प्रसिद्ध शिक्षाविद् आर के दुग्गल नही रहे- ddnewsportal.com

प्रसिद्ध शिक्षाविद् आर के दुग्गल नही रहे- ddnewsportal.com

प्रसिद्ध शिक्षाविद् आर के दुग्गल नही रहे

कोरोना संक्रमण के चलते कोविड केयर अस्पताल सरांह मे तौड़ा दम, शिक्षा जगत मे शोक

प्रदेश का प्रसिद्ध शिक्षाविद् आर के दुग्गल का निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्हे सरांह स्थित कोविड केयर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने आज सुबह दम तौड़ दिया। सीएमओ सिरमौर डाॅ केके पराशर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक आरके दुग्गल पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उन्हे शुगर की बीमारी भी थी। रविवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें सरांह कोविड

केयर अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनके देहान्त से शिक्षा जगत मे शोक की लहर है। शिक्षकों का कहना है कि पिछले कईं वर्षो से स्वर्गीय दुग्गल शिक्षा के क्षेत्र मे अविस्मरणीय सेवाएं दे रहे थे। उनकी सेवाओं पर उन्हे सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरूवाला से भी सम्मानित किया गया था। वह डाईट के प्रिंसिपल के साथ परियोजना निदेशक, केरियर अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल भी रहे।पिछले तीन वर्ष से वह पांवटा के दुग्गल कैरियर स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य सेवाएं दे रहे थे। वह 73 वर्ष के थे लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका जज्बा बरकरार था और हमेशा विद्यार्थियों का भविष्य संवारने मे लगे रहते थे। वर्तमान मे वह पांवटा साहिब स्थित दुग्गल कैरियर स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य सेवाएं दे रहे थे। लेकिन पिछले करीब एक माह से वह नाहन स्थित अपने गर पर ही थे। स्कूल प्रबंधन ने भी आर के दुग्गल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।