पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब ने बैठक कर उठाई मांग ddnewsportal.com
पुरानी पैंशन स्कीम को जल्द बहाल करें सरकार
पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब ने बैठक कर उठाई मांग, रखी ये मांगे भी...
पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब इकाई की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि युनिट के 4 सदस्यों मेहता, टी पी सिंह, आई पी एस वालिया एवं एस एस गुप्ता ने राजगढ़ में गत 3 जून को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। युनिट ने सरकार के लिए मांग पत्र राज्य कार्यकारिणी को सौंपा, जिसमें 1-4-13 से पैंशन निर्धारित करने को अन्याय बताया तथा इसे 1-1-2006 से देना, चिकित्सा भत्ता 1000/-प्रतिमाह देना, आयु आधारित पैंशन पर 5, 10 व 15% मूल पैंशन बढ़ोतरी,
पुरानी पैंशन स्कीम बहाली, फरवरी माह की देय बढ़ौतरी शीघ्र जारी करना आदि प्रमुख मांगे हैं। अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने इस के लिए 19-6-22 तक का समय दिया है इस के बाद सोलन की बैठक में आगामी कार्रवाई का एलान किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है कि 4 सप्ताह में पैंशनर्स को पूरा बकाया भुगतान किया जाए। बैठक में टी पी सिंह महासचिव, लखबीर सिंह, एम आई खान, जी सी शर्मा, बीएस नेगी, एन एस सैनी, डॉ राकेश बेदी, श्रीमती बेदी, लायक राम, जितेन्द्र दत्त, एम एल अग्रवाल, एस एस गुप्ता, जोगिंदर सिंह, आई पी एस वालिया, वाई के जमवाल, एन एन खत्री, पी एन गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया।