चारधाम सहित हेमकुण्ड साहिब के यात्रियों को आ रही दिक्कतें ddnewsportal.com

चारधाम सहित हेमकुण्ड साहिब के यात्रियों को आ रही दिक्कतें ddnewsportal.com

यमुना बैरियर के सुलभ शोचालय की हालत सुधारी जाएं 

सीनियर सिटीजन काऊंसिल ने बैठक कर प्रशासन से उठाई मांग, चारधाम सहित हेमकुण्ड साहिब के यात्रियों को आ रही दिक्कतें 

परिषद की बैठक को भवन उपलब्ध करवाने की डीसी से उठाई मांग। 

वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा की बैठक आर के शर्मा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सबसे पहले पिछले महिने की मीटिंग की कार्यवाही महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़कर सुनाई गई। साईं हॉस्पिटल के कर्मचारी ने मीटिंग में आए हुए सीनियर सिटीजन पांवटा साहिब के सदस्यों के लिए मेडिकल कैंप लगाने का अनुरोध किया। जिस पर वरिष्ठ वरिष्ठ नागरिक परिषद ने उन्हें लिखकर पत्र देने के लिए कहा गया। 2 सदस्यों ने वरिष्ठ

नागरिक परिषद पांवटा साहिब की सदस्यता ग्रहण की जिसमे राकेश चंद्र गुप्ता व नवल किशोर अग्रवाल शामिल है। यमुना बैरियर पांवटा साहिब में जो सुलभ शौचालय बना है उसकी हालत दयनीय है। कई सालों से इसकी हालत की प्रशासन अनदेखी कर रहा है तथा कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे कि हेमकुंड साहिब व चारधाम यात्री व अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को शौचालय ठीक ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। पांवटा वरिष्ठ नागरिक परिषद की मीटिंग में कुलवंत सिंह चौधरी द्वारा बोला गया कि

सिल्वर जुबली 10 अक्टूबर को पूर्ण होने पर मनाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के पास मीटिंग व अन्य कार्यों के लिए भवन नहीं है जिस बारे उपायुक्त जिला सिरमौर को आवेदन पत्र दिया है व मांग की जाती है कि शीघ्र उपायुक्त द्वारा वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब को भवन उपलब्ध करवाएं। बैठक में शांति स्वरूप गुप्ता महासचिव, विजय गोयल कोषाध्यक्ष, आरके जैन, बीके गुप्ता, एम आर वर्मा, एस एस रस्तोगी, टी सी गुप्ता, आर सी गुप्ता, वाई एस भंडारी, राकेश बेदी, पीसी सैनी, एमएस कैंथ, एमएल अग्रवाल, पीसी शर्मा, एसएल मेहता, जेपी शर्मा, केसी नागपाल, कुलवंत सिंह चौधरी, एनडी सरीन, पीसी भटनागर, के एस नेगी, एमएल ढींगरा, एमएन खत्री, जीडी शर्मा आदि मौजूद रहे।