Paonta Sahib: डेंटल कॉलेज में पंहुचे चार राज्यों के दंत चिकित्सक, इस खास कांफ्रेंस का हुआ सफल आयोजन... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डेंटल कॉलेज में पंहुचे चार राज्यों के दंत चिकित्सक, इस खास कांफ्रेंस का हुआ सफल आयोजन...
पाँवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज में निदेशक डॉ प्रीती गुप्ता के नेतृत्व में दो दिवसीय 21st इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश स्टेट कांफ्रेंस 2023 का सफल आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड, हरियाणा एवं पंजाब से आये हुए दन्त चिकित्सको ने भाग लिया। गोर हो कि IDA का मुख्य उद्देश्य दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नवीनतम तकनीक एवं जानकारी प्रदान करना है।
21st IDA HP State Conference 2023 के मुख्य अतिथि डॉ राजीव चुग National IDA President एवं बतौर सम्मानित अतिथि डॉ प्रवीन कुमार शर्मा, COE, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ आशु गुप्ता प्रिंसिपल govt डेंटल कॉलेज शिमला, डॉ हिमांशु प्रिंसिपल सीमा डेंटल कॉलेज रहे।
सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ राजन गुप्ता प्रिंसिपल डेंटल कॉलेज पावटा साहिब, ऑर्गेनिसिंग चेयरमैन, डॉ अभिनय पूरी जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ हितेश गुप्ता ऑर्गेनिसिंग सेक्रेट्री तथा डॉ रजत नांगिया खजांची का अहम योगदान रहा। कांफ्रेंस में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, डेंटल इम्प्लांट तथा अन्य नवीनतम तकनीकी में लगभग 280 चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।