प्रथम अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन

सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेंगे जिससे उन्हें आगामी चुनावी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये एक उत्तम अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए पात्र व्यक्ति सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट w.w.w.NVSP.in या Voter helpline app के माध्यम से सम्बन्धित प्ररूप भरकर अपना नाम दर्ज, अपमार्जित, तथा शुद्ध करवाने के लिये आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस अवसर का लाभ उठाये तथा मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम दर्ज करवायें ताकि तथा निकट भविष्य में होने वाले विधान सभा निर्वाचन-2022 के दौरान मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके तथा लोकतन्त्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

4- सिरमौर: 6 मतदान केन्द्र के भवनों के नाम में आंशिक संशोधन।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार कुमार गौतम ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की तीन विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केन्द्र के भवनों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की पाठशालाओं के स्तरोन्नत होने के फलस्वरूप अब इन मतदान केन्द्र भवनों के नाम को संशोधित किया जाता है, जिसके तहत 57-श्री रेणुका जी(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 57/99 (कमलाड) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाड, 58-पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र

नम्बर 58/1 (कोटडी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी ब्यास, मतदान केन्द्र नम्बर 58/3 (गुलाबगढ) राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़, मतदान केन्द्र नम्बर 58/72 (खोडोंवाला) राजकीय उच्च पाठशाला खोडोंवाला, मतदान केन्द्र 58/78 (कण्डेला अधवाड) राजकीय उच्च पाठशाला कण्डेला-अधवाड तथा 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 59/91 (कान्डो) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान्डों में संशोधित किया जाता है तथा इन संशोधन से मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थिति में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

5- कठवाड़ पंचायत में चला हाटी समीति का जनजागरण अभियान।

हाटी समिति तहसील युनिट कमरऊ एवं ब्लाक युनिट तिलौरधार की आज पंचायत कठवार में जनजागरण बैठक प्रधान महेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में केन्द्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, जिला परिषद सदस्य माम राज ‌शर्मा, नेतर चौहान समाज सेवी, ब्लाक युनिट

तिलौरधार अध्यक्ष सुरजन सिंह कपूर, तहसील युनिट कमरऊ महासचिव राजेन्द्र शर्मा, गुमान सिंह वर्मा, रण सिंह चौहान, जयपाल सिंह ठाकुर, शिवानद शर्मा, कल्याण सिह नम्बरदार कठवाढ, नौजवान साथियों व महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गों  ने भाग लिया। बैठक में ग्रामीणों को हाटी मुद्दे पर आज तक हुई गतिविधियों और इससे होने वालें लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान सैंकडों ग्रामीण मौजूद रहे। 

6- नाहन नगर परिषद को एक करोड़ का इनाम मिलना सराहनीय: डाॅ बिंदल

विधायक राजीव बिंदल ने कहा है कि पिछले कुछ समय के भीतर नाहन नगर परिषद ने बेहतरीन कार्य किया है और यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश के भीतर अनेक मामलों में नाहन नगर परिषद पहले स्थान पर आई है। विधायक राजीव बिंदल नाहन स्थित नगर परिषद कार्यालय में आज मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान नगर परिषद ने शहर में ही सुंदर कार्य किया है और यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने अच्छे कार्य को देखते हुए नगर परिषद को जहां प्रशस्ति पत्र दिया है वहीं पुरस्कार के तौर पर ₹1 करोड़ की राशि भी दी है जिससे शहर में अतिरिक्त विकास कार्य हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर परिषद ने अनेकों ऐसे कार्य की है जिसकी चारों तरफ सराहना हो रही है। बिंदल ने नगर परिषद के सभी प्रतिनिधियों और स्टाफ कर्मियों को बधाई दी।

7- नाहन में कॉरपोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मियों ने किया प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन किया। कॉरपोरेट क्षेत्र की समन्वय जिला समिति सिरमौर के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों ने पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। कॉरपोरेट समन्वय जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य अतर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कॉरपोरेटर कर्मचारी वर्ग की 1999 पेंशन योजना अधिसूचना को बहाल करने की मांग सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है कि 1999 और 2004 के बीच जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है मगर उसके

बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है इनकी मांगे है की सभी कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का यह भी कहना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय में उनकी पेंशन बहाली को लेकर दावे जरूर किए गए उनकी मांग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल भी किया गया ।मगर आज तक कोई भी सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाई है। कर्मचारी ने यह भी कहा की उम्र के जिस पड़ाव में वह खड़े हैं अब वह धरने प्रदर्शन नहीं करना चाहते मगर आर्थिक कमी से जूझने के कारण उन्हें मजबूरन अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त कर्मियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी करती है तो प्रदेश के कॉरपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए करीब 6 हजार कर्मचारी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

8- पाँवटा साहिब आएंगी कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री।

पाँवटा साहिब कांग्रेस मंडल बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन 29 जुलाई को आयोजित होगा जिसमे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के जरिए पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग अपना शक्ति प्रदर्शन

करेंगे। मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई 2022 को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह एवं कांग्रेस सीएलपी के नेता मुकेश अग्निहोत्री एवं कांग्रेस के सिरमौर जिला के नेता समय करीब  10:30 बजे गोयल धर्मशाला एसबीआई तारूवाला के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एवं पांवटा साहिब की जनता को संबोधित करेंगे तथा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन में पहुँचने के आह्वान किया है। 

9- हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की याद में पाँवटा में पौधरोपण।

हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की याद में पांवटा साहिब में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन विभाग द्वारा तैयार किये यमुना विहार पार्क में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर हिमोत्कर्ष की जिला इकाई, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के स्वंयसेवी के साथ वन विभाग व पांवटा प्रेस क्लब के सदस्यों  शिरकत की। पौधारोपण का शुभारंभ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी व डीएफओ पांवटा कुणाल ने पौधा रोप कर किया। इस दौरान सभी के द्वारा यमुना विहार पार्क में  अलग अलग किस्म के पौधे रोपे गए ।इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने समाजसेवियों व क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के सदस्यों के साथ मिल कर एक एक फूलो वाला पौधा लगाया इसके इलावा बेम्बू के पौधे भी लगाये गए। इस दौरान डीएफओ पांवटा कुणाल ने बताया की वन विभाग द्वारा यह यमुना विहार पार्क तैयार किया गया है। जिसमें वन विभाग की और से व्यायाम के लिए जिम और झूलों

की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया की यह पार्क सुबह पांच बजे से शाम आठ बजे तक लोगो के लिए खोला जाता है। इस दौरान उन्होंने इस पार्क पर पौधे लगाने के लिए हिमोत्कर्ष प्रेस क्लब व क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के सस्दयो का धन्यवाद किया व इस बरसाती सीजन में सभी लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष और पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने भी सभी लोगो का पौधे लगाने पर धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने डीएफओ पांवटा व वन विभाग की टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की पौधे पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा की सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

10- सिरमौर की ट्रेजरी में 1.69 करोड़ रुपए का गबन।

सिरमौर जिला की ट्रेजरी में करोड़ों रूपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पुलिस थाना नाहन में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी को लेकर सिरमौर जिले के पूर्व जिला कोषाधिकारी पर मामला दर्ज हुआ है। एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने इसकी पुष्टि की है। आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान डीटीओ ने 1.69 करोड़ रूपये का गबन किया। उन्होंने पेंशनरों के वित्तीय लाभ को अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा किया। इस मामले की विभागीय जांच के बाद तत्कालीन डीटीओ के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मामला 2012 से 2018 तक नाहन में रहे जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने ई पेंशन सॉफ्टवेयर में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर पेंशनरों के फर्जी वित्तीय लाभ तैयार किए। पेंशनरों  को उनकी पेंशन ऑनलाइन डाली थी, लेकिन अन्य फर्जी वित्तीय लाभ तैयार कर पैसा परिवार के सदस्यों के खातों में डाला जाता रहा। विभाग को जब वित्तीय गड़बड़ी की आशंका हुई तो अपने स्तर पर मामले की जांच की गई। लिहाजा, पूर्व डीटीओ की शिक्षिका पत्नी का बैंक खाते के साथ बेटे और बेटी के खाते भी जांच के दायरे में रखे। विभागीय जांच के दौरान नाहन कोषागार से भी रिकॉर्ड खंगाला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त ने प्रधान सचिव शिक्षा को भी पत्र लिखा। आंतरिक जांच के आधार पर जिला कोषागार कार्यालय की ओर से पुलिस को सौंपी शिकायत के बाद

तत्कालीन जिला कोषाधिकारी के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में धारा 409 और 420 आईपीसी (गड़बड़ी और दुर्विनियोजन) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस मामले में विभाग ने शिकायत में आरोप लगाया है कि तत्कालीन डीटीओ ने करोड़ों रुपये की राशि का गबन किया। पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) के खातों से 1.69 करोड़ रुपये अवैध रूप से अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा किए गए।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय शिकायत के आधार पर पूर्व डीटीओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी अधिकारी वर्तमान में हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) शिमला में उप निदेशक के पद पर तैनात है।

11- फैक्ट्री के पास 20.7 ग्राम अफीम के साथ दबोचा एक व्यक्ति।

पाँवटा साहिब पुलिस उपमंडल के माजरा पुलिस थाने के तहत पुलिस टीम ने एक व्‍यक्ति को अफीम के साथ दर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना

माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान पोंटिका फैक्ट्री के पास गांव सूरजपुर, पांवटा साहिब  निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 20.7 ग्राम अफीम बरामद की है । जिस पर मामले में संलिप्त उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act की धारा 18 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। डीएसपी पाँवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- कल कैबिनेट: हिमाचल प्रदेश में मास्क किया जा सकता है अनिवार्य।

कल यानि वीरवार 28 जुलाई को सचिवालय में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार अस्पतालों के बाद मास्क को सार्वजनिक स्थानों में अनिवार्य कर सकती है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस लगभग 5 हजार के करीब हो गए हैं। ऐसे में अब बसों में मास्क लगाकर ही कोई भी व्यक्ति यात्रा कर सकेगा। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए गंभीर है और कड़े कदम उठा सकती है। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की थी। केंद्र ने हिमाचल को चिंता जाहिर करते हुए कहा था हालात सुधारो, क्योंकि पाजिटिविटी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है और स्थिति खराब होती जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में दिशा-निर्देश दिए थे। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को कोविड-19 मामलों की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए थे। जिसमें कहा गया कि हिमाचल में स्वास्थ्य अधिकारी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करें, ताकि जो लोग संक्रमित हैं और लोगों के बीच में मौजूद हैं, उन्हें बाहर निकाला जा सके। इसके अलावा लोगों को सतर्कता डोज लगाने के लिए भी प्रेरित करें, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर भी चिंता जताई है। कांगड़ा, चंबा, मंडी और शिमला में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर पाजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है जिससे कि खतरा बढ़ता जा रहा है। केंद्र ने हिमाचल को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के भी निर्देश जारी किए हैं।

2- देवभूमि: दहकते अंगारों पर गूरों व चेलियों का हैरतअंगेज नृत्य।

देवभूमि हिमाचल की परंपरा व देवताओं के प्रति आस्‍था औरों से अलग है। जिला कुल्लू के भुंतर स्थित पिपलागे में नैणा माता मंदिर में माता के 22वें जाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे दहकते अंगारों पर गूरों व चेलियों का हैरतअंगेज नृत्य देख हर कोई दंग रह गया। यह नजारा मंगलवार देर रात देखने को मिला। माता के गूरों व चेलियों ने देव खेल आने पर दहकते अंगारों पर नृत्य कर आस्था का परिचय दिया। इस धार्मिक कार्यक्रम को देखने के लिए इलाके के लोगों के अलावा प्रदेशभर से श्रद्धालु उमडे़। माता के पुजारी अमित महंत ने बताया कि माता नैणा का 22वां जागरण (जाग) धूमधाम से नैणा माता मंदिर पिपलागे में मनाया गया। इस जाग महोत्सव में माता भद्रकाली, माता कोयला, माता शीतला, माता छत्रेश्वरी अपने कारकूनों और हारियानों सहित विशेष रूप से शामिल हुईं। उन्होंने बताया इस मौके पर भजन

मंडली ने भजन कीर्तन के माध्यम से माता की महिमा का बखान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। रात एक बजे माता नैणा, भद्रकाली अपने, कारकूनों, हारियानो सहित ढोल नगाड़े के साथ मंदिर में प्रवेश किया और अंगारों के चारों ओर परिक्रमा की। इस जाग की अद्भुत बात यह है कि हर साल यहां पर माता के गूर, चेलियां दहकती आग के अंगारों पर चलते हैं और माता रानी की कृपा से किसी के भी पैर में आंच तक नहीं आती है। उन्होंने बताया कि जाग के दिन माता ने सभी भक्तों के दुखों का निवारण किया और सभी को मनवांछित फल प्रदान किया। माता रानी नारियल से सभी भक्तों के ग्रहों का निवारण करती हैं।

3- चार हजार प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर बना संशय।

हिमाचल प्रदेश में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,000 शिक्षकों की भर्ती के इंतजार में बैठे एनटीटी डिप्लोमा धारकों और आंगनबाड़ी वर्करों का इंतजार और बढ़ सकता है। वीरवार 28 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा होने के आसार कम हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक भर्ती नियमों को लेकर पसोपेश में हैं। गत दिवस राज्य सचिवालय में प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग की अधिकारियों से हुई बैठक में इस मामले को लेकर कोई समाधान नहीं निकल सका। एक या दो वर्ष के नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) डिप्लोमा में किसे भर्ती में प्राथमिकता दी जाए, इसे लेकर फैसला नहीं हो पा रहा है। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। भर्ती के लिए इन दोनों वर्गों में अधिकतम आयु वर्ग को तय करने के लिए भी कोई सहमति नहीं बन सकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दे सके हैं। ऐसे में वीरवार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पेश करने के आसार कम ही हैं। गोर हो कि प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी-केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए 4,000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। बीते कई माह से प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का मामला फाइलों में ही घूम रहा है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त एनटीटी संस्थानों से डिप्लोमा करने वाले ही भर्ती में शामिल होंगे। प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 70 फीसदी पद एनटीटी, अर्ली चाइल्ड हुड केयर कोर्स करने वालों और 30 फीसदी पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरने का प्रस्ताव है। एनसीटीई के नियमों के तहत भर्ती की जानी है।

4- सरकारी भूमि पर अवैध रूप से 49 कब्जों को नियमित करने के आरोप में तहसीलदार को निलंबित।

हिमाचल सरकारी भूमि पर अवैध रूप से 49 कब्जों को नियमित करने के आरोप में तहसीलदार को निलंबित किया गया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट करने के साथ ही आरोपी का मुख्यालय मंडी मंडलायुक्त का दफ्तर तय किया गया है। मंडी जिला के बलद्वाड़ा में तैनात आरोपी तहसीलदार 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएगा। हालांकि, विभागीय जांच जारी रहेगी। मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बीते सोमवार को प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भेजी है। जांच में पाया गया है कि गलत मंशा से तहसीलदार अमर सिंह ने सरकारी भूमि पर 49 अवैध कब्जे नियमित किए हैं। इंतकाल के रिकॉर्ड में दर्ज नंबर भी फर्जी निकले हैं। रिपोर्ट के आधार पर निलंबन के लिखित आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि तहसीलदार ने राज्य के हितों को दरकिनार कर कब्जा करने वालों को फायदा पहुंचाया है। किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया है। लिहाजा, तहसीलदार के खिलाफ सेवानिवृत्ति के बाद भी विभागीय जांच जारी रहेगी ताकि इसके खिलाफ अगली कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को मंडी उपायुक्त के पास एक कब्जे को अवैध रूप से नियमित करने की शिकायत आई थी। जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। ऐसे ही और मामले होने के शक पर जब कार्यालय के पूरे रिकॉर्ड को खंगाला गया तो 49 कब्जों को अवैध रूप से नियमित करने का खुलासा हुआ।

5- HRTC बस खाई में गिरी, एक की मौत 24 घायल।

हिमाचल प्रदेश में फिर से एक बड़ा सड़क हादसा हौआ है। नगरोटा से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस (एचपी-94-0379) बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे शिमला से 10 किलोमीटर पीछे हीरानगर के पास सड़क से बाहर खाई में लुढ़क गई। बस में चालक-परिचालक सहित 25 यात्री सवार थे। हादसे में 23 वर्षीय युवक आकाश निवासी पांडवी हमीरपुर की मौत हो गई है जबकि 24 यात्री घायल हैं। हादसे के बाद दो यात्री बस के नीचे फंस गए थे। एक यात्री को करीब तीन घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस के परिचालक सुधीर कुमार ने बताया कि हीरानगर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लुढ़क गई। बस सुबह 6:00 बजे नगरोटा से शिमला रवाना हुई थी। 3:10 पर इस बस को शिमला से नगरोटा लौटना था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने

अपने निजी वाहनों से घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया। बारिश के कारण राहत कार्य में समस्या पेश आई। पुलिस और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में सहयोग किया। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि 2 नवंबर 2017 में पंजीकृत हुई इस बस की फिटनेस 20 अक्तूबर 2023 तक थी। अब तक बस 501421 किलोमीटर चल चुकी थी। हादसे के बाद निगम के अधिकारियों को घटना स्थल और आईजीएमसी भेज दिया गया था। पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

6- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के दो कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े।

हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के दो कर्मचारियों को विजिलेंस ने 9,600 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सनी कुबेर और कपिल देव के रूप में हुई है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के नादौन स्थित गोदाम में सनी कुबेर कनिष्ठ सहायक (लिपिक) और कपिल देव सार्वजनिक वितरण सहायक है। जहां ये कर्मचारी सेवारत थे, उस गोदाम से नादौन विधानसभा क्षेत्र की 43 उचित मूल्यों की दुकानों में राशन की आपूर्ति होती है। राशन की आपूर्ति के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम हर साल निजी वाहनों को अनुबंध पर राशन सामग्री की ढुलाई का काम देता है। हमीरपुर निगम ने निजी वाहनों को खाद्य सामग्री की ढुलाई का काम दिया था। ट्रक संचालक राजेश कुमार ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो हमीरपुर को भेजे शिकायत पत्र में निगम के दो कर्मचारियों पर 9,600 रुपये घूस मांगने का लगाया था। इस पर डीएसपी विजिलेंस लालमन शर्मा ने इंस्पेक्टर अंकुर शर्मा की अध्यक्षता में टीम का गठन किया। विजिलेंस ने जाल बिछाया और केमिकल लगे नोटों का बंडल शिकायतकर्ता को दिया और कर्मचारियों को देने के लिए कहा। राजेश निगम के गोदाम में पहुंचा तो कपिल देव ने क्लर्क सनी कुबेर के पास घूस की रकम देने को कहा। सनी ने जैसे ही 9,600 रुपये अपनी जेब में डाले तो विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया। 
उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने कहा कि विजिलेंस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को इन्हें हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने कहा कि घूस लेते पकड़े दोनों कर्मचारियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। राशन की आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए अस्थायी तौर पर नादौन गोदाम में नई नियुक्तियां की गई हैं।

7- वारदात: बेटे ने तलवार से काटकर अपनी मां को उतारा मौत के घाट।

हिमाचल प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।  मामला शिमला जिले का है जहां एक बेटे ने तलवार से काटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के जुन्गा के ठुण्ड गांव मे घटित हुई। बीती देर रात घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हत्या करने के बाद जंगलों में छुपा था। डीएसपी कमल वर्मा ने की मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि उसके तीन भाई और तीन बहनें हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। सबसे बडा भाई प्रकाश चन्द है। उससे छोटा रामेश्वर और सबसे छोटा छोटा मैं हूं। पिता जी की करीब एक वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उनकी  माता बिमला देवी उसके और बडे भाई प्रकाश चन्द के साथ ही रहती थी। मंगलवार रात करीब 11

बजकर 30 मिनट पर मां के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। जिस पर वो अपने कमरे से बाहर आया तो देखा कि उसका  भाई रामेश्वर मां पर तलवार से वार कर रहा था। बडे भाई प्रकाश चन्द और जीजा हितेन्द्र शर्मा ने रामेश्वर से तलवार छुड़वाई। लेकिन उससे पहले भाई रामेश्वर मां के ऊपर तलवार से कई वार कर चुका था। तलवार के वार से उसकी मां को गले, मुंह, बाजू व हाथों में चोटें आई। वहीं भाई रामेश्मवर मौका देखकर वहां से भाग गया वहीं मां ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी नशेड़ी बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में ये पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है। वहीं आरोपी को देख कर लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने उस पर हमला करने की कोशिश की। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन -