शिलाई में रोड सुरक्षा पर जागरुकता रैली, कॉलेज स्टूडेंट्स ने समझाये सड़क सुरक्षा के महत्व ddnewsportal.com

शिलाई में रोड सुरक्षा पर जागरुकता रैली, कॉलेज स्टूडेंट्स ने समझाये सड़क सुरक्षा के महत्व ddnewsportal.com

शिलाई में रोड सुरक्षा पर जागरुकता रैली, कॉलेज स्टूडेंट्स ने समझाये सड़क सुरक्षा के महत्व 

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई  में "रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक रैली का अयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। इस रैली की थीम  'सुरक्षित ड्राइव, सुरक्षित जीवन' रही। रैली को राजकीय महाविद्यालय शिलाई के प्राचार्य डॉ जे आर कश्यप द्वारा हरी झंडी से आरंभ किया गया। रैली राजकीय महाविद्यालय

शिलाई से हो कर शिलाई बाजार तक पहुंची जहां पर शिक्षकों एवम छात्र-छात्राओं ने स्थानीय निवासियों को सड़क सुरक्षा के महत्व को साझा किया। इस रैली में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग की महत्वता को सामाजिक स्तर पर उचित ध्यान देना है। रैली के संचालकों में प्रो. संसार चंद, प्रो. राम लाल, प्रो. रीना देवी समेत कॉलेज के अन्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी शामिल रहे।