आज शुरू होगा पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव ddnewsportal.com
आज शुरू होगा पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव
उपायुक्त राम कुमार गौतम पूजा अर्चना कर करेंगें शुभारंभ, ये रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा...
पांवटा साहिब मे आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव का आज शुभारम्भ होगा। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर उत्सव का शुभारंभ करेंगे। कोरोना के चलते हालांकि सांस्कृतिक संध्या मे स्टार नाईट आयोजित नही होगी लेकिन सीमीत कार्यक्रम होगा। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेगी। जिसमे प्रो कबड्डी लीग खास रहेगी। गत दिवस एसडीएम विवेक महाजन ने महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न समितियों के साथ
एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे एसडीएम ने आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियों से उनकी तैयारियों के बारे मे जानकारी ली और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि हमे यह आयोजन यादगार बनाना है। यह जरूरी नही कि हर आयोजन सांस्कृतिक संध्या के साथ ही अच्छा रहें। हमे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्य करना है। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो अगले वर्ष धूमधाम से सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी करेंगे। इस बार हमे स्पोर्टस के इवेंट को आकर्षित बनाना है। अन्य आयोजन जिसमे यमुना आरती व पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी अच्छा करना है। एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि 18 अक्तूबर सोमवार को सुबह उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम और शाम को खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं समापन पर 19 अक्तूबर को सुबह एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल तथा समापन व पारितोषिक वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे। इसी तरह खेल-कूद मे भी बड़ी खेल हस्तियाँ पंहुचेगी। जिसमे मुख्य रूप से कब्बडी स्टार अजय ठाकुर और प्रियंका नेगी शामिल है।
ये हैं कार्यक्रम की रूपरेखा-