Paonta Sahib: Divine Wisdom School में शिक्षक दिवस पर विशेष आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: Divine Wisdom School में शिक्षक दिवस पर विशेष आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: Divine Wisdom School में शिक्षक दिवस पर विशेष आयोजन

अंजलि और गुलशन नियामक पुरस्कार से सम्मानित, बच्चों ने साँस्कृतिक प्रस्तुति देकर मोहा मन।

गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए डिवाइन विजडम स्कूल माजरा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशक सुश्री एकता गोयल और प्रधानाचार्या सुश्री मीनाक्षी मल्होत्रा ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करके किया। इस विशेष अवसर पर अचीवमेंट हाऊस एवं ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा  शास्त्रीय नृत्य, संगीत समारोह और स्किट जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। इस दिन को और अधिक यादगार बनाने के लिए, छात्रों द्वारा प्यार और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में शिक्षकों को टाइटल प्रदान किए गये। पूरे वर्ष की

नियमितता हेतु अध्यापक वर्ग से सुश्री अंजलि और गुलशन को एवं परिवहन विभाग के प्रदीप,  तपेन्द्र और रमन को आभार स्वरूप विशेष प्रतीक प्रदान किए गये। समारोह के अंत में प्रबंधक नीरज गोयल ने राष्ट्र निर्माण के लिए अपने छात्र के प्रति शिक्षक की अटूट प्रतिबद्धताओं तथा उनके चरित्र निर्माण का उल्लेख किया तथा उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। 
अंत में प्रिंसिपल ने डीडब्ल्यूएस परिवार के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके समर्पित सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने संदेश दिया कि शिक्षक हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भर देता है। शिक्षक अपने शिष्य को पढ़ाने के साथ-साथ उनके भविष्य को आकार भी देता है।