Paonta Sahib: जिला स्तर पर कोटड़ी व्यास के योग प्रतिभागियों का डंका, माजरा ब्लॉक फर्स्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तर पर कोटड़ी व्यास के योग प्रतिभागियों का डंका, माजरा ब्लॉक फर्स्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जिला स्तर पर कोटड़ी व्यास के योग प्रतिभागियों का डंका, माजरा ब्लॉक फर्स्ट

जिला सिरमौर के नौहराधार में आयोजित अंडर 14 जिला स्तरीय बॉयज माइनर टूर्नामेंट में माजरा ब्लॉक की तरफ से भाग लेते हुए पाँवटा साहिब के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास स्कूल योग प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर सिरमौर बना है। 38वीं जिला स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास की टीम ने योग टीम इवेंट व रीदमिक योग इवेंट व आर्टिस्टिक योग इवेंट में भाग लिया। इसमें स्कूल के छात्रों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया, जिसमें कप्तान हर्ष व शौर्य, शिवानंद, रितिक चौधरी ने टीम इवेंट मे पूरे जिला के 14 ब्लॉक मे माजरा ब्लॉक को सिरमौर का सिरमौर बनाया। सभी योगी खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वही रीदमिक योग प्रतियोगिता मे स्कूल के योगी शिवम् ने जिला मे प्रथम स्थान पाया। आर्टिस्टिक योग इवेंट मे कोटड़ी व्यास स्कूल के योगी अंश ने जिला मे सेकंड स्थान पाया। सभी योग इवेंट में शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के खिलाड़ी  छात्रों ने माजरा ब्लॉक की तरफ से अच्छा प्रदर्शन जिले में किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यायक रेणुका जी विनय कुमार ने व विशेष अतिथि तपेन्द्र चौहान व प्रिंसिपल जीतेन्द्र चौहान ने इन्हें चमचमाती ट्रॉफीया देकर सम्मानित किया। वही रिदमिक योगी शिवम्  को जिले मे प्रथम व आर्टिस्टिक योगी अंश  सेकंड आने पर मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया  इस उपलक्ष पर ए डी पी ओ धर्मपाल, शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश  महासचिव वीर सिंह ठाकुर व शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के प्रधान सुरेश कात भंडारी, स्कूल प्रिंसिपल जितेन्द्र चौहान व एसएमसी, स्टॉफ, जिला के सभी शारीरिक शिक्षक व खिलाडी बच्चे मौजूद रहे।


वहीं इस उपलब्धि पर शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इस उपलब्धि पर बच्चों व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी व सहयोगी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी है प्रिंसिपल ने बताया कि योग खेलों मे स्कूल के खिलाड़ियों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है इसके लिए योगी बच्चे उनके शिक्षक व पेरेंट्स बधाई के पात्र है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह व सभी एस एम सी सदस्यो ने भी योगी खिलाड़ी छात्रो को व स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा को व शारीरिक शिक्षक  धर्मेंद्र चौधरी के साथ साथ खिलाड़ी छात्रो के पेरेंट्स को विशेष बधाई दी। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि अभी 23 से 26 सितम्बर को अंडर-19 बॉयज जोन स्तरीय माइनर गेम्स जो की पाँवटा साहिब के शिवपुर मे सम्पन हुए उसमें भी हमारे स्कूल के छात्रो तरुण, ध्रुव व प्रिन्स व युवराज, वीरेंद्र की टीम ने योग मे बढ़िया प्रदर्शन किया व पाँवटा जोन मे ट्रॉफी अपने नाम की।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व समस्त पंचायत  सदस्य व उप प्रधान अनिल कुमार कोटड़ी व्यास ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को उनके टीचर्स को और प्रिंसिपल अजय शर्मा को भी बहुत-बहुत बधाई दी। धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की ये योगी खिलाडी पूरे 14,15 महीनों से लगातार सुबह, शाम योग प्रैक्टिस कर रहे थे जिसका रिजल्ट आज इन्होने जिला सिरमौर मे योग मे सिरमौर बनकर दिया है। इसके लिए पेरेंट्स, स्टॉफ को इन्हे तैयार करवाने के लिए विशेष बधाई।