ब्रेकिंग- नर्सरी से जमा दो तक के स्कूल खुलेंगे ddnewsportal.com

ब्रेकिंग- नर्सरी से जमा दो तक के स्कूल खुलेंगे ddnewsportal.com

ब्रेकिंग- नर्सरी से जमा दो तक के स्कूल खुलेंगे

सरकार ने एक नवम्बर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का लिया निर्णय, घट रहे कोरोना के मामले।

नई दिल्ली- दिल्ली सरकार ने पहली नवम्बर से स्कूल ऑफलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। बीते दिन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में सभी क्लासों यानि नर्सरी से जमा दो तक के लिए स्कूल 1 नवंबर से खुलेंगे। सिसोदिया ने बताया कि डीडीएमए की बैठक में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया गया। स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने यह

भी तय किया है कि यदि जो पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, उनके लिए भी अलग से प्रावधान किया है। सरकार ने स्कूल खोलने के साथ ही यह नियम भी बनाया है कि स्कूल में वही स्टाफ ड्यूटी करेगा जिसने 100% वैक्सीन करा लिया हो। वहीं जानकारी के मुताबिक अभी तक 98% स्टाफ को कम से कम एक डोज लग चुकी है। सरकार ने इस दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ने के निर्देश दिए हैं। एक नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सरकार ने यह भी तय किया है कि कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है  अभी भी पेरेंट्स की अनुमति के साथ ही स्कूल भेज सकेंगे। इसके अलावा स्कूल ये सुनिश्चित

करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि क्लास हाइब्रिड मोड पर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलें। गोर हो कि इससे पहले दिल्ली में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। इन स्कूलों में परीक्षाओं का संचालन कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है। बच्चे फेस मास्क के साथ स्कूल आ रहे हैं। हालांकि किसी भी स्टूडेंट को अनिवार्य तौर पर स्कूल बुलाने की मनाही है। उन्हें पेरेंट्स के कंसेंट लेटर यानी लिख‍ित सहमत‍ि के बाद ही स्कूल आने की अनुमति दी जाती है।
उधर, हिमाचल प्रदेश मे एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक फेस्टिवल ब्रेक दिया गया है। प्रदेश मे अभी तक 9वीं से जमा दो तक की कक्षाएं चल रही है।