पांवटा मे 12 बजे तक 49 फीसदी मतदान ddnewsportal.com

पांवटा मे 12 बजे तक 49 फीसदी मतदान ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: भाटांवाली पंचायत मे 102 वर्षिय बुजुर्ग महिला वोट डालने जाते हुए।

पांवटा मे 12 बजे तक 49 फीसदी मतदान 

ब्लाॅक की 26 पंचायतों मे चुनाव जारी, 10 बजे तक हुई थी 22 प्रतिशत पोलिंग

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे दोपहर 12 बजे तक 49.38 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान और तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण मे पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। सुबह 8 से 10 बजे तक 22 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था। गोर हो कि मंगलवार को पांवटा साहिब की जिन 26 पंचायतों मे वोट जल रहे हैं उनमे ग्राम पंचायत भांटावाली, सैनवाला मुबारिकपुर, भंगानी, पड़दूनी, पुरूवाला, बद्रीपुर, जामनीवाला, अजोली, भुंगरनी, पोका, डांडा, हरिपुरखोल, शिल्ला, सखोली, क्यारदा, अम्बोया, खोदरी, कटवाड़ी बागड़त, भैला, शिवा, छछेती, चान्दनी, बड़वास, जामना, गुद्दी मानपुर तथा बोकाला पाब शामिल है। इनमे जिला परिषद और बीडीसी सहित पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमे प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के परिणाम आज देर शाम तक ही सामने आयेंगे।