3 से आम आदमी की बढ़ सकती है मुश्किलें- ddnewsportal.com

3 से आम आदमी की बढ़ सकती है मुश्किलें- ddnewsportal.com

3 से आम आदमी की बढ़ सकती है मुश्किलें 

ये युनियन जा रही है हड़ताल पर, मांगे नही मानने पर उठा रहे कदम 

आगामी 3 मई 2021 से आम आदमी की दिक्कतें बढ़ सकती है। इस दिन हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले जाएंगे। सरकार से लगातार टैक्स माफी और वर्किंग कैपिटल कि जो मांग पिछले साल से निजी बस ऑपरेटर कर रहे हैं उस पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। सिरमौर बस ऑपरेटर्स सोसाईटी भी प्रदेश युनियन के आह्वान पर स्ट्राइक पर जा रहा है। सोसाईटी के जिला प्रधान मामराज शर्मा मामू और सचिव अखिल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा हर बार हमें लॉलीपॉप दे दिया जाता है। वर्तमान समय में निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों को चलाने में सक्षम नहीं है। जिस कारण पूरे प्रदेश के बस ऑपरेटर्स 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिला सिरमौर में कोई भी निजी बस नहीं चलेगी। जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती पूरे प्रदेश में हड़ताल रहेगी। प्रदेश सरकार पिछले

कुछ समय से हमें लॉलीपॉप दिए जा रही है। कभी कहते हैं कि नगर निगम चुनाव के बाद जो भी पहली कैबिनेट होगी उसमें आप की मांग को रखा जाएगा। लेकिन उसके बाद दो से तीन कैबिनेट हो गई है, जिसमे युनियन का मुद्दा नहीं लगा। प्रदेश सरकार के इस उदासीन रवैया को लेकर पूरे प्रदेश ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। शनिवार को जिला सिरमौर के निजी बस ऑपरेटर्स की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक हुई जिसमें सभी ऑपरेटर्स ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बैठक में मामराज शर्मा, अखिल शर्मा, कमलजीत सिंह बंगा, जगदीश तोमर, रणवीर ठाकुर, वेद प्रकाश, सुरेंद्र चौहान, प्रदीप ठाकुर, अनवर हाशमी, गीताराम फौजी, मेहराज कासमी, अचल शर्मा, सहीराम शर्मा, बलविंदर पूरेवाल, रघुवीर कपूर, गुरुदत्त चौहान, श्यामलाल, गुरमुख सिंह, जसवीर सिंह और संजू पुंडीर आदि शामिल हुए।