बजा चुनावी बिगुल....... 31 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
बजा चुनावी बिगुल.......
31 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
प्रधानमंत्री का संबोधन, हिमाचल फिर नंबर वन, सेब पर राजनीति, FCI खरीदेगी धान, कल से काॅलेज, मुक्केबाजी मे गोल्ड, 6 लाख नल, अभी राहत नही, शिलाई आयेंगे सीएम, सिरमौर में मेकशिफ्ट, तिरुपति ग्रुप देगा सौगात, रोटरी की साईकिल और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- एपीएमसी मे लगना चाहिए राईस शैलर: भाकियु
भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश ने एपीएमसी पोंटा साहिब में शैलर लगाने का समर्थन किया है। भाकियु का कहना है कि वह शैलर लगाने के लिए पुरजोर प्रयासरत एपीएमसी के ईमानदार और किसानों के हितैषी चेयरमैन रामस्वरूप शर्मा के साथ खड़ी है। जारी प्रेस बयान मे भारतीय किसान युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह जैलदार, जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष पांवटा साहिब ब्लॉक, गुरजीत सिंह नम्बरदार अध्यक्ष फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी तथा राज्य सचिव भारतीय किसान यूनियन, गुरनाम
सिंह बंगा चेयरमैन फाइट फोर फॉर्मर राइट कमेटी, हरीश चौधरी प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारतीय किसान यूनियन, इंद्रजीत सिंह अज्जू जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन, महबूब अली राज्य सोशल मीडिया इंचार्ज भारतीय किसान यूनियन, परमजीत सिंह बंगा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन और जितेंद्र सिंह राजा जिला जनरल सेक्रेट्री ने कहा कि उन्हे ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग जोकि एपीएमसी मे शैलर लगने का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह पता होना चाहिए की यह एपीएमसी पहले उस समय शहर से बाहर जिस स्थान पर बनी है और उनके मकान उस स्थान पर बाद में बने हैं। फिर भी एपीएमसी ने ध्वनि और वायु प्रदूषण को सन्मुख रखते हुए नई टेक्नोलॉजी का शैलर लगाने का फैसला किया है। जिससे किसी को असुविधा ना हो। पर जैसा कि भाजपा का इतिहास हमेशा किसानों के विरुद्ध रहा है उस पर चलते हुए कुछ कथित भ्रष्टाचारी भाजपाई नेताओं और चोर ठेकेदार जो कि बिजली विभाग को लूटकर खा गये, की धमकी आ रही है की यदि शैलर एपीएमसी में लगा तो वह शैलर को उखाड़ फेंक देंगे।
भारतीय किसान यूनियन ने चेताया है कि यदि उन्होंने किसानों के विरुद्ध या एपीएमसी के विरुद्ध जाकर कोई भी बयान दिया या कुछ करने की कोशिश की तो पांवटा के किसान उनका घेराव करेंगे।
2- शिलाई मे जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय शिलाई दौरे पर आ रहे है। इस दौरान व विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने की भी सूचना है। भाजपा शिलाई मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3 सितम्बर को दोपहर में शिलाई विश्राम गृह में एक जनसभा को सम्बोधित करेगे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के बाद मुख्यमंत्री का शिलाई का कार्यक्रम
बना है। कोविड-19 के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नही बन पा रहा था। कोविड काल समाप्त होने के लम्बे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री का शिलाई दौरा बना है। उशनके आगमन से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रुके पड़े विकासात्मक कार्य को गति मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कईं योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई में दोपहर को जनसभा को संबोधित करेगें।
3- नाहन मे 30 सितंबर तक तैयार हो जाएगा मेकशिफ्ट अस्पताल: उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा है कि सिरमौर मे मेकशिफ्ट अस्पताल 30 सितम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा। वह मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार गंभीर है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 30 सितंबर तक मेक शिफ्ट हॉस्पिटल बनकर तैयार हो
जाएगा। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि नाहन में मेक शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर तक मेकशिफ्ट हॉस्पिटल तैयार का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 100 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि मेकशिफ्ट हॉस्पिटल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि इलाज में है किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। उपायुक्त ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 500 एलपीएम जबकि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में 1000 एलपीएम का नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। जिसकी टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है और जल्द ही यह ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिला में कोविड-19 की पहली डोज का शतप्रतिशत वेक्सिनेशन हो चुका है। जिला में कुल 3 लाख 92 हजार लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है। उनके लिए 30 नवंबर तक दूसरी डोज लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
4- सिरमौर मे रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम।
जिला सिरमौर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने मंदिरों मे जाकर शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। पांवटा साहिब के विभिन्न मंदिरों मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। इस दौरान जहां पूजा अर्चना का दौर चला वहीं देर रात तक कई मंदिरों मे भजन
संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमे भक्तों ने हाजिरी भर कान्हा का स्मरण किया। इस दौरान भक्त भारी संख्या मे कान्हा के दर्शन को मंदिरों में पंहुचे। अर्धरात्रि को कृष्ण के जन्म पर सभी ने खुशियाँ मनाई और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया। यहां के राधा-कृष्ण यमुना मंदिर, गीता भवन मंदिर, विश्व कर्मा मंदिर, बद्रीपुर शिव मंदिर, तारूवाला शिव मंदिर, मतरालियो शिव मंदिर सहित श्री रामशरणम आश्रम और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बद्रीपुर मे भी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
5- शिल्ला से पारूल पुंडीर तो शमाह आंगनवाड़ी केंद्र की कमान बबीता को।
पांवटा साहिब बाल विकास परियोजना द्धारा गत दिनो लिए गये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पदों को भरने हेतू साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिये है। गत 23 अगस्त व 24 अगस्त को पांवटा साहिब के एसडीएम ने साक्षात्कार लिए थे। जिसमे कार्यकर्ताओं उम्मीदवार मे माशु से बृजबाला पत्नी अनिल कुमार, शिल्ला से पारूल पुण्डीर पत्नी कपिल देव, ढांंग रूहाना से अनिता देवी पत्नी टीकाराम, मिश्रवाला से सोनिया खान पत्नी इमरान खान, जामनीवाला से सुरेश कौर पत्नी बलवन्त कुमार, अजौली से पूनम देवी पत्नी जितेंद्र कुमार, फतेहपुर से लक्ष्मी पत्नी सुरेंद्र कुमार, सुनोग से
रीतु देवी पत्नी सुभाष चौहान, शमाह से बबीता देवी पत्नी मनोज कुमार, गुददी से निर्जला देवी पुत्री बहादुर सिंह, बोहल-सपना देवी पत्नी शुभम ठाकुर, अकालगढ़ से हरजीत कौर पत्नी रघुवीर सिंह, माजरी पहाडवाला से प्रियंका कुमारी पत्नी आशु और श्मशेरगढ़ से श्वेता पत्नी मुकेश का चयन किया गया है। इसी प्रकार जो सहायिका के लिए चयनित हुई है उनमे भरोग बनेड़ी से बीना देवी पत्नी सुरजीत सिंह, खाली अच्छौन से निशा तोमर पत्नी चमन लाल, जामनीवाला-1 से प्रीती पत्नी अनिल कुमार, हरिपुर टोहना से राधा देवी पत्नी जितेंद्र कुमार, क्यारदा से पूर्णा देवी पत्नी प्रवेश कुमार, जोहडो से संतोष कुमारी पत्नी केहर सिंह, मानल से विनिता देवी पत्नी सुरेश चंद, चौकी मृगवाल से रंजना पत्नी अरूण कुमार, भरली से सीमा देवी पत्नी सतीश कुमार, डोडली से दीपा देवी पत्नी मुकेश कुमार, गुददी से लक्ष्मी पत्नी संदीप कुमार, स्वाडा नडासी से मीरा देवी पत्नी चमन लाल, निहालगढ़-1 से बेबी पत्नी अवतार सिंह, सठौड़ से बिजरा देवी पत्नी दौलत राम, सुनोग से किरण देवी पत्नी अतर सिंह, चुरक माजरी से ममता देवी पत्नी रिन्कु, भुंगरनी से राणो देवी पत्नी गुरनाम सिंह और शमाह से सविता देवी पत्नी मुकेश कुमार के नाम शामिल है।
6- कफोटा काॅलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने की साफ-सफाई।
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा डिग्री काॅलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर चल रहा है। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में राजकीय महाविद्यालय कफोटा के 25 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जिनमें 8 लड़के एवं 17 लड़कियां शामिल है। उन्होंने बताया शिविर की शुरुआत प्रत्येक दिन सुबह प्रभात फेरी से होती है। तदोपरांत योग,प्राणायाम एवं परेड का अभ्यास
करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क के तहत शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के द्वारा गोद लिए हुए गांव पाब (कफोटा) के संपूर्ण गांव की सफाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के परिसर की सफाई एवं शौचालयों की सफाई भी की जा रही है। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के वाणिज्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के जिला समन्वयक राम भज शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कफोटा इकाई द्वारा रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा का स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शिविर के बौद्धिक सत्र का शुभारंभ किया।
7- अवैध खनन पर शिकंजा कस वसूला 12 हजार रूपये जुर्माना।
खनन विभाग ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जुर्माना वसूला है। विभाग ने बरसात के मौसम से खनन के लिए नदी नालों में उतरने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई शुरू कर दी है। माइनिंग विभाग पांवटा साहिब की टीम ने पुलिस की सहायता से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचा। जिन पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई की करते हुए 2 ट्रैक्टर संचालकों से 12 हजार का जुर्माना वसूला, तो वहीं एक अन्य ट्रैक्टर को आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है। पांवटा साहिब माइनिंग
इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से माइनिंग विभाग को गोरखुवाला व सिंघपुरा में अवैध माइनिंग की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर विभाग की टीम व पुलिस सिंघपुरा के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टरों को मौके पर धर दबोचा गए और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टरों से मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना वसूला गया तो वही एक अन्य ट्रैक्टर को आगामी कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है। उधर, जिला सिरमौर खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ अवैध खनन करने वाले सक्रिय हो गए, जिन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही अमल लाई जा रही है। उन्होंने अवैध खनन करने वालो को चेतवानी देते हुए कहा है कि यदि एक से अधिक बार अवैध खनन करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
8- तिरूपति ग्रुप की तरफ से पांवटा को जल्द मिलेगा सुसज्जित पार्क, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन।
पांवटा साहिब को जल्द ही एक आधुनिक और सुसज्जित पार्क मिलने वाला है। पांवटा साहिब की जानी माने तिरूपति ग्रुप द्वारा देईजी साहिबा मंदिर परिसर की खाली पड़ी जमीन पर भव्य पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। मंगलवार को पांवटा साहिब के विधायक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पार्क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने
बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ साथ एक भव्य गेट और मूर्तियां बनाई जाएगी। गोर हो कि जून माह मे एसडीएम विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ प्रसिद्ध देईजी साहिबा मंदिर परिसर में पार्क बनाने को लेकर मौके का जायजा लिया। दरअसल, पांवटा साहिब के देईजी साहिबा मंदिर परिसर में खाली जगह पर पार्क बनाने के लिए प्रशासन ने प्रपोजल तैयार किया है। पांवटा साहिब की दवा निर्माता तिरूपति कंपनी ने लाखों रूपये की लागत से पार्क बनाने के लिए प्रशासन को प्रपोजल दिया है। इस पार्क के बनने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, तिरूपति कंपनी के चेयरमैन व डायरेक्टर अशोक गोयल, निदेशक अरुण गोयल, भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता, वाईस चेयरमैन नगर परिषद ओम प्रकाश कटारिया, राजेन्द्र तिवारी, चरणजीत सिंह, हरि यमुना सहयोग समिति से डॉ प्रमोद गुप्ता, विकास वालिया, राकेश कुमार, परवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
9- मैसर्स ब्लू स्टार में सिरमौर के 52 युवाओं को मिला रोजगार।
जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित मैसर्स ब्लू स्टार कंपनी में सिरमौर के 52 युवाओं को रोजगार मिला है यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गत दिवस उप रोजगार कार्यालय सराहां में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 115 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 52 युवाओं का चयन ऑपरेटर के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया की रोजगार कार्यालय नाहन की ओर से इस माह सिरमौर के 50 अन्य युवाओं को कैरियर काउंसलिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय समय-समय पर जिला के अन्य क्षेत्रों में भी कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान रोजगार कार्यालय नाहन की ओर से मैनकाइंड सन फार्मा, पोंटिका एयरोटेक, एचके इंडस्ट्री, शीला फॉर्म और पायनियर जैसे कंपनियों के लिए इंटरव्यू करावाए जा चुके हैं।
10- पांवटा साहिब खण्ड में कल इन 7 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कल यानि 1 सितंबर को 7 स्थानों पर कॉविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सत्संग भवन पांवटा साहिब, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, ग्राम पंचायत अम्बोया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।
11- रोटरी ने 10 जरूरतमंद छात्राओं को दी साईकिल
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा आज स्कूल छात्राओं को साईकिल वितरण का प्रोजेक्ट किया गया। इस प्रोजेक्ट मे उन छात्राओं को निशुल्क साईकिल दी गई जो साईकिल लेने मे सक्षम नही थी। रोटरी पांवटा का समय समय पर प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र या छात्रा पढ़ाई से महरूम न रह जाए, इसलिए जनहित मे रोटरी पांवटा इस तरह के प्रोजेक्ट करता रहता है। इस
अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि आज 10 गरीब छात्राओं को साईकिल भेंट स्वरूप दी गई, ताकि उनको स्कूल आने जाने मे कोई भी परेशानी न हो और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे। इस प्रोजेक्ट मे विशेष रूप से हिमाचल सरकार मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी पांवटा के उपाध्यक्ष राकेश रहल, सचिव इन्दरदीप भाटिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी, हिमांशु भाटिया, रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष डाॅ नीना सबलोक, अरविंद गुप्ता, सोनिया भाटिया, मिनाक्षी रहल, कविता गर्ग, राकेश गर्ग, महेश खुराना एवं स्कूल की छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- कबायली क्षेत्र मे बजा पंचायत चुनाव का बिगुल।
हिमाचल प्रदेश की कबायली क्षेत्र की पंचायतों मे चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत लाहौल-स्पीति के उदयपुर व केलांग उपमंडल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होंगे। वहीं, काजा में जिला परिषद व चम्बा के पांगी उपमंडल में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। आयोग की ओर से जारी शैड्यूल के मुताबिक मतदान 2 चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 29 सितम्बर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 1 अक्तूबर को सुबह 7 से 3 दोपहर बजे तक होगा।
अधिसूचना के तहत नामांकन पत्र 13, 14 और 15 सितंबर, 2021 (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के पदाधिकारियों के लिए निर्धारित स्थानों पर और अधिकारियों के समक्ष दायर किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)
द्वारा नियुक्त किया गया है। इसके बाद 16 सितम्बर को (सुबह 10 बजे से) नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 18 सितम्बर को (सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच) वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार उन्हें 18 सितम्बर को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। मतदान केंद्रों की सूची 13 सितम्बर को या उससे पहले प्रकाशित की जाएगी। मतदान बंद होने के लिए निर्धारित समय पर कतार में अंतिम मतदाता ने अपना वोट डाला, उसके बाद क्वारंटाइन किए गए क्लेक्टर और कोविड -19 सकारात्मक मतदाता अपना वोट डालेंगे। इन मतदाताओं द्वारा वोट डालने के बाद मतदान तुरंत बंद कर दिया जाएगा और क्वारंटाइन/कोविड रोगियों द्वारा मतदान शुरू होने के बाद किसी अन्य मतदाता को अपना वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान पूरा होने के बाद ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, उपप्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय में की जाएगी। पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे की जाएगी। संबंधित ब्लॉक मुख्यालय में एक बार शुरू होने के बाद वार्ड सदस्यों की गिनती पूरी होने तक जारी रहेगी।
ग्राम पंचायत के उपप्रधान और प्रधान की घोषणा मतगणना के तुरंत बाद की जाएगी। पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव का परिणाम मतगणना के दिन प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद घोषित किया जाएगा। जिला परिषद के चुनाव का परिणाम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (चुनाव) नियम, 1994, नियम 75 (6) में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषित किया जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया 6 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी।
2- प्रधानमंत्री 6 सितम्बर को फ्रंटलाईन वारियर्स को करेंगें संबोधित: मुख्यमंत्री
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स से ऑनलाइन बातचीत करेंगे। हिमाचल प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को बधाई दी और लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। प्रधानमंत्री 6 सितंबर को राज्य के कुछ अग्रिम
पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में अतुलनीय कार्य किया है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्यों चिकित्सा अधीक्षकों, उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्थानों जैसे जिला, उपमंडल और खण्ड विकास मुख्यालयों के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि लोग इस मेगा इवेंट में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे और इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार साझा करेंगे। जय राम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को टीकाकरण की पहली खुराक से शेष बचे व्यक्तियों के लिए विशेष अभियान आरम्भ करने को कहा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल, कुल्लू जिले के मलाणा और शिमला जिले के डोडरा क्वार जैसे दुर्गम क्षेत्रों को चिन्हित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि शेष व्यक्ति की पहचान कर टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में असाधारण तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले कुछ चिकित्सकांे, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं या किसी अन्य अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की पहचान करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस स्थल पर कार्यक्रम की स्क्रीनिंग हो उस स्थल पर आम जनता के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इन सभाओं में लोगों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों जैसे फेस मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय विधायक, टीकाकृत व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल क्षेत्र के शेष बचे व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए राज्य के हेलीकाॅप्टर की विशेष उड़ान संचालित की जाएगी।
3- कांग्रेस सेब पर भी कर रही राजनीति: भारद्वाज
हिमाचल प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेब पर भी राजनीति कर रही है। वह मंगलवार को रोहडू़ की महेंदली सब्जी मंडी के निरीक्षण पर पंहुचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेब के दामों में गिरावट आने पर विपक्ष की ओर से लगातार ओच्छी राजनीति कर गलत बयानबाजी की जा रही है। आढ़तियों
पर साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। अडानी फार्म भी अपने भाव पर सेब खरीद रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सभी को चोर कहते हैं, तो क्या बागवान अब सेब को कुलदीप राठौर के घर पर पहुंचाएं। क्या अब कुलदीप राठौर सेब बेचेंगे। भारद्वाज ने कहा कि अभी तक 92 लाख पेटी प्रदेश से बाहर जा चुकी है। सेब के दामों में पहली बार गिरावट नहीं आई है। इससे पहले भी दाम गिरते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौर में एमआईएस के अंतर्गत 5 वर्षों में सिर्फ एक रुपए ही बढ़ाया गया था। वर्तमान प्रदेश सरकार ने बीते 4 वर्ष के कार्यकाल में ढाई रुपए एमआईएस के अंतर्गत बढ़ाए हैं। सेब सीजन के दौरान विपक्षी दलों को राजनीति छोड़ कर आंकड़ों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सेब सीजन के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले समय मे भी सेब के दामों मे गिरावट होगी या बढौतरी, इस पर उन्होंने कहा कि वह कोई अर्थशास्त्री नही ये ये सवाल किसी अर्थशास्त्री से पूछिए। वह सरकार की तरफ से बागवानों को कोई विश्वास नही दिला पाए।
4- कल से काॅलेज में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू।
हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में कल से रौनक शुरू हो जाएगी। पांच माह के अंतराल के बाद दोबारा बुधवार यानि कल से काॅलेज मे नियमित कक्षाएं लगना शुरू होंगी। मार्च में कुछ समय के लिए कॉलेज खुले थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल से कॉलेजों को बंद कर दिया था। अब शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एसओपी के अनुसार कॉलेजों में फिर कक्षाएं लगना शुरू होंगी। सरकार ने एक सितंबर से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगाने का फैसला लिया है। एक कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा। विद्यार्थी अधिक होने की सूरत में अन्य कमरों में बैठाकर कक्षाएं लगाई जाएं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों-गैर शिक्षकों को प्रवेश मिलेगा। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से बड़े कॉलेजों में वैकल्पिक दिनों में भी कक्षाएं लगाने की छूट दी गई है। हर कॉलेज विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार टाइम टेबल तय करेगा।
5- एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में हिमाचल की स्नेहा को स्वर्ण, मुख्यमंत्री ने दी बधाई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में 66 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्नेहा नेगी को बधाई दी। स्नेहा नेगी जिला किन्नौर के सांगला
क्षेत्र की रहने वाली है, जिसने संयुक्त अरब अमीरात की मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए सम्मान की बात है, विशेषकर महिलाआं के लिए, जो हर क्षेत्र में अग्रणीय है तथा राष्ट्र के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्नेहा नेगी ने यह उपलब्धि अपने परिश्रम और निष्ठा से प्राप्त की है। उन्होंने स्नेहा नेगी की उपलब्धि के लिए उसके प्रशिक्षक और अभिभावकों को भी बधाई दी।
6- गेंहू के बाद अब धान की खरीद करेगी एफसीआई: कंवर
हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना के बसाल में कहा कि राज्य मे किसानों से गेहूं के बाद धान की खरीद भी एफसीआई के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों को गेहूं बेचने में कोई
समस्या न हो, इसलिए एफसीआई ने पूरे प्रदेश में 1.31 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद और किसानों को अच्छे दाम भी दिए। अब धान की फसल भी एफसीआई खरीदेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए शैलो ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। इसके लिए किसान जल शक्ति विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं।
7- 18 माह मे लगाए 6 लाख से ज्यादा नल: महेन्द्र ठाकुर
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में बीते 18 महीनों में 6 लाख से ज्यादा के नल लगाए गए हैं। जिसके कारण आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था है। यह बात हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में आयोजित जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। कोरोना के कारण इस त्रैमासिक बैठक का आयोजन लगभग एक वर्ष बाद किया गया। जिसमें
सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 19 नए मदों पर चर्चा की गई और साथ ही पूर्व के 77 मदों के बारे में भी मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन से प्रदेश में अब पीने के पानी की कमी नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मोदी के जल जीवन मिशन के तहत बीते 18 महीनों में सरकार ने प्रदेश में 6 लाख 5 हजार पानी के नए कनेक्शन जनता को दिए हैं जो पूर्व में रही सरकार के 72 वर्षों में लगाए गए 7 लाख 62 हजार पानी के नलों के मुकाबले कहीं अधिक है। उन्होंने मंडी जिला के सभी विभागों की अधिकारियों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार सशक्त है जिसके चलते विकास कार्यों में तेजी आई है। जलशक्ति महेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान अनियमितता बरतने वाले विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की बैठकों से कोई अधिकारी नदारद न रहे।
8- वरिष्ठ पत्रकार जगदीश भट्ट का निधन, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने 28 अगस्त, 2021 को देहरादून में अंतिम सांस ली। वह 72 वर्ष के थे और 1996 से 2013 तक शिमला में प्रधान संवाददाता टाइम्स आॅफ इंडिया रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीश भट्ट वरिष्ठ पत्रकार थे, जिन्होंने शिमला में सोलह वर्षों से अधिक समय तक टाइम्स आॅफ इंडिया में अपने सेवाएं दी। पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
9- मौसम अपडेट- 6 सितम्बर तक नही मिलेगी राहत।
हिमाचल प्रदेश को मौसम अभी राहत देने वाला नही है। प्रदेश में छह सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में छह सितंबर तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंबा की सबसे दुर्गम मणिमहेश की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ था। जबकि बारिश और अंधड़ से हमीरपुर के गलोड़ और पांवटा साहिब की फूलपुर शमशेरगढ़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों में मक्की की फसल खेतों में बिछ गई था। इससे चार माह से खेतों में जुटे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं, हमीरपुर के ठाणा गांव में एक गोशाला भरभराकर गिर गई।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल कर लूटी अस्मत।
जिला सिरमौर मे एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित जिला के पांवटा साहिब की रहने वाली है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर हरियाणा के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साल पहले वह हरियाणा में अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। इस दौरान उसकी वहां के एक युवक से जान पहचान हो गई। युवक ने पहले तो उसे अकेले में बुलाया और फिर बाद में जबरदस्ती की। युवती ने बताया कि इस दौरान उसने उसकी अश्लील फोटो भी खींची। जिसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा कि वह फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। इसी आड़ में युवक कई बार युवती से दुष्कर्म कर चुका था। पीड़िता ने बताया कि बीते 26 अगस्त को आरोपी ने उसे एक पांवटा साहिब के एक होटल में यह कहकर बुलाया कि वह उसकी फोटो डिलीट कर देगा। यहां भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। बाद में फोटो डिलीट करने से इंकार कर दिया। यहीं नही युवक रात को उसे होटल में अकेला छोड़कर चला गया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
2- HRTC-टिप्पर की टक्कर, टला हादसा।
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के काकस्ताल में एक एचआरटीसी बस व टिप्पर की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि घटना मे यात्री समेत टिप्पर का चालक सुरक्षित है, लेकिन बस के अगली तरफ काफी नुकसान हुआ है। वहीं
चोरा समीप भी एचआरटीसी की बस व एक छोटी वाहन की आपस में टक्कर होने से छोटे वाहन का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोनों ही घटना आज सुबह करीब 8 से 9 बजे के मध्य की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
3- ट्रक-कार की टक्कर मे एक की मौत।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मंगलवार को हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जिला सिस्सू में ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके
पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय पेश आया, जब ट्रक केलांग की तरफ से आ रहा था कि अचानक सिस्सू के पास पहुंच कर चालक नियंत्रण खो बैठा और एक वाहन से जा टकराया। वाहन से टकराने के बाद यह ट्रक सड़क से नीचे खेत में उतर गया। ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद गोभी के खेत में जा गिरा। जबकि कार पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मृतक की पहचान ट्रक चालक विनोद के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुट गई है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-