Kafota: क्षेत्रीय विकास समिति ने किया पौधारोपण, रौपे 100 देवदार के प्लांट, एक पौधा गुड्डू की याद में भी ddnewsportal.com

Kafota: क्षेत्रीय विकास समिति ने किया पौधारोपण, रौपे 100 देवदार के प्लांट, एक पौधा गुड्डू की याद में भी ddnewsportal.com

Kafota: क्षेत्रीय विकास समिति ने किया पौधारोपण, रौपे 100 देवदार के प्लांट, एक पौधा गुड्डू की याद में भी

स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा ने नव निर्माणाधीन आईटीआई भवन कफोटा के पास लगभग 100 देवदार के पौधों का रोपण किया। समिति के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से वन विभाग की ओर से डीएफओ रेणुका परविंदर सिंह व एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा भी मौजूद रहे। समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से जिन संस्थाओं का सहयोग मिला, उनमे चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा, व्यापार मंडल कफोटा और सनातन धर्म सभा कफोटा शामिल रही। क्षेत्रीय  विकास समिति और सहयोगी संस्थाओं ने संकल्प लिया कि जो पौधे लगे हैं उनका रख रखाव भी करेंगे और इस वर्ष की भांति हम आगमी वर्ष मे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। 


इस खास मौके पर ग्राम पंचायत दुगाना के अजय पुंडीर उर्फ गुड्डू की स्मृति में भी मुंशी राम पुंडीर महासचिव क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा ने उनके नाम पर पौधा लगाया। गोर हो कि अजय कुछ दिनों पहले रामपुर के समेज में आए सैलाब में लोगों को बचाते हुए लापता हो गया।


इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के असंख्य लोग मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष तपेंद्र ठुंडू, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, अधिवक्ता अनिल ठाकुर, हृदय राम पुंडीर, कमलेश पुंडीर, विनोद चौहान, गुलाब सिंह भंडारी, मुंशी राम पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, ज्ञान चौहान, नरेश शड़वाल, गुमान सिंह चौहान, कल्याण सिंह, धनबीर पुंडीर, सुरेश चौहान, रविन्द्र सिंह ठुंडू, कृपाराम शर्मा, प्रदीप ठुंडू, संदीप चौहान, कंवर सिंह, विजय सिंह कंवर, माया राम पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, जगदीश ठुंडू, प्रवीन पुंडीर, संजीव ठुंडू, बलबीर सिंह चौहान, विजय चौहान, रोबिन ठुंडू आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।