Paonta Sahib: बहराल स्कूल के छात्र पंहुचे भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बहराल स्कूल के छात्र पंहुचे भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण मे हासिल की नाॅलेज
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के विद्यार्थियों को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा अभियान के अंतर्गत गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में पाए जाने वाले जीवों की विविधता और उनके संरक्षण के संदर्भ में शैक्षणिक भ्रमण करवाया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा और यमुना नदियों के किनारे वाले राज्य के राजकीय विद्यालयों
को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है और राजकीय उच्च विद्यालय बहराल इस परियोजना से जुड़ने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला विद्यालय बना है। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून पहले भी स्थानीय विद्यालय में 22 अप्रैल को विद्यार्थियों के साथ पृथ्वी दिवस मना चुका है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
वन्यजीवों एवं नदियों के जीवो के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों के साथ गई अध्यापिका रेनू गोस्वामी और शिक्षक नरेंद्र धीमान ने बताया कि देहरादून में स्थित संस्थान में प्रश्नोत्तरी, खेलकूद और लघु फिल्म जैसी
गतिविधियों के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण और नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बच्चों को रोचक तरीके से लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट की जानकारी दी गई। विद्यालय के विद्यार्थी इस शैक्षिक भ्रमण से अत्याधिक उत्साहित हैं और नयापन महसूस कर रहे हैं। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून का पत्र के माध्यम से आभार व्यक्त किया।