Paonta Sahib: नेशनल अप्रेंटिसशिप पर जागरूकता कार्यशाला ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल अप्रेंटिसशिप पर जागरूकता कार्यशाला ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नेशनल अप्रेंटिसशिप पर जागरूकता कार्यशाला 

भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हि.प्र. सुन्दरनगर के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप में ये हस्तियाँ रही मौजूद... 

भारत सरकार, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय शिमला एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हि.प्र. सुन्दरनगर के माध्यम से पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर के उद्यमियों / विभागों / ग्रामीण प्रतिनिधियों इत्यादि के लिए एक दिवसीय नेशनल अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला अरूण गोयल, निदेशक इंटरनेशनल सिलेंडर एवं तिरूपति गु्रप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


कार्यशाला में उद्योग संघ पाँवटा साहिब एवं कालाआम्ब के अध्यक्ष और उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा, श्रम एवं रोजगार विभाग सहित विभिन्न विभागों / उपक्रमों एवं ग्राम पंचायत प्रधानों ने भाग लिया। अरूण गोयल ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप जागरूकता कार्यशाला के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे तथा ईको अप्रेंटिसशिप लागू करने में कामयाब होगें। क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व लद्दाख एस. शांतिमनलन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यशाला के

बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। तदोपरांत पी.एन. यादव, सेवानिवृत पूर्व निदेशक डी.जी.टी. (विशेष अतिथि), सतीश गोयल, अध्यक्ष (सम्माननीय अतिथि), हिमाचल प्रदेश चैम्बर आॅफ काॅमर्स एवं उद्योग, गोंदपुर, पांवटा साहिब तथा संजय अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक, जे.एम.डी. पाॅलीमर्स, पांवटा साहिब

(सम्माननीय अतिथि) ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय शिमला, एम.एल. वर्मा, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांवटा साहिब, सुशील कुमार, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाहन अशरफ अली एवं अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि तथा अन्य सरकारी / गैर-सरकारी विभागों / उपक्रमों / उद्योगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।