हिमाचल में भी OPS....... 23 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में भी OPS.......  23 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मी।

हिमाचल में भी OPS.......

23 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अभिभाषण पर विपक्ष का वाॅकआउट
सीएम बोले; जनता के सामने झुठलाएं विपक्ष
तथ्यों से नही सहमत: अग्निहोत्री 
रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष 
सीएम के बयान पर बिफरे चिकित्सक
सामान्य वर्ग आयोग का संविधान अधिसूचित
महासंघ की शिक्षा मंत्री से बैठक 
काली पट्टियां बांधकर विरोध
फिरौती का आरोपी पांवटा में 
हिमाचल में फिर बर्फबारी 

सिरमौर में आज 05 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए भगानी में किया गया भूमि निरीक्षण।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अगुवाई में आज नए गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र स्थापित करने के लिए भंगानी में भूमि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा भी साथ रहे। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में एक अन्य गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में तीन ख़रीद केन्द्र खोले गए हैं जिनमें से दो पांवटा

विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर टोहाना तथा पिपलीवाला में स्थापित हैं तथा एक  केंद्र नाहन  विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब में है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष धान ख़रीद के दौरान आयी असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त धान केंद्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को  असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास किया जा रहा है कि एफसीआई के स्थान पर एपीएमसी ही यह ख़रीद का कार्य करें। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी राज कुमार, सचिव मंडी बोर्ड रमेश धीमान सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

2- Pahadi Mtlb Khedi का नया प्रयास देगा बच्चों के सपनों को पंख।

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया में Pahadi Mtlb Khedi नाम से अपनी पहचान बना चुके रवि चौहान और उनकी टीम क्षेत्र के बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक मौका देकर उन्हे मंच प्रदान करेंगे। टीम के सदस्य उनके क्षेत्रों में सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूलों में जाकर छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि ऐसे बच्चों को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सके जो आर्थिक तौर पर सामर्थ्य नही है। Pahadi Mtlb Khedi फेम रवि चौहान ने बताया कि उनकी टीम ने हिमाचली संस्कृति को बचाने के लिए और युवा टैलेंट को आगे लाने के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने Pahadispardha Himachal नाम से एक टीम बनाई है। उनकी इस टीम में Arun Samran, Dinesh Singh Chauhan, Jai Thakur, Rajender Sharma, Vinod Kumar, Amit Pundir सहित कई अन्य सदस्य अपना सहयोग दे रहे है। और यह टीम सोशल मीडिया पर सिंगिंग, डांसिंग, क्वीज और शायरी आदि इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाती है। यह सभी इवेंट्स अधिकतर हिमाचली संस्कृति से जुड़े होते हैं। Pahadispardha Himachal अब तक कई Events करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह अपने साथ जुड़ी हुई टीम के जितने भी सदस्य होंगे उनके क्षेत्रों में सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूलों में जाकर छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइज करवाने की कोशिश करेंगे। इससे ना सिर्फ हमारी संस्कृति को बचाने में सहयोग मिलेगा अपितु जो भी युवा टैलेंट है, जिनको कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म दिलाने की कोशिश की जा रही है। Pahadispardha Himachal की मदद के लिए अब हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध Bat Company, DA Sports ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रवि चौहान ने बताया कि D.A Sports के Owner Mr. Veenu Diwan ने कहा है कि भविष्य में Pahadispardha Himachal जो भी Events करवाएगी उसके लिए Momentos , D.A Sports Factory द्वारा Sponsor किये जाएंगे।

3- कबड्डी के प्लेयर हैं तो इस तारीख को पंहुचे पांवटा साहिब।

यदि आप कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो आपको स्टेट चैंपियनशिप में सिरमौर की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है। इसके लिए आपको बस पांवटा साहिब आकर ट्रायल मे भाग लेना होगा। जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन ने आगामी स्टेट चैंपियनशिप के लिए सीनियर पुरुष वर्ग कबड्डी, जिला सिरमौर कबड्डी ट्रायल का आयोजन 27 फरवरी 2022 को सिरमौर कबड्डी अकैडमी पांवटा साहिब के ग्राउंड में रखा है। एसोसिएशन के जिला मीडिया इंचार्ज सतीश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी सीनियर वर्ग के पुरुषों को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह ट्रायल सिरमौर कबड्डी अकैडमी पांवटा साहिब, नजदीक बस स्टैंड के पास सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे।

4- 28 फरवरी को होगा सभी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम।

खंड शिक्षा परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब डॉ दीर्घायु प्रसाद ने शिक्षा खंड पांवटा साहिब के सभी स्कूलों के मुखिया से बैठक करते हुए कहा कि 28 फरवरी को सभी विद्यालय अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता म़ें विद्यार्थियों की सहभागिता को बढ़ाने पर बल दिया गया। ई संवाद एप्प पर विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति पर सहमति प्रकट की गई। कम उपस्थिति वाले बच्चों की रेमेडियल क्लासेज लगाने पर भी जोर दिया गया। इसी बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षा स्कूल बोर्ड की कक्षा जमा+2 तथा कक्षा 10 फीस के संदर्भ में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि बोर्ड ने फीस जमा करवाने का पोर्टल

आजकल खोल रखा है किंतु विद्यालय में छात्रों की संख्या जो की बढ़ती और घटती रहती है उसके लिए बोर्ड ने अपनी साइट पर विद्यालय मुखिया को छात्रों के नाम काटने और जोड़ने की सुविधा नहीं दी है। इसके अतिरिक्त विलंब से शुल्क जमा करवाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बोर्ड साइट पर उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण विद्यालय प्रमुख को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक में खण्ड  स्रोत समन्वयक बलबीर चौधरी ने बताया कि सभी विद्यालय रमसा से संबंधित अनुदान के लिए एचडीएफसी बैंक में 28 फरवरी तक खाता खोल ले, ताकि संबंधित अनुदान समय पर विद्यालय के काम आ सके। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालय अनुदान को भी विभाग द्वारा निर्देशित मदों में व्यय करने के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने का भी परामर्श दिया गया। इस बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

5- डिग्री काॅलेज के स्वयंसेवकों ने की यमुना पथ की साफ सफाई।

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन की मौजूदगी में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के अंतर्गत लगभग 65 स्वयंसेवकों ने यमुना पथ की साफ सफाई की। स्वयंसेवकों ने वहां पर लगी झाड़ियों को हटाया तथा क्यारियों को साफ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर  रीना चौहान एवं डॉक्टर जयचंद ने बताया कि उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब  विवेक महाजन ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज से जोड़ने के लिए यह एक अनूठी पहल की है। जिसके अंतर्गत सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को अलग अलग क्षेत्र के रख रखाव की जिम्मेदारी दी गयी है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को यमुना

पथ क्षेत्र सौंपा गया है जिसके रख रखाव की शुरुआत इकाई ने शिविर लगाकर कर दी है। अपने संवाद में विवेक महाजन ने कहा कि करोना महामारी के कारण इस क्षेत्र का युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारियों से कहीं खो गया है और समाज में एक मिसाल के रूप में स्वयंसेवकों द्वारा शिविर को लगाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन पूर्ण रूप से कॉलेज के युवा वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों के जज़्बे एवम काम की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रीना चौहान एवं डॉक्टर जयचंद ने शिविर के आयोजन पर प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।  अवसर पर उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी बीर बहादुर, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर रीना चौहान एवं डॉक्टर जयचंद के साथ-साथ महाविद्यालय से अच्छर, विशाल, समीर, अवंतिका, तनवी, पुष्पा, महिमा, रमनदीप, अजय इत्यादि  60 स्वयंसेवक शामिल रहे।

6- राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी लागू करो OPS: शर्मा

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता मायाराम शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करवाने की घोषणा का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। लाखों कर्मचारी पिछले कई वर्षों से सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए संघर्षरत है लेकिन अभी तक कुछ ही राज्यों में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मांग करते हैं कि वह राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करें क्योंकि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का संवैधानिक और मौलिक अधिकार है। साथ में ही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान से जीवन जीने का एक बहुत बड़ा सहारा है। हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन करते हैं कि अगर उन्होंने इस बजट सत्र में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करवाते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारियों ने यह फैसला किया है कि अगर समय रहते पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया तो वह आने वाले चुनाव में उस राजनीतिक दल का साथ देंगे जो कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली करवाने का वादा करेगी।

7- पांवटा साहिब में एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियां।

पांवटा साहिब में एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। उप मंडल अधिकारी ने एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा आयजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विवेक महाजन ने बताया कि गत दिवस कॉलेज, गर्ल्स तथा बॉयस स्कूल के एनएसएस प्रभारियों के साथ

हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार गर्ल्स तथा बॉयस स्कूल के एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा नगरपालिका पार्क में कार्य किया।इसके अतिरिक्त कॉलेज स्तर के एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा यमुना पथ पर कार्य किया गया। इस दौरान तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओपी कटारिया आदि भी मौजूद रहे। 

8- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 03 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 24 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 24 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 24 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरीपुर खोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

9- एनपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में काली पट्टियां बांधकर विरोध दर्ज किया। प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी काली पट्टियां बांधकर विरोध

दर्ज कर रहे है। बुधवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एनपीएस कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध किया। एनपीएस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 23 फरवरी से 3 मार्च तक काली पट्टियां बांधकर विरोध कर रहे है। इस दौरान श्याम लाल ढिल्लो, सुनीता शर्मा, सविता ठाकुर, अलका शर्मा, प्रीति ककड़, किरण ठाकुर, नाजिम, राकेश कुमार, मनीष कुमार, बली राम, राम लाल, फूल सिंह, शीला देवी‌ व रुबीना आदि मौजूद रहे।

10- पांवटा साहिब से दबोचा फिरौती मामले का आरोपी। 

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब की सूर्या कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सीआईए की टीम ने फिरौती के एक मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से आधा दर्जन से अधिक घरों में छापेमारी कर हरियाणा के 28 वर्षीय युवक को धर दबोचा है। टीम आरोपी को अपने साथ ले गई है जिसके बाद मामले में आगामी कारवाई होगी। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की रूड़की पुलिस के पास एक फिरौती का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस की सीआईए टीम जांच कर रही है। फिरौतीकर्ता बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था। जांच के दौरान रूड़की पुलिस की सीआईए टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन निकाली। जिसमें पांवटा साहिब लोकेशन सामने आई। बुधवार को सीआईए टीम पांवटा साहिब पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया। आरोपी की मोबाइल लोकेशन पांवटा साहिब के सूर्या कॉलोनी में आ रही थी। स्थानीय पुलिस व यूपी की सीआईए टीम ने देवीनगर में करीब आधा दर्जन से घरों में छापेमारी की। छापामारी के दौरान एक घर में किराए के कमरें में रह रहे आरोपी 28 वर्षीय सोनू उर्फ जसप्रीत पुत्र लक्की निवासी जगधारी, यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सीआईए टीम ने एक फिरौती के मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई है।

(हिमाचल)

1- बजट सत्र- पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का वाॅकआउट।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हुआ लेकिन पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया। बुधवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सदन में 11 बजे पहुंचे। उन्होंने सत्र की शुरुआत अपने अभिभाषण से राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए की, लेकिन बीच में ही कांग्रेस विधायक दल ने हंगामा कर दिया। करीब 40 मिनट तक कांग्रेस विधायक शांत बैठे रहे।

जब राज्यपाल प्रदेश में सरकार की ओर से जलापूर्ति योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ देने की बात कर रहे थे तो इस पर कांग्रेस विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता गया और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। बाहर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल करवाईं बातों को झूठ का पुलिंदा बताया। इसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने करीब एक घंटे तक विपक्ष की गैर मौजूदगी में अपना अभिभाषण पढ़ा। हालांकि, इस दौरान माकपा विधायक राकेश सिंघा सदन में उपस्थित रहे।

2- राज्यपाल का सम्मान, पर तथ्यों से नही सहमत: अग्निहोत्री 

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के वाकआउट पर कहा कि विपक्ष राज्यपाल का सम्मान करता है, परंतु इस दस्तावेज में शामिल तथ्यों से वे सहमत नहीं हैं। सरकार की ओर से अभिभाषण को झूठ के पुलिंदे

के रूप में तैयार किया गया है। इस कारण विपक्ष ने अभिभाषण का विरोध कर वाकआउट किया है। सरकार ने किसानों-बागवानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। लोगों के घरों में नल लगाए जा रहे हैं और नलों में जल नहीं आ रहा है।
 
3- जनता के सामने झुठलाकर दिखाएं राज्यपाल के अभिभाषण की बातें: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो भी बातें राज्यपाल ने बोली हैं, उनमें से एक भी बात झूठ है तो बताएं। हिम्मत है तो कांग्रेस इसे जनता के सामने झुठलाए। जो पहले दिन किया, इसकी वह निंदा करते हैं।

राज्यपाल के अभिभाषण को विपक्ष को पूरा सुनना चाहिए। पिछली बार भी संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ। इस बार भी ऐसा हुआ है। सरकार ने पिछले चार साल में जनता की सेवा की। यही बातें राज्यपाल के अभिभाषण में थीं। इसमें कौन सा झूठ का पुलिंदा था। कोविड काल में बहुत बेहतरीन कार्य किए गए हैं। राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। लेकिन विपक्ष हकीकत को भी नही सुन पा रहा।

4- 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही सेवानिवृत्त होंगे।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु के संबंध में महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए स्पष्ट किया कि जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 10 मई 2001 से पहले सरकारी सेवाओं में लगे थे, वे 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही सेवानिवृत्त होंगे। वे कर्मचारी चाहे उक्त तिथि से पहले नियमित हुए थे या अस्थायी रूप से लगे थे, फिर भी 60 वर्ष की आयु पर ही सेवानिवृत्त किए जाएंगे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी ऐसा कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त किया गया हो तो उसे भी 60 वर्ष की आयु का सेवानिवृत्त समझा जाए और इस दौरान का वेतन छोड़कर उसे नतीजतन लाभ पेंशन के रूप में दिए जाएं। कोर्ट ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक समरूप वर्ग होने के कारण उनके बीच सेवानिवृत्ति की आयु को लेकर कोई भेदभाव नहीं हो सकता। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की फुल बेंच ने यह महत्वपूर्ण व्यवस्था दी।

5- हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग आयोग का संविधान अधिसूचित।

हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग आयोग का संविधान अधिसूचित हो गया है। आज जारी अधिसूचना के तहत आयोग में एक अध्यक्ष और दो सदस्य होंगे। राज्य सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी इसका सदस्य सचिव होगा। आयोग का कार्यकाल एक साल का होगा, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। आयोग का मुख्यालय शिमला में होगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आयोग का संविधान अधिसूचित किया है, जिसमें इसकी कार्यप्रणाली और स्वरूप के बारे में भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। सरकार आयोग को इसके कार्य को कुशलता से करने के लिए जरूरी स्टाफ भी देगी। ये सरप्लस पूल, सेकंडमेंट या आउटसोर्स से नियुक्त होगा। आयोग की बैठक उसी समय होगी, जब यह जरूरी होगी और आयोग अध्यक्ष इसे बुलाना चाहेगा। आयोग इसकी कार्यवाही का खुद ही विनियमन करेगा। 

क्या करेगा सामान्य वर्ग आयोग-
 
आयोग सामान्य वर्ग की समस्याओं और मुद्दों का निरीक्षण करेगा। 
सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण और अध्ययन करेगा, उनके उत्थान के लिए विकास योजनाएं बनाएगा। अन्य राज्यों की नीतियों का भी अध्ययन करेगा।  
सामान्य श्रेणी की संविधानप्रदत्त सुरक्षा और इसके मानकों को जनहित में लागू करेगा। 
सामान्य वर्ग के हित और कल्याण से संबंधित सूचना किसी भी विभाग या स्वायत्त इकाई से तलब करने की शक्ति होगी। 

6- मुख्यमंत्री के बयान पर बिफरे चिकित्सक इस दिन अवकाश पर।

हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान से हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक बिफर गए हैं। इससे मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया है। पिछले 12 दिनों से पेन डाउन हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि 26 फरवरी को सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। हालांकि 27 फरवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में ये डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इसके बाद 28 फरवरी से डॉक्टर फिर सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक अस्पताल परिसर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रूटीन ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन आपात सेवाएं जारी रहेंगी। सड़क हादसों में घायल होने वालों और गंभीर रोगियों का उपचार किया जाएगा। इसके लिए भी डॉक्टर हड़ताल के दौरान उपचार करने जाएंगे। डॉक्टरों के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाएंगी। गौर हो कि डॉक्टर पंजाब की तर्ज पर मूल वेतन पर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे रोज सुबह दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी यदि सहजता से अपनी मांगें रखेंगे तो उनकी बात मानी जाएगी। यदि कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर, मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉक्टर पंजाब की तर्ज पर मूल वेतन पर एनपीए मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अभी दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल कर रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी कई बार मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव से मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में डॉक्टरों ने 26 को सामूहिक हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

7- 2555 एसएमसी शिक्षकों को नीति बनाकर नियमित करें सरकार: डाॅ पुंडीर 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि 2555 एसएमसी शिक्षकों को नीति बनाकर सरकार जल्द नियमित करें। इस विषय सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार दोपहर बाद विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ महासंघ की बैठक होगी। महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने बताया कि बैठक में 12 सूत्रीय आग्रह पत्र और 11 अनुपूरक मांगों पर मंथन होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में नियुक्त ग्रामीण विद्या उपासकों के पक्ष में न्यायालय के निर्णय के अनुसार देय वेतन वृद्धि लागू की जाए। 2555 एसएमसी शिक्षकों को नीति बनाकर नियमित किया जाए। अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन कर दो वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों को जनवरी,

2022 से नियमित किया जाए। जेबीटी अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया जाए। कमीशन प्राप्त भाषा अध्यापकों को नियुक्ति दी जाए। ईजीएस/एनआरएसटी पर नियुक्त शिक्षकों को एक मुश्त छूट देकर जेबीटी के अनुबंध पर लाया जाए। सभी माध्यमिक विद्यालयों में भाषा अध्यापक और नए अपग्रेड स्कूलों में प्रवक्ता फिजिकल के पद सृजित किए जाएं। कर्मचारियों को मेडिकल अदायगी के स्थान पर कैशलेस सुविधा का प्रावधान किया जाए। मैटरनिटी अवकाश के दौरान नियमितीकरण होने पर ज्वाइन करने के बाद मिलने वाली छुट्टियों को यथावत रखा जाए। पुंडीर ने कहा कि कर्मचारियों को मिलने वाले अर्जित अवकाश में लीव इन कैशमेंट 300 तक सीमित है। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा छुट्टियां न लेने पर खुद लैप्स हो जाती हैं। कर्मचारियों को 300 के ऊपर छुट्टियों को लैप्स ना किया जाए। उन्हें मेडिकल इमरजेंसी पर इन छुट्टियों को उपयोग में लाने के लिए सुविधा दी जाए।

8- मौसम अपडेट- कुल्लू और लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी।

हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम के मिजाज बदले हैं। आज प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई। जिससे जनजीवन फिर अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से अटल टनल के बंद होने से लाहौल के साथ पांगी-किलाड़ का संपर्क कुल्लू-मनाली से कट गया है। वहीं हाइवे-305 पर हुई ताजा बर्फबारी से बाह्य सराज का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल, बारालाजा, कुंजम दर्रा, जलोड़ी दर्रा और सोलंगनाला में बर्फबारी हुई है। कुल्लू में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। लाहौल-स्पीति में पिछले 48 घंटों से बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा हिमपात के बाद मनाली-केलांग, केलांग-दारचा, केलांग-कोकसर और तांदी-किलाड़ सड़क मार्ग बंद हो गया है। आपदा प्रबंधन लाहौल-स्पीति से मिली जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के कारण घाटी के भीतर चंद्रा, तोद, गाहर और पट्टन इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद है। बर्फबारी के बीच चंद्रभागा नदी के वामतट से सटे पीरपंजाल की चोटियों से हिमखंड गिरने का क्रम जारी है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति ने मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को घरों से दूर न जाने की हिदायत जारी की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-