रोटरी सखी ने मनाया तीज का पर्व- ddnewsportal.com
शम्मी कौर चन्ना चुनी गई तीज क्वीन
रोटरी सखी ने मनाया तीज का पर्व, पांवटा साहिब के एवीएन रिजार्ट मे हुआ आयोजन।
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा प्रायोजित रोटरी पांवटा सखी ने तीज पर्व मनाया। सखी क्लब की प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर हरलीन कौर की देखरेख मे तीज का त्यौहार AVN रिसोर्ट बातामंडी में मनाया। जिसमे 55 मेंबर्स शामिल हुए और
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान तीज क्वीन शम्मी कौर चन्ना को चुना गया। साथ ही तीज क्वीन रोटरी सखी मीनाक्षी रहल और डांस प्रतियोगिता में पायल धीमान और प्रेरणा सैनी ने खित्ताब जीता। सचिव सोनिया भाटिया ने बताया कि इस पर्व के दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी, हरा लहरिया, हरा श्रृंगार, मेहंदी, झूला-झूलने का भी रिवाज है। तीज पर जगह-जगह झूले पड़ते हैं। इस त्यौहार में स्त्रियां हरी लहरिया न हो तो लाल, गुलाबी चुनरी में भी सजती हैं, गीत गाती हैं, मेंहदी लगाती हैं, श्रृंगार करती हैं, नाचती
हैं। हरियाली तीज के दिन अनेक स्थानों पर मेले लगते हैं और माता पार्वती की सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। इस मौके पर मीनाक्षी सैनी, मीनाक्षी रहल, सपना खुराना, अलका शर्मा, अंजू अरोड़ा, ममता सत्ती, पुष्पा राठी, योगिता गोयल, अन्तरा सबलोक, रूप खुराना, डॉ सुनीता ढल, इंदरप्रीत कौर, शिवानी कथूरया, सिल्वी लम्बा, अलका गाबा, अनीता खेमका, शम्मी चन्ना आदि सदस्य मौजूद रही।