कफोटा: कफोटा में एकल अभियान का 5 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शुरु, उद्घाटन पर पंहुचे अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान ddnewsportal.com

कफोटा: कफोटा में एकल अभियान का 5 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शुरु, उद्घाटन पर पंहुचे अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान  ddnewsportal.com

कफोटा: कफोटा में एकल अभियान का 5 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शुरु, उद्घाटन पर पंहुचे अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान

एकल अभियान के तहत संच कफोटा में तीन संचों कफोटा संच, टिंबी संच, और नघेता संच का 5 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग शुरु हो गया है। यह वर्ग कफोटा समीप श्रद्धा संस्था के भवन मे हो रहा है। वर्ग में कुल 40 आचार्या भाग ले रही है। उद्घाटन के मौके

पर बतौर मुख्यातिथि अधिवक्ता एवं समाजसेवी दिनेश सिंह चौहान उपस्थित रहे। वर्ग मे पांच दिन में 50 सत्र के माध्यम से आचार्यो का मानसिक बौद्धिक व शारीरिक विकास किया जाना है।


साथ में संच समिति से विजय कंवर प्रभाग सचिव, संजीव ठूंडू अंचल अध्यक्ष शिलाई, प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा ठाकुर, व्यास कथाकार बहन कृतिका, संच समिति अध्यक्ष हृदय राम पुंडीर, संच उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, रविंद्र ठुंडु, रमेश कपूर, सचिव प्रवीन पुंडीर, सुरेश शर्मा, मेंहद्र चौहान, और तीनो संचो की प्रमुख और आचार्यों ने भाग लिया।