Paonta Sahib: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में मनाया स्वाधीनता दिवस, डायरेक्टर डाॅ शरद गुप्ता ने दिया मानव सेवा का संदेश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में मनाया स्वाधीनता दिवस, डायरेक्टर डाॅ शरद गुप्ता ने दिया मानव सेवा का संदेश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में मनाया स्वाधीनता दिवस, डायरेक्टर डाॅ शरद गुप्ता ने दिया मानव सेवा का संदेश

पाँवटा साहिब के श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ शरद गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात डॉ गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हम सभी

राष्ट्रभक्तों को राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव अपने-अपने कार्य को पूर्णनिष्ठा एवं कर्मठता के साथ करते हुए सदैव राष्ट्र प्रथम का भाव अपने मन मस्तिष्क में रखना चाहिए। डॉ गुप्ता ने अपने अस्पताल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों से यह भी आग्रह किया कि हम सभी जो कार्य कर रहे हैं उसे पूर्ण सेवा भाव एवं अपने यहां आए हुए अस्वस्थजनों का मन क्रम से सेवा करना भी हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सिद्धिविनायक अस्पताल के डायरेक्टर डॉ शरद गुप्ता, डॉ शिल्पी गुप्ता, डॉ कुलदीप, डॉ मनीष शर्मा, डॉ गुरमीत, डॉ कीर्ति शर्मा, राकेश गोयल, शोभा ठाकुर, आशा देवो, धर्मपाल, प्रतीक गुप्ता, जतिन, अरविन्द, महिपाल, बबली, आकाश, अंजना, नेहा, प्रियंका, नीलम, संगीता, साहिदा,

राजस अली, सेहनाज़, सुनीता, सोमा, तनूजा, अविरल गुप्ता, वार्शिका गुप्ता आदि सभी गणमान्य लोगों के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया एवं सभी को सिद्धिविनायक  अस्पताल की तरफ से  मिष्ठान का वितरण किया गया।