एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे दुर्घटना के कारण- ddnewsportal.com
एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे दुर्घटना के कारण
बीती शाम भी एक दंपत्ति बच्चे सहित हुआ एक्सीडेंट का शिकार, सभी सुरक्षित, एनएच प्राधिकरण से गड्ढे भरवाने की मांग।
पांवटा साहिब शहर के मध्य एनएच पर उभरे बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। रात के समय यह गड्ढे नजर नही आते जिससे आए दिन कोई न कोई वाहन विशेषकर दुपहिया वाहन एक्सीडेंट का शिकार हो रहे है। बीते कल भी एक स्कूटी इन गड्ढे के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिस पर बच्चे के साथ दंपत्ति सवार थे। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नही आई। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के निवासी संदीप लोंगवाल ने जानकारी दी कि नाहन-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल मेगा मार्ट के लगभग सामने सड़क के बीचो-बीच दो बड़े गड्ढे हैं, जो कि बहुत जानलेवा हैं।
रात्रि के समय विपरीत दिशा से आने वाली बड़ी गाड़ियों की तेज लाइट दुपहिया चालकों के सीधे आंखो पर पड़ती है, जिस कारण दुपहिया चालक उन दो बड़े गड्ढों को देख या समझ नहीं पाता है, और दुर्घटना का शिकार हो जाता है। बीती रात्रि को भी दो दुपहिया चालक 20 मिनट के अंतराल पर एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं, जिसमें एक व्यक्ति अपने छोटे बच्चे व अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। गड्ढे के कारण उनकी पत्नी लगभग उछलकर 12 फुट की दूरी पर गिरी व बच्चा भी स्कूटी से फिसल गया सौभाग्य से कोई बड़ी चोट नहीं लगी। रात्रि 8:00 से 9:00 के बीच की यह घटना शायद आसपास में लगे सी.सी. टी.वी कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गई होगी। इन गड्ढों के बारे में वह अधिकारियों को भी सूचित करेंगे, ताकि जल्द गड्ढों को भरा जा सके व जानलेवा गड्ढों से होने वाले जान माल के नुकसान से
बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग अभियंता द्वारा भुपपुर में पथ विभाजन की खामी को उनकी सामान्य शिकायत पर अति शीघ्र ठीक किया गया था। पूर्व की भांति इस बार भी विभाग से अविलंब सहयोग की आवश्यकता है। उधर, इस बारे एनएच प्राधिकरण धोलाकुंआ के सहायक अभियंता सूर्यकांत ने बताया कि आज ही इन गड्ढों को भरवाकर सड़क ठीक करवा दी जाएगी ताकि भविष्य मे कोई दुर्घटना की संभावना न रहे।