पांवटा साहिब- कोटड़ी व्यास स्कूल के 2 बच्चे स्टेट को सिलेक्ट ddnewsportal.com
पांवटा साहिब- कोटड़ी व्यास स्कूल के 2 बच्चे स्टेट को सिलेक्ट
अंडर-14 जिला स्तरीय योग ओलंपियाड मे बेहतरीन प्रदर्शन के बूते हुआ चयन, स्कूल प्रबंधन खुश।
U-14 योग ओलंपियाड जिला प्रतियोगिता 8 जून और 9 जून 2022 को राजकीय मॉडल स्कूल सराहा में संपन्न हुई। जिसमें माजरा ब्लॉक टीम ने लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। लड़कों के वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें कोटडी व्यास हाई स्कूल के 3 लड़के और एक लड़की ने माजरा ब्लॉक की तरफ से योग प्रतियोगिता में भाग लिया। अपने अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर उन्होंने माजरा ब्लॉक को प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त करवाया। बेहतरीन प्रदर्शन के बूते कोटडी ब्यास हाई स्कूल के दो छात्र छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि मंडी राजकीय आदर्श विद्यालय बॉयज में 14, 15 जून को होना निश्चित हुई है, उसके लिए सलेक्शन हुई है। इससे इनके पेरेंट्स व अध्यापकों ने इन बच्चों को बहुत बधाई दी है। राज्य
स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इनको आशीष व आशीर्वाद दिया है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इन बच्चों के लिए इनके अभिभावकों का और बच्चों की मेहनत को सिरे चढ़ाने वाले अध्यापकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा अब यह बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से भी अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे। ब्यास पंचायत प्रधान ने भी बच्चों को और उनके पेरेंट्स सभी अध्यापकों को बधाई दी। सेलेक्ट होने वाले बच्चे अंशिका 7th क्लास पुत्री पवन कुमार चंदपुर और निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार उपली कोटडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वही जिला स्तर पर भाग लेने वाले हैं बच्चे हैं अंशिका, निखिल, लक्ष्य और विकास ने सराहा में योग प्रतियोगिता में भाग लिया व अच्छा प्रदर्शन किया। इसके लिए यह बधाई के पात्र है। हेडमास्टर दानिश जैन ने सेलेक्ट होने वाले बच्चों उनके पेरेंट्स शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी को बधाई दी है।