ऊर्जा मंत्री के राज मे आंजभोज की अनदेखी ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री के राज मे आंजभोज की अनदेखी ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री के राज मे आंजभोज की अनदेखी

गिरिपार जन विकास मंच ने लगाया आरोप, 24 घंटे मे बांगरन पुल से भारी वाहन गुजरने बंद नही हुए तो होगा आंदोलन

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश सरकार मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी है। बावजूद इसके आंजभोज क्षेत्र की सरकार अनदेखी कर रही है। यह आरोप गिरिपार जन विकास मंच ने पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर लगाया है। मंच का कहना है कि भाजपा सरकार मे आंजभोज क्षेत्र का विकास रूक गया है। उनके क्षेत्र की लंबित मांगों को पूरा नही किया जा रहा

है। मंच के पदाधिकारी रणबीर पुंडीर और नरेंद्र परमार ने कहा कि गिरिपार के आंजभोज को पांवटा साहिब से जोड़ने वाले एकमात्र बांगरन पुल की हालत जर्जर है। इस पुल पर 9 टन से अधिक भारी के वाहन चलना खतरे से खाली नही लेकिन यहां से रेत बजरी और क्रशर के 25 से 30 टन भार के वाहन धडाधड चल रहे हैं और पुलिस तथा प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं। क्या प्रशासन किसी हादसे के इंतजार मे हैं? उन्होंने कहा कि पुरूवाला से किलोड और पुरूवाला से बनौर तक की सड़क की हालत दयनीय है। काॅलेज

भवन निर्माण का कार्य पूरा नही किया जा रहा। राजपूर मे बीएमओ दफ्तर मे ताला लगा रहता है। उपकरणों और सुविधाओं की कमी है। भवन की हालत जर्जर है। राजपूर मे उप तहसील की मांग उठाई रही है। उर्जा मंत्री ने इसकी घोषणा भी की है। लेकिन सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधि उनकी मांग को अनसुना कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नही किया तो उन्हे आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा कि यदि बांगरन पुल से बड़े व भारी वाहन गुजरने बंद नही हुए तो वह 24 घंटे बाद पुल के पास धरने पर बैठ जायेंगे।