Paonta Sahib: सिरमौर वूमेन सीनियर हैंडबॉल स्टेट टीम ट्रायल 8 मई को, यहॉं परखी जाएगी काबिलियत...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर वूमेन सीनियर हैंडबॉल स्टेट टीम ट्रायल 8 मई को, यहॉं परखी जाएगी काबिलियत...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिरमौर वूमेन सीनियर हैंडबॉल स्टेट टीम ट्रायल 8 मई को, यहॉं परखी जाएगी काबिलियत... 

32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर जिला मंडी में 10 व 11 मई को हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्त्वहान मे होनी निश्चित हुई है। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वीरेन्दर शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सीनियर वूमेन स्टेट हेतु खिलाड़ियों के ट्रायल 8 मई को  पांवटा साहिब के कोटड़ी व्यास

खेल ग्राउंड मे रखे है। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन सभी सीनियर खिलाड़ियों, जिनकी डेट ऑफ बर्थ 2009 से पहले की है व हैंडबॉल ट्रायल मे भाग ले सकते है, इन ट्रायल मे 8 मई को शाम 3.30 बजे कोटडी व्यास के खेल ग्राउंड मे रिपोर्ट करें। जिसके लिए खिलाडी आधार कार्ड व बर्थडे सर्टिफिकेट, 5 नंबर फॉर्म साथ लाये। सभी खिलाडी, हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कोच धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक कोटडी व्यास के मोबाइल

न. 858797517, कुलवंत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा 9882079287 व्हाटऐप्स नंबर से सम्पर्क कर सकते है। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वीरेन्दर शर्मा, सेक्टरी हुकम शर्मा व धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रायल  मे बेस्ट खिलाड़ियों का चयन  सिरमौर सीनियर स्टेट की टीम हेतु होगा और वह टीम सुंदरनगर

मे मंडी में एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर मे 10व 11 मई को  वूमेन सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी। सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया की सीनियर स्टेट प्रतियोगिता हेतु ट्रायल मे बढ़ चढ़कर भाग लें।