सिरमौर- गिरिपार में सेंधमारी....... 27 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- गिरिपार में सेंधमारी.......  27 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो: सिरमौर के गिरिपार का कफोटा क्षेत्र।

सिरमौर- गिरिपार में सेंधमारी.......

27 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

गरीबों के हितैषी है पीएम: मुख्यमंत्री
कांग्रेस के पास बताने को कुछ नहीं- जयराम 
33 करोड़ के गबन पर ऑफिसर्स पर FIR
सीएम की गोवा को उड़ान
गिरिपार की होनहार बेटियाँ 
एसडीएम के आदेशों पर अमल नहीं 
सिरमौर में AAP ने तोड़ी कांग्रेस 
इन्हें इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड
हिमाचल के बाॅर्डर पर अफीम
CM के पीएसओ फिर सुर्खियों में

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- गिरिपार की सुषमा और कविता पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत, संघर्ष है प्रेरणादायक।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियाँ हर फील्ड में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है। अब पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे रही दो बेटियों ने तरक्की पा ली है। क्षेत्र के पमता गांव की सुषमा कपूर और बनौर गांव की कविता चौहान प्रमोट होकर अब थानेदार बन गई है। 
सुषमा कपूर की बात करें तो अपने बड़े भाई को पुलिस की वर्दी मे देखकर एक बहन ने सपना पाल लिया था कि वह भी पुलिस मे बड़े पद पर पंहुचेगी। आज से छह वर्ष पूर्व 26 साल की उम्र मे उसने वह सपना पूरा भी कर लिया। बात हो रही है पांवटा उपमण्डल के ग्रामीण गिरिपार क्षेत्र के छोटे से गांव पमता की रहने वाली सुषमा कपूर की, जो अब प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बन गई है। करीब 6 वर्ष पूर्व फीमेल पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा मे सुषमा कपूर ने पूरे प्रदेश मे पहला स्थान हासिल कर गिरिपार क्षेत्र की शान बढ़ाई और आज फिर अपनी मेहनत और काबिलियत के बूते इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर उस शान को चार चांद लगा दिये है। गिरिपार के पमता गांव मे पिता इंद्र सिंह व माता इंदिरा देवी के घर 1 सितम्बर 1990 को जन्मी सुषमा अपने पांच भाई-बहनो मे सबसे छोटी है। उस समय वह 12वीं कक्षा पास कर गई थी जब

उसके बड़े भाई सुभाष कपूर का चयन पुलिस विभाग मे हुआ। भाई के शरीर पर पुलिस की वर्दी देखकर सुषमा बहुत प्रभावित हुई तथा उसने पुलिस मे जाने का मन बना लिया। खेतीबाड़ी करने वाले सुषमा के माता-पिता सुषमा को डाॅक्टर बनाना चाहते थे इसीलिए जमा दो मे विज्ञान संकाय रखवाया। सुषमा के दादा चाहते थे कि उनकी पोती डाॅक्टर बने। इसलिए सुषमा ने बहुत मेहनत की तथा कफोटा रावमा पाठशाला से प्रथम श्रैणी मे जमा दो उर्तीण की। उसके माता-पिता व भाई सुभाष कपूर और प्रवेश कपूर समैत बहने बहुत खुश हुई। सुषमा का सपना पुलिस मे जाने का था लेकिन फिर भी उसने परिवार की खातिर बीएससी कर ली। घर की अर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह एमबीबीएस व पीएमटी जैसी परीक्षा के लिए कोचिंग नही ले सकी। लेकिन भाई ने बहुत मदद की। बीएससी के बाद बीएड की ताकि यदि डाॅक्टर न बन संकु तो टीचिंग लाईन मे चली जांउ। लेकिन शायद भाग्य ने उनका सपना पूरा करना था इसलिए किसी को बिना बताए सुषमा ने पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती का फाॅर्म भर दिया और 2013 मे सिलेक्ट हो गई। यहां उनका लक्ष्य नही थमा और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए आवेदन किया। उन्होने इस परीक्षा के लिए डयूटी के बाद 4-5 घण्टे तक रौजाना पढ़ाई की। किताबें पढ़ी और नेट से आॅनलाईन भी तैयारी की। मुख्य परीक्षा के लिए विभाग से छुट्टी लेकर पढ़ाई की। और कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि वह सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में प्रदेश की टाॅपर बनी। हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर द्वारा ली गई फीमेल सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के परिणामों मे सुषमा कपूर ने कुल 184 अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया था। साक्षात्कार के लिए वह 16 लड़कियां थी। जिसमे सामान्य वर्ग की केवल 6 सीटे ही थी। उसने सामान्य वर्ग मे 184 अंक लेकर प्रदेश मे पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद प्रदेश के मंडी, शिमला और कोलर छठी रिजर्व बटालियन में सेवाएं दी और आज वह सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन गई है। उनके परिजन और क्षेत्र के लोगों में इस उपलब्धि पर खुशी का आलम है। अब सुषमा स्टेट सीआईडी शिमला में बंद इंस्पेक्टर सेवाएं देगी। 
वहीं, गिरिपार क्षेत्र के बनौर गांव की कविता चौहान भी सब इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर इंसपेक्टर बन गई है। 
कविता के सफर की बात की जाएं तो सब इंस्पेक्टर बनने के बाद ऊना जिले में 2016 में तैनाती मिली। ऊना जिला का बार्डर पंजाब राज्य से जुड़ा हुआ है,  हलचल ज्यादा रहती है। परन्तु अपनी सूझ बूझ से हर कठिनाइयों

का सामना किया जो जिम्मेवारी मिली उसे बखूबी बिना डरे निभाया। ट्रैफिक व्यवस्था हमेशा सबसे बड़ी मुश्किल होती है परन्तु अपनी कुशलता से हर मुश्किल को पार किया। उसके बाद शिमला जिले में तैनाती मिली। शिमला के ढली पुलिस थाने में और उसके बाद शिमला महिला थाने में ड्यूटी दी। कई मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ी और आज अपनी मेहनत और लग्न से इंसपेक्टर बन गई है।

2- डांडा पागर पंचायत में लगेंगे तीन बड़े टयूबवैल, ऊर्जा मंत्री ने किया भूमि पूजन।

पांवटा साहिब की गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डंडा-पागर में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने "24 इंच के 3 ट्यूबवेलों" का भूमि पूजन कर ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू करवाया है। उसके पश्चात ग्रामवासियों को संबोधित किया। ग्रामवसियों की वर्षों पुरानी माँग थी जो अब पूर्ण होने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल सभी का अधिकार है, इसी कड़ी में पाँवटा विधानसभा में सबसे अधिक ट्यूबवेल हमने स्वीकृत कराए व लगाए है

जिससे सभी को मूलभूत सुविधा मिल सके। इससे पूर्व पंचायत में पंहुचने टर पंचायत प्रधान देवराज चौहान और अन्य गणमान्यों पढने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। पंचायत प्रधान देवराज चौहान ने पंचायत में तीन बड़े टयूबवैल का कार्य शुरू करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से परेशान थे। अब ग्रामीणों की समस्या दूर होगी। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

3- पांवटा साहिब युवा कांग्रेस की टीम हुई AAP की।

आम आदमी पार्टी में पांवटा साहिब विधानसभा से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी ज्वायन हुए है। रविवार को पांवटा साहिब विधानसभा युवा कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी ने अपने पदों से मनीष ठाकुर के समर्थन में इस्तीफा दिया और समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने उसके पश्चात आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं ने कहा कि अब कांग्रेस में बड़े नेताओं की तानाशाही हावी हो रही है और जिस मूल उद्देश्य के साथ उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, उस उद्देश्य से पार्टी भटक चुकी है। वहां पर सिर्फ और सिर्फ बड़े नेताओं के रिश्तेदारों और बड़ी रसूख वाले लोगों को अहमियत दी जा रही है। आम परिवार के निकले हुए युवाओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है जिसका उदाहरण मनीष ठाकुर के रूप में हमारे सामने है। सभी साथियों ने निर्णय लिया है की हम सभी साथी मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और पूरी विधानसभा में जाकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विकास के विजन को युवाओं और आमजन के समक्ष रखेंगे। लोगों में आम आदमी पार्टी

के पार्टी विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।रविवार को चुंगी नंबर-6 मे हुए कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव इंतजार अली, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार, नवादा पंचायत उपप्रधान मोहित सैनी, कुंडियों पंचायत से युवा नेता अरविंद सिंह, नघेता पंचायत के पूर्व प्रधान रणदीप पुंडीर, BDC के पूर्व सदस्य वसीम अहमद, वरिष्ठ नेता भूरा खान, जिला युवा कांग्रेस महासचिव अजय तोमर, युवा कांग्रेस पांवटा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, आंजभोज जोन अध्यक्ष अशोक पुंडीर, गिरिपार जोन अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, पांवटा शहरी अध्यक्ष मोहसिन, पांवटा युवा कांग्रेस  उपाध्यक्ष नदीम अली, अनिल पुंडीर, सुनील कुमार और विनोद कुमार, महासचिव धनवीर परमार, हितेश राठौर, शाहनवाज शानू, आसिफ अली, विशाल सैनी, विजय कुमार, प्रदीप चौहान, रविंद्र तोमर, असलम, शकीन अली, मदन कुमार, गुरदीप कुमार, हरीश चौहान, वाजीब

कादरी, सचिव मनीष राठौर, संजू कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, विक्की, सुरेंद्र चौहान, रवि कुमार, कुंदन सिंह, मनोज पुंडीर, अंशुल पंवार, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राम निवास बिला, रविंद्र जॉनी, परमजीत सिंह, रोहित कुमार, गुरफान अली, परवेज मुशर्रफ, प्रवेश पुंडीर, सुभाष पुंडीर, देवेंद्र पुंडीर, मुकुल चौहान, ऋतिक पुंडीर, मुकेश पुंडीर, प्रवेश कुमार, राजेंद्र, आशीष पुंडीर, मनोज पुंडीर, अरुण कुमार, देवेंद्र, रविंद्र कुमार, परमजीत सिंह, कश्मीर सिंह, आदिल अली, तालिब हुसैन, आशु, मनोज कुमार, कपिल शर्मा, साहिल, आशिक, आसिफ खान आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

4- शिक्षाविद अजय शर्मा और रविंद्र सिंह जग्गी को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड।

नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एवं एक्टिविस्ट (निफा) संस्था द्वारा हाल ही में प्रदेश स्तर पर धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजन के दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा पांवटा साहिब के शिक्षाविद् अजय शर्मा एवं रविंद्र सिंह जग्गी को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निफा की प्रदेश संयोजक सारिका कटोच एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आयोजित किया गया था। यह सम्मान नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एवं एक्टिविस्ट संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर विगत वर्ष 23 मार्च 2021 को पूरे भारतवर्ष में "संवेदना" कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ 1476 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय ब्लड डोनेशन एवं प्लाज्मा डोनेशन अभियान

के अंतर्गत 92744 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन का विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज किया गया था। जिला सिरमौर में यह कार्यक्रम संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए अजय शर्मा एवं रविंद्र सिंह जग्गी ने साईं हॉस्पिटल नाहन के सहयोग एवं सौजन्य से सफलतापूर्वक आयोजित करवाया एवं रक्तदान भी किया। इस अवसर पर साईं हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिनेश बेदी एवं हॉस्पिटल प्रबंधन से डॉक्टर प्रमोद एवं टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। इसी कार्यक्रम में NIFAA कांगड़ा इकाई द्वारा "कांगड़ा अगेंस्ट कोविड-19" टीम का गठन कर सारिका कटोच के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं प्रबंधन में सोशल मीडिया द्वारा उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तिगत लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीफा के राष्ट्रीय संयोजक नरेश कुमार बराना, करनाल हरियाणा से विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

5- एसडीएम के आदेशों के बाद भी 20 घंटे से चल रहे झूले।
 
पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित होला मोहल्ला आधिकारिक रूप से शनिवार को समपन्न हो गया लेकिन बावजूद इसके एसडीएम व मेला अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन के आदेशों के बाद भी रविवार को पूरे दिन अवैध रूप से झूले चलते रहे। अवैध रूप से इसलिए क्योंकि अब न तो झूलों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है और बंद करने के आदेश भी दिये गये है। फिर भी सरेआम आदेशों की झूला संचालक द्वारा धज्जियां उड़ाई गई जो कईं सवाल खड़े कर गया है। दरअसल पांवटा पुलिस थाना के ठीक सामने ही झूले पिछले 20 घण्टे से अवैध तौर पर चल रहे हैं। इस दौरान यदि कोई अनहोनी घटना पेश आती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा..? पत्रकारों द्वारा जब इस बाबत एसडीएम विवेक महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बीते कल ही आधिकारिक तौर पर झूले व दुकानें बंद करने के आदेश तहसीलदार को जारी किए हैं।  वहीं, जब इस बात को लेकर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री से बात की गई तो बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को कनेक्शन काटने व पुलिस विभाग डीएसपी बीर बहादुर को निर्देश दिए हैं कि झूला बंद करवाया जाए। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि इस बारे में उन्होंने एसएचओ पांवटा थाना अशोक चौहान को आदेश किए हैं। यदि आदेश जारी हुए हैं तो झूले चल क्यों रहे है। 
हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी इस बाबत एक दूसरे को निर्देश-आदेश करने की बात कहते नजर आए। जबकि उक्त सभी अधिकारियों के संज्ञान में है कि मेले में अवैध तौर पर झूले चले हुए हैं।  
इस बारे में नगर परिषद पांवटा के वार्ड 6 से पार्षद रविंद्र सिंह ने बताया कि मेले में झूले बिल्कुल अवैध तौर से चल रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। झूलों को लेकर कोई फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है, जिस कारण कोई भी अनहोनी घटना पेश हो सकती हैं। फिर जिम्मेवारी कौन लेगा। इस दौरान होने वाली किसी भी घटना का जिम्मेदार पांवटा प्रशासन होगा। क्योंकि नगर परिषद द्वारा मेले को जारी रखने को कोई लिखित आग्रह प्रशासन को न  हैं।
बता दें कि नगर परिषद ने छोटे दुकानदारों को दो दिनों की और राहत प्रदान करते हुए बिना किराए के सामान बेचने की अनुमति दी है। इस दौरान प्लॉट व झूला ठेकेदार किसी भी तरह का कर व किराया वसूल नहीं करेगा। उधर, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि मेला समाप्त कर दिया गया हैं। दो दिनों की छोटे दुकानदारों को राहत दी गई हैं। जिस दौरान प्लाट व झूला ठेकेदार कोई किराया नहीं वसूल सकेगा।

6- शिलाई में भी शुरू हो गई AAP की सेंधमारी।

पंजाब के बाद हिमाचल की और रूख कर चुकी आम आदमी पार्टी अब शहरों ही नही बल्कि गांवों तक सेंधमारी करने लगी है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाद शिलाई से भी युवा AAP में शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगपाल चौहान, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव पदम नेगी और शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज सिंगटा ने दिल्ली जाकर मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आम

आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। इसी कड़ी में रविवार को कपिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी सेल सिरमौर, वीरेंद्र चौहान पूर्व लोकसभा सचिव शिमला युवा कांग्रेस, प्रवेश शर्मा पूर्व विधानसभा महासचिव शिलाई युवा कांग्रेस और मनोज चौहान जिला महासचिव एनएसयूआई सिरमौर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आप नेता शिलाई अतर सिंह कपूर और जगपाल चौहान ने सभी साथियों का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और कहा है कि आने वाले समय में शिलाई विधानसभा में गांव गांव जाकर आम आदमी पार्टी में लोगों को जोड़ा जाएगा।


(हिमाचल)

1- गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 माह आगे बढ़ाने पर पीएम का सीएम ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 माह आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) को अगले छः माह यानि सितम्बर, 2022 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। यह इस योजना का छठा चरण होगा। इस योजना का पांचवा चरण मार्च, 2022 में समाप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2022 से पीएम-जीकेएवाई के रूप में देश में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत केन्द्र

सरकार ने लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये व्यय किए हैं और अगले छः महीनों यानि सितम्बर, 2022 तक 80,000 करोड़ रुपये व्यय किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम-जीकेएवाई के अंतर्गत होने वाला कुल व्यय लगभग 3.40 लाख करोड़ होगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस योजना के अंतर्गत भारत में लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेशवासी भी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम-जीकेएवाई के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न के सामान्य कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति प्रति माह अतिरिक्त पांच किलोग्राम निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा, अर्थात हर गरीब परिवार को सामान्य राशन से लगभग दोगुना राशन मिलेगा।

2- हमने शुरू किया जनमंच, कांग्रेस के पास बताने को कुछ नहीं: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सोलन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट सत्र में कांग्रेस सत्ता में अपने कार्यकाल की एक भी योजना नहीं बता पाई। भाजपा सरकार ने जनमंच शुरू किया है। इसमें लोगों की समस्याएं गांव में ही हल हो रही हैं। कोई जनमंच में नहीं आ पाता तो उनके लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर शुरू किया गया है। इसमें शिकायत के बाद लोगों की समस्याओं का घर पर ही समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने तंज कसा कि कुछ राजनीतिक

दलों ने कोविड के दौरान सिर्फ सोशल मीडिया पर खबरें डालने का काम किया। भाजपा और भाजयुमो ने ही आगे बढ़कर लोगों की मदद की। अपने करीब 40 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नेतृत्व को यदि सबसे ज्यादा निखारने का कोई कारखाना है तो वह युवा मोर्चा ही है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण जुग ने सातवें सत्र की अध्यक्षता करते हुए 2017 चुनाव में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं भी भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में युवा सरकार के साथ खड़े हो जाएं ताकि डबल इंजन की सरकार रिपीट हो सके।

3- 33 करोड़ के गबन मामले में अफसरों पर एफआईआर।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की द तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन मामले में पहली बार 12 अफसरों, एक पूर्व अधिकारी और दो चार्टर्ड अकाउंटेंटों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई झंडूता सिविल कोर्ट के निर्देश पर की गई है। मार्च 2019 में ऑडिट में सामने आए गबन के इस मामले में सभा के पूर्व पदाधिकारियों और सचिव समेत अब तक 20 पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। सात मामले कोर्ट के माध्यम से दर्ज हो चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सहकारिता विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर कर्ज बांटे गए। दो लाख से ज्यादा ऋण नहीं दिए जा सकते थे, जबकि करोड़ों के कर्ज बांट दिए गए। इस गड़बड़ी का ऑडिट रिपोर्ट तक में जिक्र नहीं किया गया। सभा की प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं याचिकाकर्ता महेंद्र सिंह ने कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा था कि नियमों के विपरीत कई परिवारों को करोड़ों के हिसाब से कर्ज दे दिया गया है। सभा एक प्राथमिक कृषि समिति है। सभा किसी को भी दो लाख से ज्यादा कर्ज नहीं दे सकती है। कर्ज के मामलों को देखने के लिए तीन सदस्यों की एक उप कमेटी भी बनाई गई है। हर वर्ष एक चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ऑडिट किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट सहकारिता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को भेजी जाती है। उनकी सहमति से ही ऑडिट पास होता है। सवाल यह उठता है कि सभा कई वर्षों से दो लाख के बजाय करोड़ों के कर्ज दे रही थी तो ऑडिट में उसका जिक्र क्यों नहीं किया गया। याचिकाकर्ता ने कहा था कि सभा में हुई इस गड़बड़ी में सहकारिता विभाग के अधिकारी भी बराबर के जिम्मेदार हैं।
उधर, घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

4- उत्तराखंड-यूपी के बाद अब गोवा निकले मुख्यमंत्री। 

गत दिनों उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद अब रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गोवा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री गोवा में भी भाजपा की नवगठित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। उनका मंगलवार को वापिस हिमाचल लौटने का कार्यक्रम है। इससे पहले मुख्यमंत्री उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग ले चुके हैं। मुख्यमंत्री की गोवा में भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है। इस

दौरान मुख्यमंत्री नेताओं के साथ सरकार व संगठन में बदलाव को लेकर भी मंथन कर सकते हैं। लम्बे समय से प्रदेश सरकार में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। अब 4 राज्यों में जीत व विशेषकर उत्तराखंड में भाजपा का प्रयोग सफल होने के कारण अब हिमाचल में भी बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश के मंत्री टैंशन में हैं क्योंकि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक बदले गए। ऐसे में अब आने वाले दिनों में सत्ता व संगठन में बदलाव हो सकता है। ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही है कि बदलाव पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री गोवा से लौटने के बाद दिल्ली भी जा सकते हैं। 

5- मुख्यमंत्री के पीएसओ फिर सुर्खियों में, अब ये लगे आरोप...

कुछ माह पूर्व कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए सीएम के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है और पीड़ित महिला ने उनके खिलाफ पुलिस थाना औट में मामला दर्ज करवा दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना औट में बालीचौकी निवासी कुशला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी तो इस दौरान बलवंत कुमार उसकी जमीन पर जेसीबी चलाने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा। इसके बाद आरोपी ने महिला का रास्ता रोका और मारपीट करने लगा। आरोप ये भी हैं कि जब महिला का बेटा राजेंद्र कुमार अपनी मां को बचाने के लिए आया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने शिकायत में पीएसओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की शिकायत पर बलवंत कुमार के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है।

6- हिमाचल प्रदेश के बार्डर पर अफीम

हिमाचल प्रदेश के बार्डर पर अफीम की तस्करी का मामला सामने आया है। प्रदेश के बिलासपुर जिले के थाना कोट कहलूर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार से अफीम बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम यातायात चैकिंग पर थी। पुलिस टीम जब मजारी के समीप हिमाचल सीमा पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो इस दौरान मजारी की तरफ से एक बाइक सवार आया। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तथा उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह पुलिस के समक्ष कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस पूछताछ में बाइक सवार की पहचान गुरपाल सिंह निवासी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ (पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान बाइक सवार काफी घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने जब बाइक की तलाशी ली तो पॉलीथीन लिफाफे के अंदर अफीम पाई गई। पुलिस टीम ने जब अफीम का वजन किया तो यह 17 ग्राम पाई गई। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-