शिलाई: गिरिपार के अतर सिंगटा ने पास की NIS की परीक्षा- ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार के अतर सिंगटा ने पास की NIS की परीक्षा- ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार के अतर सिंगटा ने पास की NIS की परीक्षा

डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए हुआ चयन, प्रो-कबड्डी में रैफरी के तौर पर भी दे चुके है सेवाएं

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट (कोटी बौंच) के रहने वाले अतर सिंगटा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिंगटा ने एन आई एस यानि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स 2023-24 की परीक्षा पास करके क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब

वह यहां से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग करेंगे। अतर सिंगटा 2019 से भारतीय प्रो-कबड्डी लीग में रेफरी के पद पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। साथ ही भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। एनआईएस कबड्डी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले जिला सिरमौर से पहले व्यक्ति है। किसान परिवार से ताल्लुक

रखने वाले अतर सिंगटा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे है। क्षेत्र के युवाओं को हमेशा वो भारतीय सेना और खेलो के लिए प्रेरित करते है। अब एक साल तक इनका प्रशिक्षण साई एनएसएससी बंगलुरु में होगा। इस उपलब्धि से उन्होने जिला सिरमौर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके परिजन और रिश्तेदार सहित ग्रामीणों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई दी है।