27 जुलाई के बाद हड़ताल पर जाएंगे इस संघ के कर्मी ddnewsportal.com

27 जुलाई के बाद हड़ताल पर जाएंगे इस संघ के कर्मी  ddnewsportal.com

27 जुलाई के बाद हड़ताल पर जाएंगे इस संघ के कर्मी

12 साल की बजाय 8 साल बाद अनुबंध पर लाने की उठा रहें है मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ये ज्ञापन...

जिला सिरमौर जल रक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जल रक्षकों को 12 साल की बजाय 8 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। साथ ही इनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए। यदि ऐसा नही होता है तो 27 जुलाई के बाद जल रक्षक हड़ताल पर चले जायेंगे। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जल रक्षकों ने डीसी सिरमौर के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है।


उपाध्यक्ष जल रक्षक संघ जिला सिरमौर हरिचंद ठाकुर ने कहा कि जल रक्षकों को 12 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाता है। ऐसे में सरकार से लगातार यह मांग की जा रही है कि उन्हें 12 साल की बजाय 8 साल के बाद अनुबंध पर लाया जाए। वही जल रक्षकों का यह भी कहना है कि उन्हें मौजूदा समय में मात्र 4500 रुपए वेतन मिलता है जिससे घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार से वह वेतन बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजे गए ज्ञापन में जल रक्षकों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि 27 जुलाई तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जाता है तो जल रक्षक अपना कार्य बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।