हिमाचल सरकार का मिड डे मील वर्कर्स को तोहफा ddnewsportal.com
हिमाचल सरकार का मिड डे मील वर्कर्स को तोहफा
जारी हुई अधिसूचना, 21 हजार वर्कर्स को मिलेगा ये लाभ...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मिड डे मील वर्कर्स को तोहफा दिया है। प्रदेश के 21 हजार मिड-डे मील वर्करों के मानदेय में प्रतिमाह 900 रुपये की बढ़ोतरी करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत इन वर्कर्स को अब प्रतिमाह 3,500 रुपये मिलेंगे। एक अप्रैल 2022 से मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। वर्करों को अब 2,600 रुपये की जगह 3,500 रुपये
प्रतिमाह मिलेंगे। गोर हो कि जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में वर्करों के मानदेय में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। उधर, मिड-डे मील वर्कर यूनियन की प्रदेश महासचिव हिमी देवी ने बताया कि बीते दिनों ही हरियाणा सरकार ने मिड-डे मील वर्करों के मानदेय को दोगुना कर दिया है। वर्करों के मानदेय को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इसी तर्ज पर बढ़ोतरी करने की मांग की है। ताकि मिड डे मील वर्कर्स भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।