Paonta Sahib: मुख्य बाजार में ई-रिक्शा चलाये तो...डीएसपी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मुख्य बाजार में ई-रिक्शा चलाये तो...डीएसपी  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: रमाकांत ठाकुर, डीएसपी पाँवटा साहिब।

पाँवटा साहिब: क्राइम व अन्य खबरें

बाजार में ई-रिक्शा चलाया तो...
घर से चल रहा था ये धंधा...
टुल्लू पम्प भी नही छोड़े...
दुकान में अवैध शराब...
ट्रक चोरी करना पड़ा भारी...

विस्तार-

1- दुकान पर बरामद हुई अवैध शराब

शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत टिंबी के चढ़ेऊ में पुलिस ने एक व्यक्ति से दुकान में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जब गश्त पर कफोटा इत्यादि रवाना थी तो करीब 6.30 बजे शाम जब टिम्बी मौजूद थे तो

मुखबिर से सुचना मिली कि मुकाम चढ़ेऊ मे प्रताप सिंह निवासी गांव चढेउ डा0 टिम्बी तहसील कमरऊ अपनी दुकान व स्टोर पर अवैध रूप से ग्राहकों को शराब बेचने का धंधा करता है। यदि इसी समय प्रताप सिंह के दुकान व स्टोर की खाना तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा मे शराब बरामद हो सकती है। इसकी दूकान व स्टोर की खाना तलाशी अमल मे लाई गई तो दौरान तलाशी प्रताप सिंह के स्टोर के अन्दर से 06 बोतले शराब अंग्रेजी मार्क SUPER JUBILEE SPECIAL WHISKY FOR SALE IN UT CHANDIGARH ONLY बरामद हुई।  

2- यहां रिहायशी मकान में चल रहा था अवैध शराब का धंधा।

पाँवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक PSI मनोज कुमार I.O पुलिस थाना पाँवटा-साहिब गश्त पर गोंदपुर, अमरकोट आदि की तरफ गये थे। ट्रक युनियन गोंदपुर के पास पहुँचे तो मुखबर से सुचना मिली कि आबिद अली R/O गांव अमरकोर, PO

निहालगढ़, त0 पांवटा साहिब अपने रिहाईशी मकान के कमरा में अवैध/कच्ची शराब की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है। जिस पर यह आबिद अली के घर पहुँचा तथा आबिद अली उपरोक्त के रिहाईशी मकान की तलाशी अमल में लाई गई। तलाशी के दौरान रिहाईश मकान के दीवार के किनारे दो प्लास्टिक कैनिया से कुल 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

3- स्टोन क्रैशर से दो टुल्लू पंप चोरी, आरोपी गिरफ्तार।

पाँवटा साहिब के गोरखुवाला के डोरियावाला के एक स्टोन क्रैशर से दो टुल्लू पम्प चोरी हुए जिसकी शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल पंप बरामद किये बल्कि आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार पुत्र दया राम निवासी गांव सालवाला डा0 गोरखुवाला तह0 पांवटा साहिब ने शिकायत मे बताया कि यह शिवा माईन एंव मिनरलस स्टोन क्रैशर गांव डोरीयांवाला में बतौर मुंशी दिसम्वर 2022 से काम करता है तथा क्रैशर अभी निर्माणाधीन है। जिसके लिए इसने पुराना टुल्लू पम्प खराब होने के कारण अपने मालिक विशाल अग्रवाल को नया पम्प खरीदने के लिए बोला था। जिन्होने इसी महिने नया पम्प वरुणा खरीद करके निर्माणाधीन क्रैशर पर 5 फरवरी को दिया था तथा इसने पुराने व नये पम्प को 17 फरवरी को निर्माण कार्य के बाद पानी के पास ढक कर रख दिया था। जो

23 फरवरी को काम पर लगे मजदूरो ने मांगा तो पाया गया कि दोनो पम्प पुराना व नया क्रैशर से गायब पाया। इसने लेवर से इस बारे में पूछा तो कुछ ना बताया परन्तु इसे क्रैशर के पास रहने वाले निन्दरु राम ने बतलाया कि 17 फरवरी की रात को इसने नुरु पुत्र सुलतान निवासी श्यामपुर गुजर डेरा को घूमते हुए देखा था।
तफ्तीश के दौरान अभियोग मे नामजद आरोपी नूरु निवासी गांव व डा0 राजबन थाना पुरुवाला हाल श्यामपुर गुजर डेरा के घर से एक टुल्लू पम्प बरामद किया गया तथा दूसरा पम्प आरोपी नूरु ने अब्दुल सतार निवासी गांव वडा0 ढकरानी तहसील विकासनगर जिला देहरादून को बेच दिया था। दूसरे टुल्लू पम्प को भी अब्लूल सतार के घर से बरामद किया गया है। अब्दुल सतार के विरुद्व धारा 411 IPC के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।  बरामद दोनो टूल्लू पम्पो की शिनाख्त शिकायतकर्ता द्वारा करवाई गई, जिसने दोनो टूल्लू पम्पो को अपना होना बतलाया तथा  दोनो आरोपियो को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।  

4- पाँवटा से ट्रक चोरी, आरोपी गिरफ्तार।

पाँवटा साहिब में खड़े उत्तराखंड के एक ट्रक को चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक अमित कुमार पुत्र गोविन्द राम निवासी गांव मल्ली महरोली डा0 बिसराखेत तहसील सल्ट जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड ने शिकायत में बताया कि इसका ट्रक ट्राला करीब एक महीने से वालिया पैट्रोल पम्प के पास खडा था  जिसे कोई व्यक्ति 14 जनवरी की रात को चुरा कर ले गया। जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज थाना हुआ है जिसकी तफ्तीश मु0आ0 ओमप्रकाश न0 639 द्वारा अमल मे

लाई जा रही है। तप्तीश के दौरान मुकदमा मे आरोपी वारिस पुत्र रहमान निवासी गांव व डा0 धौज जिला फरीदाबाद हरियाणा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था जिसे अदालत मिजाज द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले में आरिफ पुत्र मोजखान निवासी बिसरू जिला नूह हरियाणा की भी संलिप्ता पाई गई है, जो पहले ही अम्बाला मे चोरी के मुकद्दमे मे अम्बाला जेल मे न्यायिक हिरासत पर चला आ रहा है, जिसका production warrant अदालत मिजाज से हासिल करके 22 फरवरी को पुलिस हिरासत रिमाण्ड मे लिया गया है। जिसे अदालत मिजाज मे पेश किया गया जहां से आरोपी आरिफ का 8 दिन पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। अभियोग मे अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। 

5- मुख्य बाजार के भीतर नही चलेंगे ई-रिक्शा

डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने उप मण्डल पुलिस अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब मे यातायात प्रभारी व ई-रिक्शा चालको के साथ मीटिंग के आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान ई- रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई कि वह यातायात नियमो का पालन करे। डीएसपी ने कहा कि बद्रीपुर चौराह, बांगरन बाईपास चौराह व विश्वकर्मा चौराह के पास अधिक्तर ई रिक्शा चालक बिना चौक पार किए अपने रिक्शे को एकदम टर्न कर देते है जिससे दुर्घटना बढने की संभावना बढ जाती है। अगर भविष्य मे ई-रिक्शा चालक इस प्रकार गलत टर्न करते हुए मिलता है तो उसके

खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। इसके साथ साथ ई रिक्शा चालको को यह भी निर्देश दिए गए कि आप अपने रिक्शे को बाजार के अंदर न ले जाए जिससे आम जनता के आवागमन मे कोई समस्या न हो। इसके साथ ई-रिक्शा युनियन के प्रधान को यह भी निर्देश दिए गए की पांवटा साहिब शहर मे कितने ई रिक्शा चल रहे है उनकी एक सूची तैयार करके पुलिस को दे।  ई-रिक्शा चालको ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा उनके रिक्शे को विश्वकर्मा चौक पर पार्क नही होने दिया जा रहा है, जिस पर डीएसपोने कहा कि उनकी इस समस्या का जल्द ही समाधान करके वहां पर शीघ्र ही उनके रिक्शे का पार्क करने किए पार्क जगह चयनित की जाएगी। इसके अतिरिक्त डीएसपी रमाकान्त ठाकुर द्वारा ई-रिक्शा चालको को उनकी समस्या के बारे भी पूछा गया तथा बताया गया कि अगर कोई समस्या ट्रैफिक से सम्बधित हो तो आप हमे बतलाए तथा आपकी समस्या का उचित निपटारा किया जाएगा।