शिलाई: एनएसएस वॉलंटियर नेहा चौहान ने लिया राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग, हुई ये साहसिक गतिविधियाँ... ddnewsportal.com

शिलाई: एनएसएस वॉलंटियर नेहा चौहान ने लिया राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग, हुई ये साहसिक गतिविधियाँ... ddnewsportal.com

शिलाई: एनएसएस वॉलंटियर नेहा चौहान ने लिया राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग, हुई ये साहसिक गतिविधियाँ...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका नेहा चौहान ने 6 से 15 नवंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, सेंटर धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) में भाग लिया। इस 10 दिवसीय एडवेंचर कैंप में हिमाचल

प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से 20 स्वयंसेवकों की एक टीम ने हिस्सा लिया, जिसका प्रतिनिधित्व कंटिजेंट इंचार्ज के रूप में राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और सहायक आचार्य यशपाल शर्मा ने किया। एनएसएस के एडवेंचर कैंप में पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग जैसी साहसिक गतिविधियां शामिल होती हैं।

इन गतिविधियों के साथ-साथ, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को बेहतर बनाने के लिए भी कार्य किए जाते हैं। इसके अलावा इस प्रकार के शिविरों में स्वयंसेवकों को भारत के विभिन्न क्षेत्रों की परंपराओं और संस्कृतियों को जानने और साझा करने का अवसर मिलता है।