राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स: क्या रहेगी एंट्री फीस और होंगे कौन कौन से खेल... ddnewsportal.com
प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स गुरू नानक मिशन स्कूल में
मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की बैठक में बनी प्रतियोगिता की अंतिम रूपरेखा, क्या रहेगी एंट्री फीस और होंगे कौन कौन से खेल, पढ़ें ये खबर...
मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेश प्रधान राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया गया। गौरतलब है कि प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का आयोजन 21 एवं 22 जनवरी 2023 को पाँवटा साहिब में आयोजित होने जा रहा है। मुख्य आयोजन स्थल गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के प्रांगण में आयोजित होगा, वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र तारूवाला में, हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला के प्रांगण में तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन शिव मंदिर खेल परिसर बद्रीपुर एवं स्कॉलर होम विद्यालय के इंडोर खेल परिसर में आयोजित होंगी।
बैठक में सर्वसम्मति से खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यह निर्णय लिया गया कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में एंट्री फीस 500 रूपया प्रति खिलाड़ी रहेगी, वहीं टीम समूह के तौर पर हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रति टीम 3000 रूपये एंट्री फीस के रूप में लेने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। मुख्यता यह फैसला मास्टर्स स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ भागीदारी बढ़ चढ़कर हो, इस उद्देश्य से एंट्री फीस को तर्कसंगत रूप से व्यवहारिकता प्रदान करते हुए तय किया गया है।
प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 के आयोजन के संदर्भ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से भागीदारी बढ़-चढ़कर होने की संभावना व्यक्त की गई, वही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में उत्साह का संचार बहुत तेजी से हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला टीमों की भागीदारी बढ़-चढ़कर होने की संभावनाएं बड़ी है, क्योंकि आयोजकों को इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खिलाड़ियों के प्रतिवेदन एवं एंट्रीज सुनिश्चित होनी शुरू हो गई है। प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में जिला सिरमौर के विभिन्न डीपी, (DPE) पीटीई (PET) COACH एवं आयोजन संबंधी कार्यों में योगदान के लिए कई लोगों का सहयोग मिल रहा है, वही प्रतियोगिता के आयोजन हेतु reception कमेटी, प्राइज डिसट्रीब्यूशन कमेटी, तकनीकी कमेटी, मैनेजमेंट कमेटी, खानपान व्यवस्था कमेटी एवं अन्य कमेटियों का गठन विधिवत रूप से किया गया, ताकि प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर सपोर्ट 2023 के आयोजन के संदर्भ में कोई कमी व्याप्त ना हो एवं यह प्रतियोगिता पूर्ण सफलता के साथ आयोजित हो ऐसा प्रयास आज की इस बैठक में विशेष रूप से सुनिश्चित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह कार्यक्रम गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पौंटा साहिब के प्रांगण में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं टीम स्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश प्रधान राजेंद्र शर्मा सहित पीसी भंडारी, त्रिलोकनाथ सिंह, महेंद्र सिंह राठौर, गुरनाम सिंह,अजय शर्मा, पंकज शर्मा, धनवीर सिंह तोमर, दीदार सिंह, रमेश कुमार, बब्बू कुमार एवं विपिन राठौर आदि मौजूद रहे।