व्यवस्था परिवर्तन मंच और एसडीएम की बैठक पर रहेगी सबकी नजर ddnewsportal.com

व्यवस्था परिवर्तन मंच और एसडीएम की बैठक पर रहेगी सबकी नजर ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

व्यवस्था परिवर्तन मंच और एसडीएम की बैठक पर रहेगी सबकी नजर

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर पिछले 11 दिन से अस्पताल मे रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच को एसडीएम विवेक महाजन ने बातचीत के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। इस अहम बैठक पर इसलिए भी सभी की नजरें रहेगी क्योंकि प्रशासन प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल खाली करने का नोटिस दे चुका है लेकिन मंच ने स्थान खाली करने से तब तक साफ मना कर दिया है जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती। बीत मे कल प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा था कि ये इलाका साइलेंस जोन है। इस बारे में अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत मिली

है। जिस पर करवाई करते हुए प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने धरना स्थल खाली करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन धरना स्थल खाली करवाने के लिए जोर जबरदस्ती करेगा तो गांव देहात में रुके उनके साथी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे और आंदोलन को तेज किया जाएगा। स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने मंच को आज दोपहर एक बजे वार्ता के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि वह वार्ता के लिए जायेंगे। उनकी अस्पताल मे नियमित रेडियोलोजिस्ट तैनात करने की मांग पूरी कर देते हैं तो वह धरना खत्म कर देंगे।