पीटीएफ जिला महासचिव देवेन्द्र शर्मा का निधन ddnewsportal.com

पीटीएफ जिला महासचिव देवेन्द्र शर्मा का निधन ddnewsportal.com

पीटीएफ जिला महासचिव देवेन्द्र शर्मा का निधन 

संघ ने जताया गहरा शोक, नारग मे सीएचटी के पद पर थे तैनात

जिला सिरमौर पीटीएफ के महासचिव देवेंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन से हिमाचल प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक समाज शोक में डूबा है। मंगलवार शाम उनके सीने पर दर्द उठने के बाद उन्हें सोलन अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था। पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने

दम तोड़ दिया। वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांगर बलोना शिक्षा खंड नारग मे सीएचटी के पद पर कार्यरत थे। वह पंजाब के मलेर कोटला के निवासी थे और उनका अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में ही होगा। उन्होंने अपने पीछे 11 वर्ष के बेटे और 17 वर्षीय बेटी छोड़ी है। उनकी पत्नी का देहांत 2016 में हो चुका था। देवेंद्र शर्मा एक ईमानदार, कठिन परिश्रमी शिक्षक के साथ-साथ आदर्श व्यक्तित्व के धनी भी थे। संघ का कहना है कि उन्होंने एक आदर्श शिक्षक, जुझारू शिक्षक नेता, स्वच्छ समाजसेवी और सच्चा दोस्त खोया है जिसकी शक्ति पूर्ति असंभव है। संघ परम पिता परमेश्वर

से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला सिरमौर के पीटीएफ अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष रामपाल, पावटा के अध्यक्ष पूर्ण तोमर, महासचिव गोपाल सिंह,  देशराज चौधरी, बीआरसी अप्पर प्राइमरी बलबीर चौधरी, नाहन खंड के अध्यक्ष नरेंद्र मोहिल, सहित एनडी शर्मा, रंगीलाल, नेत्र चौहान, खत्री राम, मामराज तोमर, कल्याण नेगी, सुरेंद्र शर्मा, मलकीत सिंह, आशा तोमर, कांता ठाकुर, अंजना महेश्वरी आदि पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने दिवंगत देवेंद्र शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।