ऊर्जा मंत्री के राज मे अंधेरा कायम है- ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री के राज मे अंधेरा कायम है- ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री के राज मे अंधेरा कायम है

धारटीधार मे बिन बिजली बढ़ी लोगों की दिक्कतें, 6 पंचायतों मे तुफान से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाईनें, तीन दिन मे भी ठीक नही कर पाया विभाग।

पांवटा साहिब विद्युत बोर्ड मंडल के तहत पड़ने वाली रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार की 6 पंचायतों मे पिछले तीन दिन से ब्लैक आउट है। बिजली न होने से लोगों की दिक्कतें बहुत बढ गई है। सबसे ज्यादा समस्या उठाऊ पैयजल योजनाओं के ठप्प होने से पानी की हो रही है। लोगों के फोन भी बंद हो गये हैं जिससे वह बाहरी एरिया मे संपर्क भी नही कर पा रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार रात को जिला मे तुफान ने तबाही मचाई। इस तूफान से विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब को लाखों की क्षति हुई। जगह जगह पोल और बिजली की लाईने क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि विभाग के कर्मी इन्हे दुरूस्त करने मे लगे हैं लेकिन मैनपावर कम होने के चलते समय अधिक लग

रहा है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के प्रधान राजेन्द्र ठाकुर, संदेश कुमार कांडो कांसर, बीडीसी सदस्य अरूण कुमार, पंचायत प्रधान बाडथल मधाणा रक्षा देवी, रामलाल, वीर सिंह उप प्रधान, अंजना शर्मा प्रधान भरोग बनेडी,उप प्रधान सुरजीत सिंह, बीडीसी सदस्य वेद प्रकाश आदि ने बताया कि पिछले तीन दिन से क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है जिससे लोगों की दिक्कतें और आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि जिस कछुआ गति से लाईने दुरूस्त करने का काम चल रहा है उससे तो एक सप्ताह और लगेगा। विभाग को मैनपावर बढाकर समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए वरना जनता का सब्र जवाब दे देखा। 
उधर, इस बारे मे विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी ने बताया कि उक्त क्षेत्र मे मैनपावर बढ़ाई जा रही है ताकि आज किसी भी हाल मे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। उम्मीद है कुछ घंटों मे ही समस्या दूर हो जाएगी।