सरस्वती विद्या मंदिर में बताया कैसे सुंदर बनेगी हमारी पृथ्वी ddnewsportal.com

सरस्वती विद्या मंदिर में बताया कैसे सुंदर बनेगी हमारी पृथ्वी ddnewsportal.com

सरस्वती विद्या मंदिर में बताया कैसे सुंदर बनेगी हमारी पृथ्वी 

बच्चों को हर्बल बगीचा लगाने को भी किया प्रेरित, निकाली जागरूकता रैली, प्रधानाचार्या ने बताया पृथ्वी वंदना का महत्व।

पांवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हमारी पृथ्वी कैसे सुंदर बनेगी, इस विषय पर परिचर्चा हुई। जिसमें शिक्षिका पूनम ने बहुत अच्छे ढंग से विश्व पर्यावरण दिवस हेतु बच्चों को हर्बल बगीचा लगाने हेतु प्रेरित किया। शहर में एक सुंदर रैली निकाली गई तथा बच्चों द्वारा पार्क की सफाई की गई। कविता पाठ प्रतियोगिता में भैया कृष प्रथम तथा

बहन शिविका द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में करिश्मा प्रथम, आरती द्वितीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम श्रुति और द्वितीय स्थान पर कुणाल रहा। मोहनी चतुर्वेदी दीदी ने औषधि पौधे का प्रतिरूपण छात्र भारती के प्रमुख विजय एवं करिश्मा के साथ किया। प्रधानाचार्य आरती पराशर ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पृथ्वी की प्रतिदिन वंदना तथा सुरक्षा का आह्वान किया। इस अवसर पर अंजना, विभा, कृष्णा, रीना, डिंपल, कविता, दीपिका, कुसुम, कल्याण आदि मौजूद रहे।