CBSE 10th Result- गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का शौर्य सिरमौर का टाॅपर ddnewsportal.com

CBSE 10th Result- गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का शौर्य सिरमौर का टाॅपर ddnewsportal.com

CBSE 10th Result- गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का शौर्य सिरमौर का टाॅपर

CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम में 97.41% अंक लेकर चमकाया स्कूल का नाम, प्रबंधन ने दी बधाई

पाँवटा साहिब के प्रतिष्ठित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने सीबीएसई के जमा दो और दसवीं के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता का परचम फहराया है। स्कूल के अधिकांश विद्यार्थी 90 और 80% अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। इन सबमे बड़ी

खबर यह आई है कि स्कूल के छात्र शौर्य शर्मा ने दसवीं की परीक्षा में 97.41 फीसदी अंक लेकर जिला सिरमौर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। शौर्य पूरे जिला में टाॅप पोजिशन पर है। जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। 

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पाँवटा साहिब के छात्र शौर्य शर्मा ने 97.4% अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या गुरविन्दर कौर चावला और निदेशक गुरजीत सिंह सैनी ने इस उपलब्धि पर छात्र, अध्यापक व अभिभावकों को बधाई दी और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।