Paonta Sahib: प्रदर्शन में लगाये आपत्तिजनक नारे, मुस्लिम संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप जताया विरोध ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रदर्शन में लगाये आपत्तिजनक नारे, मुस्लिम संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप जताया विरोध ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रदर्शन में लगाये आपत्तिजनक नारे, मुस्लिम संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

पाँवटा साहिब में दो दिन पूर्व हुए हिन्दूवादी संगठनों के रोश प्रदर्शन मे लगे कुछ नारों को लेकर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है। समुदाय के कुछ लोगों ने इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम पाँवटा साहिब को तहसीलदार के माध्यम से भेजा है। 
ज्ञापन में कहा गया है कि 14 सितंबर को एक प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच के लोगो द्वारा बहुत ही आपत्ति

जनक नारे लगाए गए हैं। प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के लोगों वा पदाधिकारियों ने जान बूझ कर जामा मस्जिद पाँवटा साहिब के गेट के सामने बहुत देर तक रुक कर अभद्र नारेबाजी वा उकसाने वाले नारे लगाते रहे। जो की बहुत ही आपति जनक है। आप से निवेदन है कि बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज कर के कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घिनौनी और गैर कानूनी हरकतों की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस दौरान नजाकत अली हाशमी, ग्राम टोका नगला, शमशेर अली कासमी, ग्राम टोका नगला, शखावत अली, ग्राम टोका नगला, इमरान कादरी, ग्राम गुलाबगढ़, इरशाद कादरी, ग्राम गुलाबगढ़, अली अहमद, ग्राम कुंडियों, असगर अली, पांवटा साहिब, वसीम मालिक, ग्राम अमरकोट, डाॅ अब्दुल रहमान, ग्राम पुरुवाला, मुस्ते हसन, ग्राम माजरा, मुश्ताक अहमद, ग्राम माजरा, ताहिर खान, ग्राम माजरा,  इरफान खान टोका आदि मौजूद रहे। 
इसके बाद इन लोगों ने यहां के टूरिज्म होटल में एक पत्रकार वार्ता की। 

देखें पत्रकार वार्ता की वीडियो-