दुनिया मे सोशल मीडिया के कुल एक्टिव यूजर्स है 420 करोड़ ddnewsportal.com
दुनिया मे सोशल मीडिया के कुल एक्टिव यूजर्स है 420 करोड़
सोशल मीडिया विश्लेषण में पुलिस बल को किया गया प्रशिक्षित, हर दिन औसतन 2 घंटे 25 मिनट सोशल मीडिया पर बिताता है हर एक यूजर
राज्य गुप्तचर विभाग के शिमला (साइबर क्राइम यूनिट) द्वारा सभी जिलों के पुलिस कर्मचारियों के लिए साईबर अपराध के अन्वेषण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान "सोशल मीडिया एनालिसिस एंड ओएसआईएनटी" पर विस्तृत तौर पर बताया गया। इस पाठ्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस की विभिन्न शाखाओं से 31 कांस्टेबलों ने भाग लिया। पुलिस महानिदेशक हि0प्र0 संजय कुंडू आईपीएस ने पाठ्यक्रम में समापन टिप्पणी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को साइबर डोमेन में अपनी विशेषज्ञता विकसित करने और पुलिस जांच में सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बतलाया कि इंटरनेट, बेब का उपयोग करने वाले व्यक्ति हमेशा अपने डिजिटल चिन्ह छोड जाते हैं जिनका
प्रभावी अन्वेषण के दौरान पता लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया विश्लेषण में पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सीआईडी की पहल की सराहना की। पांच पुलिस अधिकारी एचसी संदीप प्रभारी डीसीआरबी सिरमौर, आरक्षी नीतीश और आरक्षी अमरेंद्र साइबर सेल सिरमौर, आरक्षी शुभम पीटीसी और आरक्षी अजय ऊना साइबर सेल जिन्होंने पाठ्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, उन्हें पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अतुल फूलजले, पुलिस महानिरीक्षक अपराध, रोहित मालपानी पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध तथा नरवीर सिंह राठौर अति0 पुलिस अधीक्षक साईबर अपराध ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कहा गया कि आज सोशल मीडिया ने काफी विशाल रूप ले लिया है। इस समय पूरी दुनिया में सोशल
मीडिया के कुल एक्टिव यूजर्स 420 करोड़ हैं, यानी दुनिया की कुल आबादी में इस समय लगभग 53 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर हैं। इन 420 करोड़ यूजर्स में से 98.8 प्रतिशत यूजर्स ऐसे हैं, जो मोबाइल फोन से इस माध्यम के साथ जुड़ते हैं। इसके अलावा एक दिलचस्प आंकड़ा ये है कि पूरी दुनिया में हर यूजर हर दिन औसतन 2 घंटे 25 मिनट सोशल मीडिया पर बिताता है। सोशल मीडिया की ताकत को आप कुछ टेक्नोलॉजी कंपनियों के कुल यूजर्स की संख्या से भी समझ सकते हैं। इस समय दुनिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक है, जिसके 274 करोड़ यूजर्स हैं। यानी भारत जितनी आबादी के दो देश फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर बसाए हुए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर यूट्यूब है, जिसके 229 करोड़ यूजर्स हैं और वाट्सऐप के 200 करोड़ यूजर्स हैं।सोशल मीडिया से जुड़ी चुनौतियां कहने का मतलब ये है कि सोशल मीडिया की अपनी एक दुनिया है और ये दुनिया काफी विशाल है। लेकिन इस पर गैर जिम्मेदार लोगों का भी अब प्रवेश हो चुका है। हम आपको सोशल मीडिया से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताते हैं।
पहली चुनौती है, फेक न्यूज़। आज सोशल मीडिया, फेक न्यूज़ का अड्डा बन चुका है और इसीलिए कुछ लोग ये भी कहते हैं कि फेक न्यूज़ से बचने के लिए सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग आज बहुत जरूरी हो गई है। एक अध्ययन में पाया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज़ सही खबरों के मुकाबले में 70 प्रतिशत अधिक रफ्तार से फैलती हैं। दूसरी चुनौती है, सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी। सोशल मीडिया के आने के बाद से समाज में जो अपराधी थे, जो उत्पात करने वाले लोग थे, अब उन्हें गलियों में नारेबाजी नहीं करनी पड़ती क्योंकि, अब उन्होंने ट्रोल आर्मी बना ली है, जो अफवाह फैलाती है, लोगों को भड़काती है और कई बार किसी की छवि को एजेंडे के तहत तबाह कर देती है। इससे निपटना बड़ी चुनौती है। बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियां अपने विरोधियों के खिलाफ इन ट्रोल आर्मीज का इस्तेमाल करती हैं। तीसरी चुनौती ये है कि इसने बड़े बड़े लोकतांत्रिक देशों की सम्प्रभुता को चुनौती देना शुरू कर दिया है। चौथी चुनौती ये है कि सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों के पर्सनल डेटा की चोरी का भी खतरा बढ़ गया है। साईबर अपराधी के लिए सोशल मीडिया डाटा चुराने के लिए सोने की खान बन चुका है। आज बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने यूजर्स का डेटा विज्ञापन के लिए कंपनियों को बेचती हैं और आपकी निजी जानकारी के साथ समझौता किया जाता है और पांचवीं चुनौती ये है कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से युवाओं पर इसका मानसिक दबाव काफी बढ़ गया है। अब पिक्चर्स पर कितने लाइक्स मिले, कितने कमेंट हुए, किस वीडियो को कितने लोगों ने देखा और किसकी फ्रेंड लिस्ट कितने लोग हैं, ये बातें युवाओं पर असर डालने लगी हैं। अब परीक्षा में अच्छे नंबर से ज्यादा, ये अहम हो गया है कि सोशल मीडिया पर किसके कितने ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सुरक्षा के प्रावधानों का पूर्ण उपयोग करें एवं हमेशा सतर्क रहें।