Paonta Sahib: डांस हिमाचल डांस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दिव्य हिमाचल का मेगा इवेंट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डांस हिमाचल डांस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दिव्य हिमाचल का मेगा इवेंट
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रिंट मीडिया दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस सीजन-11 का आगाज भाटिया पैलेस पांवटा साहिब में शानदार ढंग से हुआ। यहाँ डीएचडी के ऑडिशन लिए गए। कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर सिंह अरोड़ा व विशेष अतिथि नीरज उदवानी व नीलम गर्ग रहे। मंच संचालन की भूमिका रोहित कुमार ने निभाई तथा जजमेंट पैनल में नितेश धीमान शामिल रहे।

डांस हिमाचल डांस सीजन-11 में मेगा प्राइज टीवीएस का एनटॉर्क स्कूटर रखा गया है। इसके अलावा नकद इनाम भी विजेताओं को दिए जाएंगे। डांस हिमाचल डांस के पांवटा साहिब में आयोजित ऑडिशन के दौरान दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप मंच पर होनहारों की प्रतिभा देखकर जज भी हैरान हो गए। मुख्यातिथि ने दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रूप विभिन्न इवेंट्स के जरिए प्रदेश की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इस मंच के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करें।
डांस हिमाचल डांस सीजन-11 के पांवटा ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह से प्रतिभागी ऑडिशन में भाग लेने के लिए भाटिया पैलेस आने आरंभ हो गए थे। प्रतिभागियों ने सुपर जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में सोलो और ग्रुप डांस में वाहवाही लूटी। अब सोमवार को डांस हिमाचल डांस का कारवां कुल्लू पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान दिव्य हिमाचल द्वारा मुख्यातिथि हरविंदर अरोड़ा, विशेष अतिथि नीरज उधवानी, नीलम गर्ग, अशोक शर्मा, संजय खंडूजा, इंद्रप्रीत भाटिया, संजय शर्मा व अर्पित सहगल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डांस हिमाचल डांस सीजन-11 के विजेताओं पर आकर्षक नकद ईनामों की बरसात भी होगी। सीजन में सोलो, डूएट या गु्रप डांस के विजेता को टीवीएस एंटीक स्कूटी से नवाजा जाएगा। पांवटा साहिब ऑडिशन में भी अवनीत मोटर्स ने टीवीएस एंटीक स्कूटर को ऑडिशन स्थल में प्रदर्शित किया। फाइनल विजेताओं को नकद इनाम के साथ-साथ मेगा प्राइज में टीवीएस का एंटीक स्कूटर भी दिया जाएगा।

डांस हिमाचल डांस सीजन-11 दौरान जूनियर व सीनियर कैटागिरी में जसमीत कौर, यूतिका, अरशीति, मानसी, प्रभलीन कौर, गुरवाणी कौर, गौरी, अनिका, वर्तिका शर्मा, जसनूर कौर, शरणदीप कौर, सोनम, वंशिका, अंकिता चौहान, वान्या शर्मा, साइको पॉप, स्पाइकी डी ब्वॉय ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया। इसके अलावा ग्रुप कैटेगरी में, डिवाइन विज़डम स्कूल, द स्कॉलर्स होम ग्रुप पांवटा साहिब, एवीएन ग्रुप धौलाकुआं, डीडब्ल्यूएस ग्रुप माजरा, शाइनिंग गर्ल्स पाँवटा साहिब, आरडीएक्स पाँवटा ने अपनी प्रतिभा दिखाई।