यहां जरूरतमंद छात्राओं को मिली साईकिल- ddnewsportal.com

यहां जरूरतमंद छात्राओं को मिली साईकिल- ddnewsportal.com

यहां जरूरतमंद छात्राओं को मिली साईकिल

पांवटा साहिब के इस सामाजिक संगठन ने 10 छात्राओं को प्रदान की सौगात, अब स्कूल आना-जाना होगा आसान।

पांवटा साहिब मे समाज सेवा मे अव्वल रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा स्कूल छात्राओं को साईकिल वितरण का प्रोजेक्ट किया गया। इस प्रोजेक्ट मे उन छात्राओं को निशुल्क साईकिल दी गई जो साईकिल लेने मे सक्षम नही थी। रोटरी पांवटा का समय समय पर प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र या छात्रा पढ़ाई से महरूम न रह जाए, इसलिए जनहित मे रोटरी पांवटा इस तरह के प्रोजेक्ट करता रहता है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि आज 10 गरीब छात्राओं को साईकिल भेंट स्वरूप दी गई, ताकि उनको स्कूल आने जाने मे कोई भी परेशानी न हो और उनकी पढ़ाई सुचारू

रूप से चलती रहे। इस प्रोजेक्ट मे विशेष रूप से हिमाचल सरकार मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी पांवटा के उपाध्यक्ष राकेश रहल, सचिव इन्दरदीप भाटिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी, हिमांशु भाटिया, रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष डाॅ नीना सबलोक, अरविंद गुप्ता, सोनिया भाटिया, मिनाक्षी रहल, कविता गर्ग, राकेश गर्ग, महेश खुराना एवं स्कूल की छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।