ऐसे समाजसेवी हो तो कोई भूखा नही रहेगा- ddnewsportal.com

ऐसे समाजसेवी हो तो कोई भूखा नही रहेगा- ddnewsportal.com
अनिल सैनी, सचिव, भारत विकास परिषद, पांवटा साहिब।

ऐसे समाजसेवी हो तो कोई भूखा नही रहेगा

भारत विकास परिषद ने पांवटा नगर मे होम आईसोलेट कोरोना संक्रमितों के लिए शुरू की भोजन की सेवा।

भारत विकास परिषद शाखा पांवटा द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दोपहर एवं रात के खाने का प्रबन्ध किया जा रहा है। परिषद के सचिव अनिल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद पांवटा क्षेत्र मे अगर कोई परिवार भोजन बनाने मे असमर्थ है, उन परिवारों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। परिषद ने इसके लिए हेल्पलाइन भी जारी कर दी है। आर्डर देने का समय सुबह 9 से 10 बजे और सांय 4 से 5 बजे तक होगा।
ये रहेंगे हेल्पलाइन के नंबर-

नीरज गोयल 9418086231
अनिल सैनी  9418087626
नीरज गुप्ता   9418740031
हरविंद्र कुमार  9418073220

यह नंबर नगर के हर जरूरतमंद तक पंहुचे इसलिए खबर को शैयर जरूर करें।