शिलाई- ठाणा गांव मे नही पानी की कोई दिक्कत- ddnewsportal.com

शिलाई- ठाणा गांव मे नही पानी की कोई दिक्कत- ddnewsportal.com

शिलाई- ठाणा गांव मे नही पानी की कोई दिक्कत 

विभाग ने जारी की घर-घर पैयजल की वीडियो, प्रदर्शन कर असभ्य भाषा के इस्तैमाल से आहत है डिपार्टमेंट।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मस्तभोज के ठाणा गांव मे पीने के पानी की आपूर्ति नियमित रूप से चल रही है। यह बात जलशक्ति विभाग ने घर-घर की वीडियो बनाकर मीडिया से सांझा की है। विभाग का कहना है कि एक वर्ष से पानी न आने की बात बिल्कुल गलत है। गांव मे पीने के पानी की नियमित सप्लाई है। हां, चार पांच घरों मे वितरण की छोटी सी समस्या आई थी जिसे तुरंत दूर कर दिया गया है। जलशक्ति विभाग के कफोटा उपमंडल के जाखना

सेक्शन के जेई वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि गांव को पभार-रांगुआ उठाऊ पैयजल योजना से पानी की सप्लाई दी जा रही है। हर दिन गांव के लिए 15 हजार लीटर की सप्लाई दी जाती है। इसके अतिरिक्त ग्रेविटी की एक स्कीम भी चल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस दिन ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उस दिन भी वह उससे पहले गांव मे ही थे। तब किसी ने उन्हे कोई समस्या नही बताई। उनके जाते ही न जाने किसके बहकावे मे आकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। अगर दिक्कत थी तो विभाग को एक बार बताना तो चाहिए। इस

तरह से विभाग के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तैमाल और प्रदर्शन करना सही नही है। गोर हो कि गत दिनों ठाणा गांव मे जलशक्ति विभाग के खिलाफ पानी न आने को लेकर प्रदर्शन हुआ जिसमे विभाग का पुतला फूंका गया। इस मामले मे विभाग ने स्पष्ट किया है कि गांव मे पानी की नियमित सप्लाई आ रही है। गांव के निचली तरफ कुछ घरों मे वितरण के दौरान समस्या थी जिसे दूर कर दिया गया है।