पहाड़ से पत्थरों की बौछार....... 25 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पहाड़ से पत्थरों की बौछार.......  25 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पहाड़ से पत्थरों की बौछार.......

25 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

अभागे पर्यटक, खिलौने की तरह टूटा पुल, काजा मे फटा बादल, पांवटा से प्रयागराज योजना, हिमाचल-हरियाणा करेगा सहयोग, शहीद को विदाई, बनेंगे गरीबों के आशियानें, द्रंग पर मेहरबान सीएम, मिंजर मेला शुरू, खड़ी गाड़ियां पी गई डीजल और .......कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

(हिमाचल)

1- किन्नौर- पहाड़ी से चट्टानें गिरने से 9 की मौत, पुल खिलौने की तरह टूटा।

हिमाचल प्रदेश मे मानसून खूनी बनता जा रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले मे तबाही के गहरे जख्म दे रहा है। रविवार को यह जख्म उस समय और भी गहरे हो गये जब किन्नौर जिले मे पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण पर्यटकों की एक ट्रेवलर गाड़ी उसकी चपेट मे आ गई। जिससे उसमे सवार 11 लोगों मे से 9 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप

से घायल हो गये। घायलों मे एक राहगीर भी है जो भूस्खलन की चपेट मे आया। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई। गाड़ी पर पत्थर गिरने से नौ की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। आईटीबीपी की टीम भी रेस्क्यू करने पंहुची। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल लिफ्ट करने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर मांगा गया है जिसके जल्द पहुंचने का आश्वासन मिला है। किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौके पर मौजूद रहे।भूस्खलन होने से गांव के लिए बास्पा नदी पर बना करोड़ों का पुल टूट गया है जिससे गांव का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। सूचना है कि पहाड़ से भूस्खलन सहित चट्टानें गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख प्रकट कर कहा कि राहत व बचाव कार्य के प्रशासन को आदेश दिये गये हैं। वहीं, घटना की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टवीट कर हादसे पर दुख जताया और आपदा राहत कोष से मदद की घोषणा की। 

2- काजा मे फटा बादल, सड़क मलबे मे तब्दील।

NH-505 काजा-समदो के तहत आने वाले काजा के लारा नाले में शनिवार आधी रात को बादल फटा। भारी बारिश के बाद नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई। हालांकि बादल फटने से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ

है। लेकिन सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे यहां पर सड़क के दोनों ओर  50 से अधिक वाहन भी फंस गए हैं। सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है। मशीनरी लगाकर सड़क को बहाल करने की कोशिश चल रही है। जनजातीय क्षेत्रों में बारिश को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को बहाल किया जा रहा है।

3- द्रंग विधानसभा पर सीएम मेहरबान, कटौला में 28.11 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला में 28.11 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने अगले सत्र से द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कटौला में 3.69 करोड़ रुपये की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन, तहसील सदर में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पराशर, कालंग, सोलंग में

पेयजल योजना और उत्तरशाल क्षेत्र की पेयजल योजना के संवर्धन, कटोला में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 4.38 करोड़ रुपये की लागत से पुराना कटौला से कुन्धक सड़क, खलियार में 96 लाख रुपये की लागत से जिला कोषागार अधिकारी के लिए आवासीय भवन और कमान्द में 1.06 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक जीका नर्सरी का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने कटौला में 14.81 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने तहसील सदर की ग्राम पंचायत शेगली में 1.99 करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल से जल, नाबार्ड के अन्तर्गत 7.09 करोड़ रुपये से कटौला-बोदनधार-कुन्दक-टिहरी-कालंग-पटौंश सड़क, 27 लाख रुपये की लागत से कनिष्ठ अभियन्ता के आवासीय भवन, कमान्द में 35 लाख रुपये से सहायक अभियन्ता के आवास, तहसील सदर की ग्राम पंचायत शेगली में जुथारू नाला से श्रीदेव पराशर मन्दिर के लिए 1.87 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना और 3.24 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर में ग्राम पंचायत कटौला, कमान्द में जल वितरण प्रणाली के सुधारीकरण और जलापूर्ति योजना रियारी लंगझणु के सुधारीकरण कार्य की आधारशिला रखीं। मुख्यमंत्री ने कटौला में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सन्तुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अनेकांे बार दं्रग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के पूर्व वरिष्ठ मंत्री क्षेत्र में हो रहे विकास पर प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने नेता को सलाह दी कि वे आधारहीन बयानबाजी न करें क्योंकि द्रंग क्षेत्र के लोग अपने हितों से भलीभांति परिचित हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला छकरयाल को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में परीक्षा हाॅल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की देने भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत पौधरोपण भी किया। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के माता-पिता को एक पौधा भी भेंट किया और जीका का पोस्टर भी जारी किया।

4- पांवटा साहिब से प्रयागराज तक बनाया जाना चाहिए यमुना पथ- हरि यमुना समीति।

हरि यमुना सहयोग समिति हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पांवटा साहिब से प्रयागराज तक यमुना पथ बनाया जाना चाहिए। उनकी मांग का गीता ज्ञान संसथान कुरुक्षेत्र के स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने भी समर्थन किया है। महाराज ने पांवटा साहिब मे कहा कि यमुना नदी तटों के समग्र विकास के लिए सम्बंधित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश

राज्यों पर आधारित यमुना विकास बोर्ड गठित होना चाहिए। ताकि पांवटा साहिब से प्रयागराज तक यमुना तटों को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके। हरि यमुना सहयोग समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिन्द्र शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान ने यमुना नदी के तटों को हरा भरा करने के लिए पिछले तीन सालों से शुरू किये गए पौधारोपण अभियान में अब तक लगभग 1.5 लाख पौधरोपण किया है। उन्होंने कहा कि इस पौधरोपण अभियान में यमुना नदी के तट पर हरियाणा में पड़ने बाले रिज़र्व फारेस्ट कलेसर में भी पौधरोपण किया जायेगा। संस्थान ने सरकार से नर्मदा नदी के परिक्रमा मार्ग की तर्ज पर पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज उत्तर प्रदेश तक यमुना पथ बनाने की मांग की है ताकि श्रद्धालु इस मार्ग पर चल कर धार्मिक यात्रा कर सकें तथा आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इस यमुना पथ को धार्मिक पर्यटन के तौर पर भी विकसित किया जाना चाहिए ताकि आध्यात्मिक और मानसिक शान्ति की तलाश में आये विदेशी पर्यटकों के लिए यह मॉडल स्थल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

5- हिमाचल-हरियाणा की सरकारें करेगी सहयोग।

पांवटा साहिब मे हरि यमुना सहयोग समीति द्वारा यमुना नदी के किनारे आयोजित विशाल पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान हिमाचल के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि यमुना नदी के तटों को साफ सुथरा रखने, तटों पर पौधरोपण करने और धार्मिक श्रद्धलुओं को यमुना तटों पर पर्याप्त सुविधायें विकसित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्याप्त बजट का प्रावधान

किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यमुना नदी तटों पर पर्याप्त सुविधायें विकसित करके इन्हे धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी और इस सिलसिले में हरि यमुना सहयोग समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। वहीं, हरियाणा के वन मन्त्री कँवर पाल सिंह ने भी पौधारोपण करके अपनी सरकारों की इस अभियान में पूरी सहायता और सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने मे जन सहभागिता जरूरी है। इस अवसर पर हरि यमुना सहयोग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कोहली, केंद्रीय वक़्फ़ परिषद के सचिव शादान जेब खान सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पौधरोपण किया।

6- हमीरपूर के शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार। 

जम्मू कश्मीर में बारूदी सुरंग फटने से शहीद हुए हमीरपुर के शहीद कमल देव का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चचेरे भाई बॉबी ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। परिजनों की ओर से

बड़े भाई ने हार, टोपी और कमीज पहनाकर विदाई दी। विधायक कमलेश कुमारी, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, एसपी व एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से उपायुक्त ने परिजनों को पांच लाख की फौरी राहत राशि दी है। इससे पहले शहीद कमल देव की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हर आंख नम हो गई। 27 वर्षीय कमल देव वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और इसी साल अक्तूबर में उनकी शादी तय थी। गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का जवान शहीद हो गया था। कमल छह साल पहले भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इसी साल अप्रैल में वह घर पर छुट्टियां काटने के बाद वापस अपनी बटालियन में गए थे।

7- भगवान रघुनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ मिंजर मेला शुरू।

चंबा मे रविवार को भगवान रघुनाथ को मिंजर अर्पित करने के साथ ही सात दिवसीय मिंजर मेला शुरू हो गया। सुबह 10 बजे नगर परिषद चंबा कार्यालय से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 100 लोग ही शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान तमाम मंदिरों में जाकर मिंजर भेंट की गई। मेले के शुभारंभ पर शोभायात्रा के चलते मुख्य बाजार दस बजे से एक बजे तक बंद रहा। इस दौरान आपातकालीन वाहनों की ही आवाजाही रही। शाम के वक्त चौगान में कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति रहेगी। शाम चार बजे के बाद चौगान नंबर एक में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। गौर हो कि मिंजर मेले को लेकर हर साल आठ सांस्कृतिक संध्याएं होती थीं। साथ ही बाहरी राज्यों से व्यापारी पहुंचते थे। शुभारंभ राज्यपाल करते थे जबकि समापन पर मुख्यमंत्री आते थे। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते मेला रस्में निभाने तक ही सीमित रह पाया है। एसडीएम चंबा नवीन तनवर का कहना है कि मेले के लिए रस्मी तौर पर व्यवस्था बना दी गई है।

8- सिरमौर- खड़ी खटारा गाड़ी पी गई लाखों का डीजल!

लंबे अरसे से खड़ी खटारा गाड़ियां लाखों रुपये का डीजल पी गई। यह हेरतअंगेज कारनाम हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन मे हुआ है। यहां फर्जी बिल दर्शाकर इन गाड़ियों को चालू हालत में दिखाये जाने की जानकारी है। अब तक लगभग छह लाख रुपये का डीजल खर्चा इन गाड़ियों पर हुआ है, जबकि गाड़ियां लंबे अरसे से खड़ी हैं। नगर परिषद की नई कार्यकारिणी ने इसकी शिकायत शहरी विकास विभाग के निदेशक को भेजी थी। इसके बाद विभाग की संयुक्त निदेशक राखी सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया। संयुक्त निदेशक ने नाहन पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। नगर परिषद के अधिकारियों, पार्षदों और कुछ कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद नाहन के तीन वाहन लंबे समय से खड़े हैं। एक ट्रक तीन महीने से खड़ा है। इन दिनों उसे मरम्मत के लिए पांवटा भेजा गया है। एक जीप करीब एक साल से नगर परिषद के कार्यालय के बाहर खड़ी है। एक ट्रैक्टर भी कूड़ा संयंत्र के पास लंबे समय से खड़ा है। शिकायत के अनुसार इन गाड़ियों में प्रतिदिन डीजल का खर्च दिखाया जा रहा है। हालांकि, अब तक कितने रुपये का डीजल खर्चा दर्शाया गया, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। आशंका जताई जा रही है कि डीजल खर्चा पांच से छह लाख रुपये तक दर्शाया गया है। सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान पार्षदों ने शहर में हुए कुछ और कार्यों की जांच की भी मांग रखी है। संयुक्त निदेशक दो दिन से मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। दस्तावेजों की जांच के साथ ही बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। यहां से स्थानांतरित हुए अधिकारियों को भी जांच अधिकारी ने तलब किया था। शहरी विकास विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत मिली थी। संयुक्त निदेशक राखी सिंह को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इन दिनों वह जांच के लिए नाहन में ही हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

9- गरीबों को मकान- पिछले साल का बजट अब जारी।

एक वर्ष बाद ही सही प्रदेश के गरीबों की छत बनने की संभावना तो बनी। गरीबों के मकान बनाने के लिए पिछले साल का बजट अब जाकर जारी हुआ है। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पहली किस्त के एक करोड़ रुपये रोक दिए थे। प्रदेश सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अब जाकर बचे हुए में से कुछ बजट जारी हुआ है। वित्त वर्ष 2020-21 में 4094 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था। बजट के पहुंचने में देरी होने और कोविड काल में बाधा पैदा होने से यह फंड समय पर जारी नहीं हो पा रहा है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण आवास मंडल के शैलेश कुमार ने इस संबंध में ग्रामीण विकास सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें इस सहायता राशि को जारी करने का एलान किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि यह धनराशि प्रशासनिक लागत को घटाकर जारी की जा रही है। इसमें यह भी दो टूक कहा गया है कि बजट आवंटन के लिए मंत्रालय के तय फार्मूेला का अनुसरण किया जाए। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित बजट को किसी भी स्थिति में सामान्य श्रेणियों के लिए डायवर्ट नहीं किया जाए। पहली किस्त में कुल 23.94 करोड़ रुपये रिलीज होने थे, जिसमें से 11.97 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बाकी बजट को अलग से जारी किया जाना है। यह भी साफ किया गया है कि यदि तय मात्रा में राज्य का हिस्सा जमा नहीं किया गया तो इसे दूसरी किस्त से काट दिया जाएगा। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर मे 32 इकाइयों में एसओपी उल्लंघन पाए जाने पर वसूला 46000 रूपये जुर्माना।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे में कोविड उपयुक्त व्यवहार और विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों के लिए बनाई गई एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन द्वारा जिला सिरमौर में पर्यटन इकाइयों का नियमित निरक्षण किया जा रह है। इसी कड़ी में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी व निरीक्षक (होटल्स) द्वारा जुलाई 2021 में अभी तक जिला के लगभग 45 होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी, होमस्टे आदि का निरक्षण किया गया। सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया जिसपर कार्यवाई करते हुए चालान कर 46,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय द्वारा एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की पर्यटन इकाइयों की निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की सभी पर्यटन इकाइयों से आग्रह किया कि वह एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।

2- निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने जानी सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याएं।

निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति ने जिला सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याओं को जानने के लिए वर्चुअल बैठक की। इसमें जिला सिरमौर के कालाअंब और पांवटा साहिब के चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और उद्योगपति शामिल रहे। इस बैठक में उद्योगपतियों ने जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने, सड़क और बिजली क्षेत्र में ढांचागत सुधार, धारा 118 में

सरलीकरण, कालाअंब में ईएसआई अस्पताल का कार्य शीघ्र शुरू करवाना तथा उन औद्योगिक इकाइयों की समय सीमा 2 साल बढ़ाने की मांग की गई जो कोविड-19 काल में निर्धारित समय में अपने उद्योग स्थापित नहीं कर पाए हैं। इसके अतिरिक्त उद्योगपतियों ने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में मौजूदा उद्योगों को भी वही प्रोत्साहन प्रदान किए जाएं जो नए उद्योगों को दिए जाते हैं। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने उद्योगपतियों द्वारा उठाए गए मुद्दों तथा सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सिरमौर जिले का दौरा करके बारीकी से उद्योगपतियों की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे तथा मांगों को यथावत पूरा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स कालाअंब से दीपक गर्ग, मनोज गर्ग, अनुज गुप्ता तथा पांवटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष सतीश गोयल और उद्योगपति अरुण गोयल आदि शामिल हुए।

3- सिरमौर में कल मनाई जाएगी कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह।

कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के अवसर पर कल यानि सोमवार को नाहन में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला के सभी उपमंडल स्तर और खण्ड स्तर पर भी कारगिल विजय दिवस मनाने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व को सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा और शाहिद स्मारक पर फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि जी जाएगी तथा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई जाएगी।

4- गुलाबगढ़ मे खुला RV फिटनेस जिम, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया उद्घाटन।

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गुलाबगढ़ में आरवी फिटनेस जिम का उद्घाटन पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा किया

गया। इस अवसर पर चौधरी किरनेश जंग ने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर पांवटा साहिब कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिम मालिक मुजाहिर हुसैन, गोल्डी, आदिल, शैंकी, जाकिर हुसैन, सोशल मीडिया मण्डल अध्यक्ष विवेक धीमान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, प्रधान राकेश चौधरी, इरफान, इक़बाल, असरफ, कुंडियों उपप्रधान नरेंद्र सैनी, किशोरी लाल, तारीफ अली कूचा, बूटा सिंह, निसार, रियात, तालिब, खालिक, रमजान, अनवर, जाकिर, मतलूब, सराफत, जुल्फकार, राजा आदि मौजूद रहे।

5- रिटायरमेंट पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन।

हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई पोंटा साहिब खंड ने लायक राम चौहान अधीक्षक और  शीला देवी अधीक्षक की रिटायरमेंट के उपलक्ष में पांवटा साहिब के बाता मंडी में SNV रिसोर्ट में एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त लगभग 40 गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने लायक राम चौहान और शीला देवी को उनकी रिटायरमेंट पर हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी एवंम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पांवटा साहिब खंड इकाई के अध्यक्ष काम राज चौहान, महासचिव चिंतामणि, जिला महासचिव रविंद्र सिंह जगी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश बत्रा, पूर्व जिला महासचिव हरीश शर्मा, अशरफ अली अधीक्षक, संदीप सेमवाल अधीक्षक, नासिर अली अधीक्षक, रामेश्वर वरिष्ठ सहायक, शशि पाल अधीक्षक, मतलूब अली अधीक्षक, तपेंद्र अधीक्षक, उर्मिला वरिष्ठ सहायक, अनिल भट्ट अधीक्षक, रमनदीप सिंह वरिष्ठ सहायक इत्यादि मौजूद रहे। 

6- हरि यमुना सहयोग समीति रौपेगी 50 हजार पौधे।

हरि यमुना सहयोग समीति द्वारा आज पांवटा साहिब सिरमौर में पावन यमुना नदी के तट पर एक विशाल पौधरोपण अभियान की शुरुआत गीता ज्ञान संसथान कुरुक्षेत्र के स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा की गई।जिसके अन्तर्गत पांवटा साहिब में यमुना घाट से हरियाणा में हथनीकुण्ड 20 किलोमीटर यमुना तट पर इस मानसून सीजन के दौरान लगभग पचास हज़ार

पौधा रोपण किया जायेगा। इस पौधारोपण अभियान में हिमाचल के ऊर्जा मन्त्री सुखराम चौधरी और हरियाणा के बन मन्त्री कँवर पाल सिंह ने भी पौधारोपण करके अपनी सरकारों की और से इस अभियान में पूरी सहायता और सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पांवटा साहिब के यमुना तट पर में लगभग पांच सौ पौधरोपण किया गया। जिस 1.5 किलोमीटर क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। उससे पहले हरि यमुना सहयोग समिति के स्वयंसेवकों और स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने प्लास्टिक से मुक्त किया। इस तट से लगभग दो टन प्लास्टिक बैग कचरा निकला गया। इससे पहले गोबिन्द घाट बैरियर से यमुना पथ होते यमुना घाट तक संकीर्तन निकाला गया। उसके बाद मां यमुना की आरती की गई। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

7- ब्रदर्स फाउंडेशन ने तारूवाला मे किया प्लांटेशन।

73वें वन महोत्सव के मौके पर ब्रदर्स फाऊंडेशन ने पांवटा साहिब ट्रक यूनियन तारूवाला के पास पौधारोपण किया। यह प्लांटेशन चेयरमैन इंतजार

अली और प्रधान आदिल अली की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे नदीम अली, यासीम अली, रुस्तम अली, जावेद अली, शकीर् Ali -1, मोहम्मद शाहनवाज, वसीम अली, शकीर् अली -2 सूरज इत्यादि मौजूद रहे। इस दौरान कुल 100 पौधों का रोपण किया गया जिसमे मुख्यत जामुन के पोधे शामिल थे।

8- कल कफोटा मे होगी रोश रैली।

बीते 22 जुलाई को प्रदेश सरकार द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तिलौरधार मे स्वीकृत किये गये विकास खंड कार्यालय का फैसला कफोटा क्षेत्र के लोगों को रास नही आया है। चयनित स्थान को लेकर कफोटा क्षेत्र की एक दर्जन

पंचायतों की नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जनता दशकों से कफोटा मे मांग कर रही थी और कैबिनेट मे ब्लोक तिलौरधार मे खोलने की घोषणा हुई। सरकार के इस निर्णय के विरोध मे कफोटा बाजार मे कल यानि सोमवार को धरना-प्रदर्शन और रोश रेली का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय क्षेत्रिय विकास समीति कफोटा के बैनर तले हुई बैठक मे लिया गया। इस दौरान तीन घंटे बाजार भी बंद कर सरकार का विरोध करने का निर्णय हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान गुज्जर कलोनी के पास जामनीवाला सड़क पर मौजुद थी तो एक मोटर साईकिल जामनीवाला की ओर से आया और स्कोलर होम स्कूल गुज्जर कालोनी की तरफ मुड़ने लगा। जिसे पुलिस टीम ने रूकने का ईशारा किया तो मोटर साईकिल का चालक अपने मोटर साईकिल को पीछे की ओर मोड़ने लगा। जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर काबू किया तो उक्त मोटर साईकिल (HP17E-5290) चालक ने मोटर साईकिल की टंकी पर एक काले रंग की रबड़ की टयूब रखी हुई थी। पुलिस को पूछताछ पर मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम व पता ब्राहम कुमार निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब बताया। पुलिस टीम ने रबड़ टयूब को एक सिरे से खोल कर चैक किया तो रबड़ टयुब में 15 लीटर कच्ची तैयार शुद्धा शराब बरामद हुई। जिस पर ब्राहम कुमार उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-